चक्रवर्ती : ऐसा लग रहा है कि मेरा पुनर्जन्म हुआ है
तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए वरूण थोड़ा भावुक भी हो गए थे
ESPNcricinfo स्टाफ़
06-Oct-2024
तीन साल बाद सफल रही वरुण चक्रवर्ती की वापसी • BCCI
तीन साल बाद नीली जर्सी में दिखने वाले तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी ज़बरदस्त दिखी। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रविवार को ग्वालियर के नए नवेले स्टेडियम में हुए मैच में चक्रवर्ती ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए, यह उनके T20I करियर में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े थे। चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा कि जो बीत गया मैं उसके बारे में नहीं सोचना चाहता हूं और बस वर्तमान में जीना चाहता हूं। वरूण का मानना है कि IPL और TNPL में पिछले कुछ समय में खेले गए मैचों से उनको जो आत्मविश्वास मिला उसकी वजह से ही वह टीम में वापसी कर पाए हैं।
UAE में 2021 में हुए टी20 विश्व कप में पांच नवंबर 2021 को उन्होंने स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय T20I मैच खेला था। उस टूर्नामेंट में चक्रवर्ती का प्रदर्शन साधारण रहा था जहां पर आलोचना भी हुई थी क्योंकि उस टूर्नामेंट में युज़वेंद्र चहल को दरकिनार कर दिया गया था।
चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुए मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, "तीन साल बाद टीम में वापसी करना मेरे लिए काफ़ी भावुक क्षण था। एक बार फिर से नीली जर्सी पहनकर काफ़ी अच्छा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि मेरा पुनर्जन्म हुआ है। मैं भविष्य के बारे में ज़्यादा न सोच कर, वर्तमान के साथ बने रहना चाहता हूं। इसलिए मैं अधिक सोचने या ज़्यादा कुछ व्यक्त करने से बचना चाहता हूं।"
चक्रवर्ती की यह वापसी उनके हालिया प्रदर्शन की वजह से हो पाई है, जहां पर उन्होंने IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स की ख़िताबी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए टीम के लिए सबसे अधिक 21 विकेट लिए थे। वहीं तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा, जहां उन्होंने 10 मैच में 19.83 की औसत से 12 विकेट लिए थे।
उस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं बस अपने प्रोसेस को फ़ॉलो करना चाहता हूं। IPL में भी मैं वही कर रहा था। IPL के बाद मैंने कुछ टूर्नामेंट खेले, उनमें से एक TNPL था, जो बहुत अच्छा और उच्च स्तर का टूर्नामेंट है। वहीं मैंने काफ़ी मेहनत की, ऐश(अश्विन) भाई के साथ भी काम किया, और हमने चैंपियनशिप भी जीती। इससे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिला।
हालांकि तीन साल बाद वापसी करते हुए, वरूण का पहला ओवर कुछ ख़ास नहीं था। वरूण ने अपने पहले ओवर में कुल 15 रन दिए लेकिन उस ओवर में नितीश कुमार रेड्डी ने एक कैच भी टपकाया। हालांकि अगले तीन ओवरों में उन्होंने अपनी लय पकड़ ली थी और 16 रन देकर तीन विकेट लिए।
चक्रवर्ती ने कहा, "यह मेरे पक्ष में जा सकता था, लेकिन यही क्रिकेट है, मैं शिक़ायत नहीं कर सकता, मैं ईश्वर का आभारी हूं। जब आप भारतीय टीम में नहीं होते हैं, तो लोग आपको बहुत जल्दी नज़रअंदाज़ कर देते हैं। आपको उच्च स्तर पर लगातार बने रहना होता है, बार-बार दरवाज़ा खटखटाना होता है। सौभाग्य से इस बार मौक़ा मिला, और उम्मीद है कि मैं अपना अच्छा काम जारी रख सकूं।