मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

सिर की स्थिति ठीक रखने के लिए शाकिब ने गले में पहना धागा

पिछले साल आंख की समस्या सामने आने के बाद से बांग्लादेशी ऑलराउंडर को सिर की स्थिति को लेकर समस्या हो रही है

Shakib Al Hasan batted while biting a strap, India vs Bangladesh, 1st Test, 4th day, Chennai, September 22, 2024

शाकिब अल हसन को गले में बांधा धागा मुंह में दबाए देखा गया  •  AFP/Getty Images

चेन्नई टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते समय शाकिब अल हसन को अपने गले में लिपटे काले पट्टे को मुंह में दबाते देखा गया था। क्यों? खै़र, यह सब बल्लेबाज़ी करते समय सिर की सही स्थिति रखने की उनकी कोशिश का हिस्सा है।
उनके गुरु मोहम्मद सलाहुद्दीन और BCB के मुख्य चिकित्सक डॉ देबाशीष चौधरी के अनुसार, शाकिब ने गेंद खेलते समय अपने सिर को गिरने से बचाने के लिए यह तंत्र ख़ुद ही तैयार किया था। उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते समय अपने सिर की स्थिति को सही करने के लिए गर्दन पर ब्रेस पहना था।
सिर की स्थिति की समस्याएं पिछले साल सामने आई एक आंख की समस्या के कारण पैदा हुई। चेन्नई, लंदन, ढाका और सिंगापुर के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने निष्कर्ष निकाला कि शाकिब को सेंट्रल सीरस कोरियोरेटिनोपैथी (CSC) है, एक ऐसी स्थिति जिसमें रेटिना के नीचे तरल पदार्थ जमा हो जाता है, जो दृष्टि को बाधित कर सकता है। इसके बाद, उन्हें अपने सिर को इस तरह से रखने पर काम करने की ज़रूरत थी जिससे कि गेंद को सबसे अच्छी तरह से देखा जा सके, लेकिन उन्हें यह भी सुनिश्चित करना था कि उनका सिर इतना नीचे नहीं गिरे कि उनकी तकनीक में समस्या पैदा हो जाए। तब से उन्होंने इस पर कई घंटे काम किया है।
डॉ चौधरी ने ESPNcricinfo को बताया, "वह यह पट्टा लेकर आए हैं। यह पूरी तरह से उनका विचार है। यह विचार हमसे नहीं आया है। वह बल्लेबाज़ी करते समय अपने सिर की स्थिति को बनाए रखने के तरीके पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "वह पहले गर्दन के ब्रेस के साथ इसे प्रबंधित करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए यह स्ट्रैप भी परीक्षण चरण में है। उन्होंने नेट्स पर इसे आज़माया है। उन्होंने इसके साथ काफ़ी शैडो [शैडो बैटिंग प्रैक्टिस] भी की है।"
इस साल मई में एक इंटरव्यू शूट के दौरान शाकिब को लगातार अपने स्टांस में शैडो प्रैक्टिस करते देखा गया था। यह पता लगाने का एक प्रयास था कि मौजूदा आंख की स्थिति के साथ सिर की कौन सी स्थिति उनके लिए सबसे अच्छा काम करती है। ESPNcricinfo को पता चला है कि शाकिब ने पिछले सप्ताह चेन्नई में अपने नेत्र विशेषज्ञ को दिखाया था, जिसने उन्हें बताया कि उनकी आंख में सुधार हो रहा है।
डॉ. सलाहुद्दीन ने कहा, "हम सभी की एक प्रमुख आंख होती है, इसलिए जब वह उसे गेंद को देखने में परेशानी दे रही है, तो यह समस्याग्रस्त हो सकती है।"
जब सलाहुद्दीन ने शाकिब को रबर स्ट्रैप को काटते हुए देखा, तो उन्‍हें खुशी हुई कि वह अपने सिर की स्थिति को सही करने के लिए एक नया तरीक़ा आज़मा रहे हैं।
"मुझे लगता है कि यह उनके लिए अच्छा है। मैंने उन्‍हें ऐसा करने के लिए नहीं कहा था। उन्‍हें यह विचार आया, वह मुझे कल रात फ़ोन पर बता रहे थे। वह इसे अपनी गर्दन की चारों ओर बांधते हैं और इसे काटने से उसे अपनी गर्दन और सिर को स्थिर रखने में मदद मिलती है। जब सिर और गर्दन हिलती है तो आंखें भी हिलती हैं, जो एक बल्लेबाज़ के लिए आदर्श नहीं है।"
