मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

24 घंटे के भीतर इहसानुल्लाह ने संन्यास का फ़ैसला पलटा

PSL ड्राफ़्ट में इहसानुल्लाह को कोई ख़रीददार नहीं मिला था

Ihsanullah celebrates a dismissal, Multan Sultans vs Quetta Gladiators, PSL, Multan, February 15, 2023

Ihsanullah की दाहिने कोहनी की चोट और उसका ग़लत इलाज भी चर्चा का विषय बना हुआ है  •  PCB

सभी तरह की फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ इहसानुल्लाह ने अपना फ़ैसला पलट दिया है। मुल्तान सुल्तान्स के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर संन्यास लेने का फ़ैसला कर लिया था।
टीवी चैनल जियो सुपर से बात करते हुए इहसानुल्लाह ने कहा, "मैं अपना फ़ैसला वापस लेता हूं। मुझे किसी भी फ़्रैंचाइज़ी ने नहीं लिया और लोगों की टिप्पिणीयों के चलते मैं इस निर्णय तक पहुंच गया। मैंने कड़ी मेहनत करने का फ़ैसला कर लिया है। PSL में अभी चार महीने बाक़ी हैं, जिन लोगों ने मुझे नहीं ख़रीदा वही लोग भविष्य में मुझे ख़रीदेंगे।"
PSL के 10वें सीज़न का ड्राफ़्ट होने के कुछ ही घंटों के भीतर इहसानुल्लाह ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि उस समय उन्होंने यह साफ़ कहा था कि उन्होंने भावनाओं में आकर यह फ़ैसला नहीं लिया है।
उन्होंने कहा था, "लोग सिर्फ़ अपने बारे में सोचते हैं। मैं PSL को बॉयकॉट करता हूं, अब मुझे PSL में खेलता नहीं देख पाएंगे। किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। यहां तक कि अली तरीन (मुल्तान सुल्तान्स के मालिक) ने मेरा समर्थन किया लेकिन उन्होंने मेरी प्रतिभा का समर्थन नहीं किया।"
2023 में अपनी तेज़ गति और विकेट लेने की क्षमता से प्रभावित करने वाले इहसानुल्लाह को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सफ़ेद गेंद सीरीज़ के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी। हालांकि जिस तरह से उनकी चोट का उपचार किया गया (या नहीं किया गया) यह चर्चा का विषय बन गया था। फ़्रैंचाइज़ी के मालिक तरीन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना करते हुए कहा था कि बोर्ड के बजाय सुल्तान्स ने इहसानुल्लाह की रिकवरी के दौरान उनके जीवन यापन का ख़र्चा उठाया था।
तरीन ने ESPNcricinfo को बताया कि इहसानुल्लाह ने उनसे संपर्क किया था और सार्वजनिक तौर पर उनकी आलोचना करने के लिए माफ़ी भी मांगी और इसके साथ ही तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी रिकवरी के दौरान तरीन द्वारा की गई सहायता के लिए आभार भी व्यक्त किया।
तरीन ने कहा, "मुझे इहसानुल्लाह के लिए काफ़ी बुरा लग रहा है। वह एक ग़रीब परिवार से आते हैं। जब उन्होंने पहली बार अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया था तब उन्हें ऐसा लगा था कि वह अब ग़रीबी से बाहर आ जाएंगे लेकिन PCB और मेडिकल स्टाफ़ के उदासीन रवैये के कारण अब उन्हें ऐसा महसूस होने लगा है कि वह अब एक बार फिर आर्थिक तंगी के दौर में चले गए हैं। PCB ने इहसानुल्लाह से पूरी तरह से अपने हाथ धो लिए, वो मैं था जिसने बोर्ड से इहसानुल्लाह को T20 चैंपियंस कप खेलने देने के लिए कहा था। हम में से कोई भी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि वह इस समय किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहे होंगे।"
तरीन ने कहा कि उन्होंने इहसानुल्लाह को इस बात का आश्वासन दिया था कि वह सुल्तान्स (ग्रेड 2 दल) के साथ उन्हें जोड़े रखेंगे ताकि जब तक वह फ़िट हो जाते हैं तब तक वह हर महीने वेतन पा सकें। हालांकि तरीन ने PSL ड्राफ़्ट में इहसानुल्लाह को सुल्तान्स द्वारा पिक ना किए जाने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि इहसानुल्लाह उस स्तर का फ़िटनेस हासिल करने की स्थिति में नहीं थे जिसकी ज़रूरत अप्रैल में होने वाले PSL में होती।
पिछले साल एक स्वतंत्र रिपोर्ट में इहसानुल्लाह के उपचार में देरी और ग़लत उपचार के लिए PCB की गंभीर रूप से आलोचना की गई थी, PCB के मुख्य चिकत्सीय अधिकारी डॉ सोहेल सलीम ने भी उसी दिन इस्तीफ़ा दिया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि इहसानुल्लाह की दाहिने कोहनी का इलाज उचित ढंग से नहीं हुआ और इसके लिए उन्हें आवश्यक रिहैबिलेशन प्रक्रिया भी प्राप्त नहीं हुई। रिपोर्ट में कहा गया था कि इहसानुल्लाह की सर्जरी की योजना भी जल्दबाज़ी में बनाई गई थी और सर्जरी के लिए जिस सर्जन को ज़िम्मेदारी दी गई थी उसके पास ख़ुद पर्याप्त अनुभव और योग्यता नहीं थी।
उस समय PCB ने कहा था कि इहसानुल्लाह की क्रिकेट में वापसी में अभी काफ़ी समय लगेगा। इस महीने की शुरुआत में तरीन ने एक क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा था उन्होंने इंग्लैंड में विश्व के एक प्रसिद्ध डॉक्टर से इहसानुल्लाह की चोट के बारे में बात की थी। तरीन ने कहा था, "डॉक्टर ने कहा था कि PCB द्वारा कराई गई सर्जरी के चलते उन्हें इतने घाव हो गए हैं कि अब उनका बाजू कभी भी पूरी तरह से सीधा नहीं हो पाएगा।"

दान्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNCricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।