मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
परिणाम
पांचवां टेस्ट, सिडनी, January 03 - 05, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पिछलाअगला
185 & 157

ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
4/31 & 6/45
scott-boland
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
42 runs • 32 wkts
jasprit-bumrah
रिपोर्ट

गेंदबाज़ों और पंत के ज़ज्‍बे ने रोमांचक बनाया सिडनी टेस्‍ट

पंत के अर्धशतक लगाने से पहले गेंदबाज़ों ने भारत को दिलाई छोटी लेकिन अहम बढ़त

Rishabh Pant ended his tour with an astonishing 61 off 33 balls, Australia vs India, 5th Test, Sydney, Day 2, January 4, 2025

Rishabh Pant 33 गेंद में 61 रनों की पारी खेली  •  Cricket Australia via Getty Images

भारत 188 और 141 पर 6 (पंत 61, बोलैंड 4-42 और स्‍टार्क 3-39), ऑस्ट्रेलिया 181 (वेबस्‍टर 57, प्रसिद्ध 3-42, सिराज 3 -51) से 145 रनों से आगे
भारतीय गेंदबाज़ों के बाद ऋषभ पंत की ऋषभ पंती ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी के सिडनी टेस्‍ट को रोमांचक बना दिया है। पंत अर्धशतक लगाकर आउट जरूर हुए लेकिन जिस तरह यह पिच बर्ताव कर रही है, उससे मैच के तीसरे दिन कुछ भी हो सकता है। भारतीय टीम ने दिन का खेल ख़त्‍म होने तक छह विकेट पर 141 रन बना लिए हैं, जिसमें उनके पास 145 रनों की बढ़त हो गई है।
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत ख़राब रही। स्‍कॉट बोलैंड ने इस पारी में भी अपना दबदबा बनाए रखा और केएल राहुल को बोल्‍ड कर पहला विकेट निकाला। कुछ देर बाद उन्‍होंने यशस्‍वी जायसवाल को भी पवेलियन की राह दिखाई। इसके कुछ देर बाद उन्‍होंने विराट कोहली को भी विकेट के पीछे कैच कराकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। बो वेबस्‍टर को भी शुभमन गिल के तौर पर अपना पहला टेस्‍ट विकेट मिला।
भारत 78 रनों पर चार विकेट गंवा चुका था और अब समय था ऋषभ पंती का। पंत ने बोलैंड की पहली ही गेंद पर छक्‍का लगाकर अपने इरादे जता दिए। पंत ने जहां चाहा वहां पर गेंदों को भेजा। लय में दिख रहे बोलैंड की लय बिगाड़ने के लिए उन्‍होंने आगे निकलकर उन पर प्रहार किए। मिचेल स्‍टार्क पर लगातार दो छक्‍के लगाकर अपने ही अंदाज़ में उन्‍होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी ओर रवींद्र जाडेजा उनका पूरी तरह से साथ दे रहे थे। हालांकि एक पांचवें स्‍टंप की गेंद पर बल्‍ला चलाने की वजह से कमिंस को अपना विकेट दे बैठे। कुछ देर बाद नीतीश कुमार रेड्डी भी एक चिप शॉट खेलने के प्रयास में मिस टाइम कर गए और मिडऑफ पर कैच थमा बैठे।
इससे पहले, दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा। दिन का पहला शिकार मार्नस लाबुशेन बने जिन्‍हें जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। अभी तक इस सीरीज़ में लय में नहीं दिख रहे मोहम्‍मद सिराज ने भारतीय टीम को एक ही ओवर में दो सफलताएं दिला दी जब पहले उन्‍होंने सैम कॉन्‍स्‍टास को गली में कैच कराया और उसके बाद इसी ओवर में ट्रैविस हेड को विकेट के पीछे कैच आउट कराया।
इस बीच पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्‍णा ने भी जल्‍द ही लय हासिल कर ली और एक बेहतरीन गेंद पर उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ को कैच आउट करा दिया। कुछ देर के बाद उन्‍होंने ऐलेक्‍स कैरी की भी गिल्लियां बिखेर दी। यह एक ऐसा समय था जब चोट की वजह से कप्‍तान बुमराह स्‍कैन कराने स्‍टेडियम से बाहर चले गए थे और उनकी रिपोर्ट का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। दूसरी ओर डेब्‍यू कर रहे बो वेबस्‍टर क्रीज़ पर अपने पांव जमा चुके थे और उनके साथ कप्‍तान पैट कमिंस भी साथ देने के लिए खड़े थे। लेकिन सिराज, प्रसिद्ध और नीतीश कुमार रेड्डी की तिकड़ी ने मोर्चा संभाला।
नीतीश ने अपने दो ओवरों के बीच कमिंस और मिचेल स्‍टार्क को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद प्रसिद्ध ने अर्धशतक लगा चुके वेबस्‍टर को भी पवेलियन भेजा। आखिरी विकेट सिराज ने अपने नाम किया और ऑस्‍ट्रेलिया की पारी मात्र 181 रनों पर सिमट गई।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप