BGT : बेहतरीन फ़ॉर्म से गुज़र रहे कैरी भारत को कर सकते हैं परेशान
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इतना तरोताज़ा महसूस नहीं किया था
ऐलेक्स मैल्कम
18-Nov-2024
कैरी पिछले कुछ समय से काफ़ी बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं • Getty Images
ऐसा हो सकता है कि पिछली गर्मियों के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जॉश इंग्लिस की मौजूदगी के कारण नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी थोड़े चिंतित हुए हों।
लेकिन मौजूदा समय में कैरी शायद ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेफ़िक्र खिलाड़ियों में से एक हैं। वह भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में अपनी टीम के सबसे अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे खिलाड़ी के रूप में प्रवेश कर रहे हैं। बल्लेबाज़ी और कीपिंग में संभावित रूप से वह एक मैच विजेता के रूप में उभर रहे हैं।
33 वर्षीय कैरी का मानना है कि कि उन्होंने पहले कभी इतना तरोताज़ा महसूस नहीं किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी भी खिलाड़ी ने सर्दियों के दौरान क्रिकेट से इतना लंबा ब्रेक नहीं लिया था।
मार्च में क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के आख़िरी टेस्ट में कैरी ने 98 रनों की पारी खेली थी। यह पारी उनके लिए करियर बचाने वाली पारियों में से एक थी। इसके बाद कैरी ने छह महीने तक कोई मैच नहीं खेला है। वह मेजर लीग क्रिकेट में ज़रूर गए लेकिन वहां भी उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला। यह दौरा उन प्री-सीज़न तैयारियों का हिस्सा था, जो इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलती हैं।
और इसके फ़ायदे साफ़ नज़र आ रहे हैं। सितंबर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वापसी करते हुए उन्होंने पहले दो वनडे में 74 और 77 नाबाद रन बनाए। उसके बाद उन्होंने शील्ड के पहले दो मैचों में 90, 111 और 123 नाबाद बनाए, और तीसरे मैच में कप्तान के रूप में एक लो-स्कोरिंग जीत में 44 और 42 रन बनाए। उन्होंने अपनी तैयारी को साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए आख़िरी वनडे कप मैच में 63 गेंदों में 75 रन बनाकर पूरा किया।
मैदान से दूर रहते हुए कैरी ने अपनी बल्लेबाज़ी पर काफ़ी काम किया है। वह अपने प्रदर्शन का श्रेय अपनी तरोताज़गी और बल्लेबाज़ी में किए गए छोटे बदलाव को देते हैं, जिसे उन्होंने ख़ुद के दम पर किया।
कैरी ने पर्थ में पहले टेस्ट से पहले सोमवार को पत्रकारों से कहा, "जब आप लगातार खेलते हैं, तो आपको कई चीज़ों पर काम करने का ज़्यादा समय नहीं मिलता।"
"काफ़ी समय तक कोई मैच न होने के कारण मैंने अपने हाथों के साथ थोड़ा प्रयोग किया और कुछ ऐसा पाया जो अच्छा लगा। यह बदलाव बहुत छोटा है, लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि मैं सही स्थिति में हूं। मुझे लगता है कि थोड़ा समय मिलना और थोड़ा प्रयोग करने का मौक़ा मिलना मददगार साबित हुआ।"
यह छोटा बदलाव केवल उनके स्टांस में बैट को थोड़ा ऊंचा उठाने का है। कैरी ने देखा था कि उनकी बल्लेबाज़ी सेटअप में उनका हाथ और बल्ला थोड़ा नीचे था। साथ ही शॉट खेलने से पहले उनका बल्ला गली की तरफ़ खुल रहा था। इसके कारण वह कभी-कभी जल्दबाज़ी में शॉट खेल देते थे।
दिसंबर 2022 में उनका एकमात्र टेस्ट शतक और क्राइस्टचर्च में 98 रनों की पारी के बीच 14 महीनों के दौरान उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी। इस दौरान उन्होंने 17 टेस्ट में सिर्फ़ 23.76 की औसत से रन बनाए और 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच के बाद वनडे टीम में उन्हें मौक़ा नहीं दिया गया।
कैरी ने कहा, "मैं बल्लेबाज़ी में एक अच्छे प्रक्रिया को बनाए रखना चाहता हूं। कभी-कभी पहले से ही सोचा हुआ शॉट (प्रीडिटरमाइंड शॉट) लगाने के कारण आउट होना, और एक साथ बहुत सारी चीज़ें करने की कोशिश करने के कारण समस्या हो सकती है। अब मैं स्पष्ट के साथ बल्लेबाज़ी करने और सही निर्णय लेने का प्रयास कर रहा हूं। मेरा मानना है कि यह छोटे-छोटे तकनीकी बदलाव और मज़बूत मानसिकता के कारण हुई है।"
कैरी के लंबे समय से साथी ट्रैविस हेड का मानना है कि उन्होंने कैरी को कभी इतनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते नहीं देखा है।
हेड ने कहा, "यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन फ़ॉर्म है। इसलिए उनके लिए यह ज़रूरी है कि वह ज़्यादा कुछ न सोचे। मुझे पता है कि वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। वह शानदार मानसिक स्थिति में हैं। अब उनके लिए सब कुछ सही हो रहा है। एक बार जब आप उस लय को पकड़ लेते हैं, तो आप उसे बनाए रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन यह कभी निश्चित नहीं होता। मुझे लगता है कि वह इस टीम में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।"
इंग्लिस ने भी दो शील्ड शतक और व्हाइट-बॉल के एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उनका टेस्ट टीम में चयन कैरी के लिए चिंता का विषय नहीं है।
इंग्लिस को टीम में कैरी की जगह नहीं बल्कि शीर्ष छह के लिए बैकअप बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है। दोनों ने वनडे क्रिकेट में एक ही XI में खेला है।
कैरी ने कहा, "मैं समझता हूं कि यह एक अनोखी स्थिति है। टीम में एक ही विकेटकीपर होता है, और देश भर में बहुत सारे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, जो उस स्थान को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, और मैं भी उनमें से एक था। आप अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। आप जो नियंत्रित कर सकते हैं उसे नियंत्रित करें। यही सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।