मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

रिकी पोंटिंग : विराट कोहली इस विश्व कप में विपक्षी टीमों के लिए अब और ख़तरनाक हो जाएंगे

पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाज़ी की भी खुलकर तारीफ़ की है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऐसा महसूस करते हैं कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं और उन्हें यह तमगा हासिल करने के लिए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने की भी ज़रूरत नहीं थी।
अपने 35वें जन्मदिन पर कोहली ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 101 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शतक ने आधुनिक युग में कोहली के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक बल्लेबाज़ होने के दावे को मज़बूती प्रदान की।
पोंटिंग ने आईसीसी की वेबसाइट से कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं, मैं यह बात काफ़ी समय से कहता आ रहा हूं। उन्हें इसके लिए सचिन के रिकॉर्ड को बराबर करने या तोड़ने की भी ज़रूरत नहीं है। अगर आप उनकी ओवरऑल बल्लेबाज़ी को देखेंगे तो वह वाकई शानदार है।"
इस विश्व कप में कोहली अब तक दो शतक के साथ साथ 108 से भी अधिक की औसत से 543 रन बनाए हैं। पोंटिंग ने कोहली की इस को लेकर भी सरहाना की उन्होंने सचिन की तुलना में 175 पारियां कम खेलते हुए शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके साथ ही पोंटिंग ने कहा कि कोहली विश्व कप में बचे मैचों में और भी ख़तरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके ऊपर से रिकॉर्ड की बराबरी का बोझ उतर चुका है।
पोंटिंग ने कोहली के अलावा भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की भी खुलकर तारीफ़ की और यह भी कहा कि भारत का गेंदबाज़ी आक्रमण इस विश्व कप का सबसे मज़बूत गेंदबाज़ी लाइन अप भी है। इस विश्व कप में भारत के पास तीन गेंदबाज़ ऐसे हैं जो कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हैं। मोहम्मद शमी ने 16, जसप्रीत बुमराह ने 15 और रवींद्र जाडेजा ने 14 विकेट झटके हैं।
पोंटिंग ने कहा, "इस विश्व कप में जितना कुछ भी हमने देखा है उसमें भारतीय गेंदबाज़ी हर तरह से सर्वश्रेष्ठ रही है। बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज से निपटने के लिए विपक्षी टीमों को काफ़ी विश्लेषण करना होगा, क्योंकि अगर विपक्षी टीमें इन तीनों से शुरुआत में पार नहीं पाती हैं तब आक्रमण पर उनके स्पिनर आएंगे और आपको झटका देकर चले जाएंगे।"