डॉ. चौधरी ने कहा कि शाकिब ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो बता सकते हैं कि यह नवीनतम प्रयोग उनके लिए काम कर रहा है या नहीं। "यह उनकी निजी बात है। वह समझेंगे कि यह उनके लिए काम कर रहा है या नहीं। मुझे लगता है कि जब तक यह स्वास्थ्य के लिए ख़तरा पैदा नहीं करता, तब तक यह ठीक है।"
शाकिब की आंख की स्थिति के कारण उन्हें इस साल के BPL के दौरान कुछ मैचों के साथ-साथ श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ बांग्लादेश के सफ़ेद गेंद वाले मैचों से भी चूकना पड़ा। उन्होंने इस साल चट्टोग्राम में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ दूसरे टेस्ट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, जिसके बाद उन्होंने ज़‍िम्बाब्वे और अमेरिका के ख़‍िलाफ़ टी20आई और 2024 टी20 विश्व कप में खेला। वह इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के ख़‍िलाफ़ बांग्लादेश की 2-0 से टेस्ट सीरीज़ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने समरसेट के विरुद्ध सरी के लिए एक काउंटी चैंपियनशिप मैच में भी खेला।
हालांकि, चेन्नई टेस्ट के दौरान शाकिब बल्ले से कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्होंने 21 ओवरों में प्रति ओवर छह से अधिक रन दिए। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा कि उन्हें लगा कि उन्हें पहली पारी में शाकिब का उपयोग करने की ज़रूरत नहीं है, क्‍योंकि तीन तेज़ गेंदबाज़ अच्‍छा कर रहे थे, लेकिन जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने अनुभवी ऑलराउंडर का समर्थन किया।
शान्तो ने कहा, "मैं यह देखता हूं कि एक खिलाड़ी अपने खेल में कितनी मेहनत कर रहा है। क्या वह वापसी करने के लिए पर्याप्त संघर्ष कर रहा है। उनकी टीम के प्रति क्या मंशा है। वह टीम को कितना कुछ देने को तैयार हैं।"
"कुछ लोग सोच सकते हैं कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सवाल शाकिब भाई के बारे में है। मैं हर किसी को एक ही नज़र से देखने की कोशिश करता हूं, चाहे वह नाहिद राणा हों या मुशफ़‍िक़ुर भाई। वह रन बना रहा है या नहीं, इससे ज्‍़यादा मैं यह देखता हूं कि उसकी तैयारी कैसी है। टीम के बारे में उनकी क्या सोच है। इस टेस्ट टीम के प्रत्येक सदस्य ने जिस तरह से तैयारी की है और टीम के लिए योगदान देने को तैयार है, उससे मैं ख़ुश हूं।"
सोमवार को, बांग्लादेश के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने कहा कि शाकिब की उंगली की परेशानी चेन्नई में "गेंदबाज़ी शुरू करने के बाद" ही सामने आई, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें यह देखने के लिए इंतज़ार करना होगा कि वह कानपुर के लिए फ़‍िट हैं या नहीं।
सरकार ने कहा, "हमारे पास अभी भी अपने अगले मैच से पहले शाकिब के बारे में सोचने का समय है। हम उस पर नज़र रखेंगे। चेन्नई टेस्ट से पहले वह 100 प्रतिशत फ़‍िट था। हमने शाकिब की उंगली के बारे में बहुत चर्चा सुनी है [और उन्होंने चेन्नई में इतनी गेंदबाज़ी क्यों नहीं की]। आप इसे सीधे तौर पर चोट नहीं कह सकते। उन्हें मैच से पहले समस्या महसूस नहीं हुई थी। उन्होंने शुरुआत के बाद इसे महसूस किया गेंदबाज़ी करने के लिए बाद में उन्हें भी उसी स्थान पर गेंद लगी जिससे कुछ दर्द हुआ।
"हमारे पास इसके बारे में सोचने का समय है। शाकिब (कानपुर में) बल्लेबाज़ के रूप में भी खेल सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि इससे उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों पर असर पड़ रहा है, तो यह एक अलग परिदृश्य होगा।"

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं।