मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

भारतीय चयन समिति के सदस्य बने अजय रात्रा

वह चयन समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे

Indian wicket-keeper Ajay Ratra unsuccessfully attempts to run out New Zealand batsman Tama Canning in his second innings. Super Max International: New Zealand v India at Jade Stadium, Christchurch, 4 December 2002.

रात्रा भारत के लिए 12 वनडे खेल चुके हैं  •  Andrew Cornaga/Photosport

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ अजय रात्रा को भारतीय पुरूष सीनियर टीम की चयन समिति का नया सदस्य बनाया गया है। वह अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे।
इस चयन समिति में आगरकर के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी और एस शरत भी हैं। रात्रा, चयन समिति में नॉर्थ ज़ोन की अगुवाई करेंगे।
रात्रा ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे खेले हैं। हरियाणा की तरफ़ से घरेलू क्रिकेट खेलने ले रात्रा के नाम 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 4029 रन और 240 शिकार हैं। वह 2023 में भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे पर वनडे सीरीज़ के दौरान टीम के कोचिंग स्टाफ़ में भी थे। इससे पहले वह आसाम, उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीमों की भी कोचिंग कर चुके हैं।
रात्रा NCA, बेंगलुरू से भी जुड़े हुए थे और सीनियर व जूनियर महिला क्रिकेट के अलग-अलग कोचिंग कार्यक्रमों का भी हिस्सा थे। IPL 2021 के दौरान वह दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पोंटिंग की कोचिंग दल में भी सहायक कोच के रूप में शामिल थे।
रात्रा को 2002 के एंटीगा टेस्ट में नाबाद 115 रन की पारी के लिए जाना जाता है, जब वह टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ बने थे। वह 2000 के मोहम्मद कैफ़ की अगुवाई वाली भारत के अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे, जिन्होंने ट्रॉफ़ी जीता था।
इससे पहले 2022-23 के दौरान भी रात्रा ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन तब वह चयनकर्ता नहीं बन पाए थे।