सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे रोहित शर्मा, बुमराह ने कहा- लिया आराम
रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह के हाथ में कप्तानी, लेकिन क्या यह उनके टेस्ट करियर की समाप्ति है?
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Jan-2025
क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर समाप्त हो गया? • AFP via Getty Images
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने पर्थ में पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी और सीरीज़ के निर्णयाक मुक़ाबले में वह भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
बुमराह ने टॉस के समय कहा, "हमारे कप्तान ने आराम करने का निर्णय लिया है। हमारे कप्तान ने यहां पर आराम करने का फ़ैसला करके नेतृत्वकर्ता का एक अच्छा उदाहरण सेट किया है। यह दिखाता है कि टीम में कितनी एकता है।"
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में मिली भारत को हार के बाद से ही टीम में रोहित की जगह को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे थे। मेलबर्न में रोहित ने 3 और 9 रनों की पारी खेली और इस बीच ऐसी ख़बरें सामने आईं कि रोहित टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने का सोच रहे हैं। पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि आख़िर रोहित अंतिम टेस्ट खेलेंगे या नहीं। उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि मैच की सुबह पिच देखने के बाद ही प्लेइंग इलेवन पर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार को टीम के अन्य साथियों की तुलना में रोहित ने नेट्स पर उतना अभ्यास नहीं किया।
रोहित ने उस टेस्ट से आराम लिया हैं जिसे जीतना भारत के लिए हर हाल में ज़रूरी है क्योंकि सिर्फ़ जीत ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी को ड्रॉ करा सकती है। पिछले 10 वर्षों से यह ट्रॉफ़ी भारत के ही पास रही है। अपने बच्चे के जन्म के बाद रोहित पर्थ में भारतीय टीम से जुड़े थे लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने केएल राहुल के लिए ओपनिंग स्लॉट छोड़ दिया था।
लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में मध्य क्रम में 3,6 और 10 का स्कोर बनाने के बाद मेलबर्न में उन्होंने दोबारा पारी की शुरुआत करने का फ़ैसला किया लेकिन दोनों ही बार उनके हाथ असफलता ही लगी। इस सीरीज़ में पांच पारियों में रोहित 6.2 की औसत से ही रन बना पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पिछली 10 टेस्ट पारियों में उन्होंने महज़ 13.30 की औसत से रन बनाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में रोहित का पिछले साल की अच्छी शुरुआत हुई थी जहां उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 4-1 से जीत हासिल की थी और उस सीरीज़ में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था। फिर इसके बाद उनकी अगुवाई में भारत ने जून में T20 वर्ल्ड कप भी जीता और इसके बाद उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया। लेकिन सितंबर में अचानक उनके फ़ॉर्म में गिरावट आने लगी।
अगर रोहित का टेस्ट करियर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के साथ समाप्त होता है तब उनके खाते में 67 टेस्ट में 12 शतक, 18 अर्धशतक और 40.57 की औसत से 4301 रन होंगे। उनके टेस्ट करियर की शुरुआत बेहद अच्छी हुई थी जब उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कोलकाता और मुंबई में अपनी पहली दो टेस्ट पारियों में शतक जड़ा था। लेकिन वह मध्य क्रम में निरंतरता पाने में नाकाम रहे थे।
2019 में भारत को एक नए टेस्ट ओपनर की ज़रूरत थी और तब रोहित को ऊपर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया और उन्होंने टेस्ट में इसी क्रम पर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। बतौर सलामी बल्लेबाज़ रोहित ने 42.80 की औसत और नौ शतक के साथ 2697 रन बनाए हैं। विराट कोहली द्वारा 2022 की शुरुआत में कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया।