मक्कलम की अगुवाई में एक नए युग की शुरुआत में इंग्लैंड की सीमित ओवर क्रिकेट टीम
इंग्लैंड के कोच ने कहा कि उनकी टीम सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में भी 'मनोरंजक और देखने योग्य' क्रिकेट खेलने की कोशिश करेगी
ESPNcricinfo स्टाफ़
20-Jan-2025
2015 विश्व कप के दौरान बटलर और मक्कलम • Getty Images
बुधवार को भारत के ख़िलाफ़ कोलकाता में होने वाले पहले T20I से इंग्लैंड के सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में भी ब्रेंडन मक्कलम युग का आरंभ होगा और मक्कलम का कहना है कि वह T20I और वनडे क्रिकेट में भी टेस्ट क्रिकेट के 'बैज़बॉल आक्रामकता और मनोरंजन' को लेकर आएंगे। उनका यह भी मानना है कि इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान जॉस बटलर का 'सर्वश्रेष्ठ' आना अभी भी बाक़ी है।
कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए मक्कलम ने कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और उनका लक्ष्य खिलाड़ियों को स्वतंत्र रखना है, ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।
संबंधित
उन्होंने कहा, "यह स्वाभाविक है कि हम हर मैच जीतना चाहते हैं और यही अंतिम लक्ष्य होता है। लेकिन ड्रेसिंग रूम में हमारी भाषा अलग है। हमारी कोशिश हर खिलाड़ी से उसकी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ हासिल करना है। हम ऐसा 'ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट' खेलना चाहते हैं, जो देखने योग्य हो। और जिस तरह की हमारे पास प्रतिभाएं हैं, उससे यह मुश्किल भी नहीं लगता।"
"हमारा बल्लेबाज़ी क्रम दुनिया के सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम में से एक है। इसके अलावा हमारे पास कुछ बेहतरीन स्पिनर, तेज़ गेंदबाज़ और फ़ील्डर्स हैं। हमारे पास मनोरंजन करने और सफलता हासिल के लिए कुछ बेहतरीन विकल्प हैं।"
बटलर ने हाल ही में चोट से वापसी की है•Getty Images
इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान जॉस बटलर फ़िलहाल चोट और ख़राब फ़ॉर्म से गुज़र रहे हैं, लेकिन मक्कलम का मानना है कि बटलर का सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाक़ी है।
उन्होंने कहा, "अगले आने वाले महीनों में बटलर से मेरी लगातार बात होती रहेगी। हम लंबे समय से दोस्त हैं और उसका इस कार्यकाल में बहुत फ़ायदा होगा। वह फ़िलहाल बहुत ख़ुश हैं और टीम के लिए कुछ बेहतर करने को उत्साहित हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि अगला एक-दो साल उनके लिए बहुत बेहतरीन साबित होगा और वह अपने करियर का एक सुखद अंत करेंगे।"
मक्कलम ने यह भी पुष्टि की कि इस सीरीज़ में बटलर नहीं बल्कि फ़िल सॉल्ट कीपिंग करेंगे। उन्होने कहा, "इससे बटलर को गेंदबाज़ के साथ बात करने और क़रीब रहने का अधिक मौक़ा मिलेगा। हमारी टीम में कीपिंग के विकल्प और भी हैं, जो कि एक सुखद चीज़ है।"
मक्कलम ने माना कि भारतीय परिस्थितियों में यह एक कठिन दौरा होने जा रहा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि एक मज़बूत भारतीय टीम के सामने उनकी टीम 'देखने योग्य' क्रिकेट खेलेगी।