दिनेश चांदीमल ने बीच में छोड़ा चट्टोग्राम टेस्ट
श्रीलंकाई बल्लेबाज़ टेस्ट के चौथे दिन कोलंबो के लिए रवाना हो गए
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Apr-2024
चांदीमल ने पहली पारी में अर्धशतक भी लगाया था • AFP/Getty Images
दिनेश चांदीमल को चट्टोग्राम टेस्ट बीच में ही छोड़ना पड़ा है। पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के चलते चांदीमल टेस्ट मैच के चौथे दिन कोलंबो के लिए रवाना हो गए।
मैच के तीसरे दिन चांदीमल आउट हो गए थे। ऐसे में श्रीलंकाई टीम उनकी जगह पर किसी सब्स्टीट्यूट फ़ील्डर के साथ मैदान में उतरेगी।
SLC ने अपने बयान में कहा, "वह तत्काल प्रभाव से घर लौटेंगे। इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका क्रिकेट, टीम के तमाम खिलाड़ी और स्पोर्टिंग स्टाफ़ सभी चांदीमल के साथ खड़े हैं। हम लोगों से उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं।"
तीसरे दिन के खेल में छह विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद श्रीलंका मैच में आगे थी। श्रीलंका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहली पारी में ही 353 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में चांदीमल नौ के निजी स्कोर पर कॉट बिहाइंड हो गए थे। हालांकि पहली पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक आया था।
दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका इस समय 1-0 से आगे है। बांग्लादेश को इस टेस्ट में 511 रनों का लक्ष्य मिला है।