मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

अनिल कुंबले : विराट कोहली वनडे में 60 शतक नहीं लगा पाएंगे

कुंबले ने कहा कि यह इस पर निर्भर करेगा कि कोहली भविष्य में कितने वनडे मैच खेलते हैं

Virat Kohli equaled Sachin Tendulkar with 49 ODI tons on his 35th birthday, India vs South Africa, Men's ODI World Cup, November 5, 2023

इस विश्व कप में कोहली अब तक दो शतक लगा चुके हैं  •  ICC via Getty

रविवार को विराट कोहली ने कोलकाता में खेले गए मुक़ाबले में शतकीय पारी खेलकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वनडे अंतर्राष्ट्रीय में अब कोहली के नाम सचिन तेंदुलकर जितने शतक हो गए हैं। कोहली जिस रफ़्तार के साथ शतक लगा रहे हैं उससे यह चर्चा तेज़ हो गई है कि कोहली ना सिर्फ़ निकट भविष्य में सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे बल्कि वह शतक लगाने के मामले में सचिन को काफ़ी पीछे छोड़ देंगे।
हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले इन संभावनाओं से अलग राय रखते हैं। कुंबले के अनुसार कम से कम वनडे में कोहली निकट भविष्य में उतने अधिक शतक नहीं जड़ पाएंगे। इसके पीछे कुंबले ने बड़ी वजह भारतीय टीम के आगामी कैलेंडर को बताया है।
कुंबले से ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के पोस्ट मैच शो 'हां या ना' में यह पूछा गया था कि क्या कोहली वनडे में 60 शतकों का आंकड़ा छू पाएंगे?
कुंबले ने इस सवाल का ना में जवाब देते हुए कहा, "विराट अगर आगे वर्ल्ड कप में तीन मैचों में शतक बनाएंगे तब भी भारत वर्ल्ड कप के बाद कितने वनडे मैच खेलेगा? उसमें विराट कितने मैच खेलेंगे? मुझे नहीं लगता कि वह 60 शतक लगा सकते हैं। हां, लेकिन वह इस उपलब्धि को आसानी से हासिल कर लेंगे बशर्ते वह निकट भविष्य में पर्याप्त वनडे मैच खेलें।"
कुंबले के इस अनुमान को सिरे से ख़ारिज करना मुमकिन इसलिए भी नहीं है क्योंकि भारत को आने वाले समय में अधिकतर टी20 और टेस्ट मैच ही खेलने हैं। विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला भी होनी है, उसमें भी कोहली सहित विश्व कप टीम के सदस्यों को आराम दिए जाने की संभावना है।
भारत को दिसंबर जनवरी में साउथ अफ़्रीका का दौरा करना है, जहां उसे तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद जनवरी में ही अफ़ग़ानिस्तान की टीम तीन टी20 मैच खेलने के लिए भारत आएगी और इस सीरीज़ और आईपीएल के शुरू होने के बीच भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। आईपीएल के तुरंत बाद ही वेस्टइंडीज़ और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी20 विश्व कप का आयोजन भी होना है।
कोहली के वनडे करियर में कुल शतक विश्व कप के बाद भारतीय टीम के रोड मैप पर भी निर्भर कर सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रांज़िशन फ़ेज़ से गुज़र रही भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी आगे कैसा रोल निभाते हैं।
हालांकि अगस्त महीने में मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान ख़ुद रोहित ने कहा था कि वह और कोहली अगले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं और यही वजह है कि वह एकदिवसीय विश्व कप से पहले अधिकतर वनडे मैच खेल रहे थे। रोहित ने कहा था कि उनके और कोहली के अलावा रवींद्र जाडेजा भी इसी कारण अधिकतर वनडे मैच खेल रहे हैं।
इस विश्व कप में कोहली अब तक दो शतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चेज़ के दौरान कोहली ने शतक लगाया था। हालांकि वह टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी शतक लगाने से चूक गए थे। ऑस्ट्रेलिया के अलावा धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड और वानखेड़े में श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी उनके पास शतक लगाने का अवसर था। 12 नवंबर को भारत को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबला खेलना है और अगर भारत सेमीफ़ाइनल में जीत हासिल करता है तब फ़ाइनल को जोड़कर इस टूर्नामेंट में भारत तीन मैच और खेलेगा।