मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
फ़ीचर्स

क्या इस बार स्पिन टू विन फ़ॉर्मूला CSK के काम आ पाएगा?

CSK के सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं, अश्विन, करन और विजय शंकर के रूप में इस बार पुराने खिलाड़ियों की भी फ़्रैंचाइज़ी में वापसी हो रही है

R Ashwin is congratulated after a wicket, Kings XI Punjab v Chennai Super Kings, IPL 2015, Mohali, May 16, 2015

इस बार R Ashwin भी CSK के लिए वापसी कर रहे हैं  •  BCCI

पिछला सीज़न कैसा था?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सात हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी और उन्हें अंतिम मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार मिली थी, जिसके चलते वह नेट रन रेट के मामले में उनसे पिछड़ गए थे और प्लेऑफ़ में प्रवेश नहीं कर पाए थे।

IPL 2025 में CSK के लिए नया क्या है?

CSK की रणनीति में निरंतरता उन्हें नयापन की ओर नहीं ले जाती है और यही उनकी सफलता का राज़ भी रहा है। पांच ख़िताब उनके नाम हैं, जिनमें से दो पिछले चार सीज़न में आए हैं। नए के नाम पर उनके पास पुराने खिलाड़ी वापस आए हैं। आर अश्विन, सैम करन और विजय शंकर की वापसी हुई है। पिछले सीज़न चोट के चलते अनुपलब्ध रहने वाले डेवन कॉन्वे को उन्होंने दोबारा ख़रीद लिया है।
CSK रिस्ट स्पिन या मिस्ट्री स्पिन पर सामान्यत: बड़ा दांव नहीं खेलती है लेकिन इस सीज़न उन्होंने 20 वर्षीय नूर अहमद को ख़रीदा है। उनके स्पिन आक्रमण में अश्विन और रवींद्र जाडेजा भी मौजूद हैं।
राहुल त्रिपाठी नंबर तीन पर खेलने के लिए तैयार हैं, यह भूमिका अतीत में CSK के लिए अजिंक्य रहाणे और रॉबिन उथप्पा निभा चुके हैं।
रहाणे, उथप्पा और शिवम दुबे के प्रदर्शनों ने CSK की एक ऐसी फ़्रैंचाइज़ी की छवि बनाई है, जो खिलाड़ियों के अधर में लटके IPL करियर को संजीवनी प्रदान करती है। इस सीज़न उनके पास त्रिपाठी और विजय शंकर के अलावा उन्होंने श्रेयस गोपाल, कमलेश नागरकोटी और दीपक हुड्डा जैसे पांच खिलाड़ी हैं जिनके हालिया IPL सीज़न उतने अच्छे नहीं रहे।

संभावित XII

1 डेवन कॉन्वे/रचिन रविंद्र, 2 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), 3 राहुल त्रिपाठी, 4 दीपक हुड्डा/विजय शंकर, 5 शिवम दुबे, 6 रवींद्र जाडेजा, 7 सैम करन, 8 एम एस धोनी (विकेटकीपर), 9 आर अश्विन, 10 नूर अहमद/नेथन एलिस, 11 मतिशा पतिराना, 12 ख़लील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा दल आप यहां देख सकते हैं।

बड़ी तस्वीर

Who should open for CSK?
10.0K votes
Ravindra and Gaikwad
Conway and Gaikwad
Conway and Ravindra, with Gaikwad at No. 3

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

अश्निन और नूर के लिए बड़ी बोली लगाने वाली CSK के पास जाडेजा की लेफ़्ट आर्म स्पिन, गोपाल की लेग स्पिन और हुड्डा की पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिन भी है, जो कि इस बात के संकेत दे रही है कि CSK ने एक बार फिर चेपॉक पर स्पिन टू विन फ़ॉर्मूला की रणनीति अपनाई है। IPL 2024 में तेज़ गेंदबाज़ों ने इस वेन्यू पर 74 विकेट चटकाए जबकि स्पिनरों ने 25 विकेट ही हासिल किए। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी चेपॉक पर गति और उछाल देखने को मिली थी। लेकिन IPL 2025 के दौरान यह बदल सकता है।
करन इस समय इंग्लैंड के किसी भी दल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इस IPL सीज़न चयनकर्ताओं को उन्हें नज़रअंदाज़ करना काफ़ी मुश्किल रहेगा। IPL 2024 में जाडेजा को प्रमोट करना CSK के रास नहीं आया। करन इस भूमिका को निभाने के लिए एक बेहतर विकल्प हैं- UAE में हुए ILT20 में करन ने डेज़र्ट वाइपर्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाज़ी भी की थी। उन्हें चेपॉक पर डेथ ओवर्स में भी गेंदबाज़ी करनी होगी।
करन के अलावा CSK के पास जाडेजा, दुबे, अश्विन, विजय शंकर, हुड्डा, रविंद्र और जेमी ओवर्टन के रूप में ऑलराउंडर्स मौजूद हैं।

अहम आंकड़े

  • एम एस धोनी IPL 2024 में 220.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो कि तमाम सीज़न में उनका सर्वाधिक स्ट्राइक रेट था। उन्होंने 73 गेंदों पर 161 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल थे। 43 वर्ष के हो चुके धोनी क्या इस सीज़न भी वैसा ही प्रभाव छोड़ पाएंगे?
  • 2022 में CSK से जुड़ने के बाद दुबे ने स्पिन के ख़िलाफ़ 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो कि IPL में कम से कम 30 पारियां खेलने वाले बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक है।
  • CSK ने दीपक चाहर के विकल्प के तौर पर ख़लील अहमद को चुना। IPL 2024 में उन्होंने 14 पारियों में आठ विकेट लिए थे और पावरप्ले के दौरान 8.87 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए थे। इस चरण में सिर्फ़ ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमार और वैभव अरोड़ा ने ही खलील से ज़्यादा विकेट लिए थे।
  • कौन बाहर, किसके खेलने पर संशय है?

    TNPL के स्टार खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह जो कि चोट के चलते रणजी ट्रॉफ़ी का दूसरा सीज़न नहीं खेल पाए थे, एक बार फिर फ़िट हैं। करन और ख़लील के रहते हुए एक अन्य बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ का एकादश में शामिल होना मुश्किल लग रहा है लेकिन CSK के सभी खिलाड़ी इस समय चयन के लिए उपलब्ध हैं।

    देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं