मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

श्रीधरन श्रीराम बने CSK के सहायक गेंदबाज़ी कोच

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर और फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में कोचिंग का काफ़ी अनुभव है

Sridharan Sriram speaks to the media after the announcement of the T20 World Cup squad, Dhaka, September 14, 2022

S Sriram बांग्लादेश के कोचिंग दल का दो बार हिस्सा रह चुके हैं  •  AFP/Getty Images

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को सहायक गेंदबाज़ी कोच के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। श्रीधरन उस कोचिंग दल का हिस्सा होंगे जिसमें स्टीफ़न फ़्लेमिंग (मुख्य कोच), माइक हसी (बल्लेबाज़ी कोच) और एरिक सिमंस (गेंदबाज़ी सलाहकार) मौजूद हैं।
श्रीराम के पास अलग-अलग स्तर पर कोचिंग का काफ़ी अनुभव है। उन्होंने CSK में ड्वेन ब्रावो की जगह ली है, जो गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ चुके हैं।
श्रीराम 2016 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच थे, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ अपनी ज़िम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह पद छोड़ दिया था। अगस्त 2022 में श्रीराम को एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश का T20 सलाहकार भी नियुक्त किया गया था। सितंबर 2023 में वह IPL 2024 के लिए सहायक कोच के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ जुड़ गए थे। जबकि वनडे विश्व कप 2023 से पहले तकनीकी सलाहकार के रूप में उनकी बांग्लादेश के कोचिंग दल में वापसी हुई थी।
श्रीराम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के सहायक कोच भी रह चुके हैं।
IPL 2025 के लिए CSK के पास आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा, श्रेयस गोपाल और नूर अहमद के रूप में प्रमुख स्पिन गेंदबाज़ होने के साथ ही उनके पास दीपक हुड्डा और रचिन रवींद्र के रूप में स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर भी हैं।
पिछले सीज़न CSK प्लेऑफ़ में प्रवेश नहीं कर पाई थी। उन्हें 14 में से सात मैच में जीत और सात में हार मिली थी। RCB और CSK दोनों के 14 अंक थे लेकिन CSK नेट रन रेट के मामले में RCB से पिछड़ गई थी।
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता में KKR और RCB के मुक़ाबले के साथ होगी, जबकि CSK मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ घर पर अपना पहला मैच खेलेगी।