स्लो ओवर रेट के कारण MI कप्तान हार्दिक पंड्या पर लगा 12 लाख रूपए का जुर्माना
पिछले सीज़न के स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक इस सीज़न का पहला मुक़ाबला भी नहीं खेल पाए थे
सुदर्शन और सिराज के बेहतरीन प्रदर्शन से GT को IPL 2025 में मिली पहली जीत
किसी एक मैदान पर 1000 IPL रन पूरे करने वाले पांच बल्लेबाज़
हार्दिक : बल्लेबाज़ी क्रम के रूप में हमें अधिक ज़िम्मेदारी लेने की ज़रूरत है
प्रसिद्ध : मैं गेंदबाज़ी करने के लिए एकदम आतुर था
मांजरेकर : चीज़ें रोहित के हाथों से फिसल रही हैं, उन्हें अब अतिरिक्त प्रयास करना होगा