चोटिल स्टोक्स श्रीलंका सीरीज़ से बाहर, पोप करेंगे कप्तानी
ऑली पोप को श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए बनाया गया है इंग्लैंड का कप्तान
विदूषण अहंतराजा
14-Aug-2024
द हंड्रेड के मैच में लगी थी स्टोक्स को चोट • Gareth Copley/Getty Images
बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स आगामी श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे।
स्टोक्स को यह चोट द हंड्रेड में नॉदर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिनजनल्स के ख़िलाफ़ रविवार को लगी थी। सुपरचार्जर्स जब रनों का पीछा कर रही थी, उस समय स्टोक्स रन लेते वक़्त तकलीफ़ में दिखे थे और पिच पर गिर पड़े थे। इसके बाद बैसाखी के दम पर वह पवेलियन लौटे थे।
मंगलवार को हुए स्कैन में पता चला कि उनको बड़ी चोट लगी है और वह 21 अगस्त से श्रीलंका के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में नहीं खेल सकेंगे। इसके बाद तय हुआ कि टेस्ट टीम के उप कप्तान ऑली पोप टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। स्टोक्स मंगलवार को हुए लंदन स्पिरिट के ख़िलाफ़ आख़िरी मैच में भी नहीं खेले।
ECB ने एक बयान में कहा कि स्टोक्स आगामी पाकिस्तान दौरे पर लौट सकते हैं, जो 7 अक्तूबर से मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से शुरू होगा। वहीं अंगुली की चोट के चलते श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ से बाहर हुए जै़क क्रॉली भी पाकिस्तान दौरे पर वापसी कर सकते हैं।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए स्टोक्स की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को चुने जाने की घोषणा अभी नहीं हुई है। उनके स्थान पर विशुद्ध बल्लेबाज़ के तौर पर नंबर छह पर जॉर्डन कॉक्स टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं। वे टीम का संतुलन बनाने के लिए जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स को नंबर छह और सात पर उतार सकते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर मैथ्यू पॉट्स या ओली स्टोन को खिलाने का मौक़ा बन सकता है।
स्टोक्स के इंग्लैंड की टीम के साथ मैनचेस्टर में इस सप्ताहांत जुड़ने की संभावना है और पता चला है कि वह सीरीज़ में हर दिन टीम के साथ जुड़ने का प्रयास करेंगे।
इंग्लैंड उम्मीद करेगा कि पोप इस कप्तानी के रोल में अच्छी तरह से फ़िट बैठ पाएंगे। वह नंबर तीन पर खेलते हुए काफ़ी सफल रहे हैं, जहां उन्होंने 44.63 की औसत से रन बनाते हुए पांच शतक लगाए हैं।
पोप को कप्तानी का अनुभव कम है, उन्होंने अब तक केवल एक प्रथम श्रेणी मैच में सरी के लिए खेलते हुए कप्तानी की है। हालांकि T20 विश्व कप में क्रिस जॉर्डन के इंग्लैंड टीम के साथ रहने की वजह से उन्होंने विटेलिटी ब्लास्ट में जॉर्डन की जगह कप्तानी की थी।
2022 में UAE में पाकिस्तान के दौरे पर और उसी साल न्यूज़ीलैंड के दौरे पर पोप ने एक अभ्यास मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी, जहां स्टोक्स ने दोनों मैचों में आराम करने का फ़ैसला किया था।
विदूषण अहंतराजा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।