हीली: यह सोचना भी मुश्किल है कि बांग्लादेश में T20 विश्व कप का आयोजन होगा
इस बात की पूरी उम्मीद है कि ICC इस सप्ताह विश्व कप के आयोजन स्थल के बारे में कोई महत्वपूर्ण फ़ैसला ले सकता है
एंड्रयू मैकग्लाशन
19-Aug-2024
हीली का मानना है की बांग्लादेश में विश्व कप आयोजन करना एक ग़लत फ़ैसला हो सकता है • Getty Images
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान अलीसा हीली ने कहा है कि बांग्लादेश में आगामी T20 विश्व कप का आयोजन करना "ग़लत फ़ैसला" हो सकता है। बांग्लादेश में हाल ही में सरकार विरोधी आंदोलन हुए थे, जिसमें सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई थी और देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा था।
देश में हुए इन आंदोलनों के कारण ICC को महिला T20 विश्व कप के आयोजन स्थल के बारे में विचार करने के लिए मज़बूर होना पड़ा है। पहले भारत श्रीलंका और UAE को वैकल्पिक आयोजन स्थल के रूप में चुना गया था। हालांकि BCCI ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के आयोजन से ख़ुद को अलग कर लिया है। श्रीलंका को भी मौसम के कारणों से इससे अलग कर दिया गया है और UAE को एक वैकल्पिक आयोजन स्थल के रूप में देखा जाने लगा है। ज़िम्बाब्वे ने भी इस टूर्नामेंट के आयोजन में अपनी रुचि दिखाई है।
हीली ने कहा, "बांग्लादेश फ़िलहाल संघर्ष कर रहा है । लोगों से उनके ज़रूरी संसाधन छीन लिए गए हैं। यह सोचना भी कठिन लग रहा है कि वहां एक वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन सही फ़ैसला होगा । वहां फ़िलहाल उन लोगों की ज़रूरत है , जो संघर्ष कर रहे लोगों की मदद कर सके। "
"इस समय मुझे ऐसा लग रहा है कि एक इंसान के रूप में वहां खेलना या इस टूर्नामेंट का आयोजन करना ग़लत बात होगी। हालांकि में अंतिम फ़ैसला ICC के ऊपर छोड़ रही हूं।"
रविवार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सोफ़ी मोलिन्यू ने कहा कि खिलाड़ियों से इस संदर्भ में लगातार बातचीत जारी है।
"हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत कर रहे हैं और वे ICC के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि वे इस मामले में सही फ़ैसला लेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया अगले सोमवार को विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगा और हीली को विश्वास है कि जिस भी देश को मेज़बानी मिलेगी, वे उसके अनुरूप ख़ुद को ढालने में सक्षम होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां उन्होंने तीन वनडे और तीन T20 मैच खेले थे।
हीली ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि विश्व कप जहां भी आयोजित हो, हम एक संतुलित टीम का चयन करने में सक्षम हैं। हमने बांग्लादेश का भी दौरा किया था और वहां के परिस्थितियों को समझने का प्रयास किया था। हालांकि टूर्नामेंट का आयोजन जहां भी हो हम वहां के परिस्थितियों के प्रति अनुकूलित होने में सक्षम हैं।"