मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

हार्दिक ने निभाया वादा, काश्वी को उपहार में दिया बल्ला

WPL के एलिमिनेटर मुक़ाबले के दौरान काश्वी को हार्दिक से मिलने का मौक़ा मिला था

Kashvee Gautam celebrates an early wicket, UP Warriorz vs Gujarat Giants, WPL, Lucknow, March 3, 2025

Kashvee Gautam ने हार्दिक से मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है  •  BCCI

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने काश्वी गौतम से किया वादा निभाते हुए उन्हें अपना बल्ला उपहार में भेंट किया है।
काश्वी हार्दिक की बड़ी प्रशंसक हैं और वह पिछले महीने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में एलिमिनेटर मुक़ाबले के दौरान ब्रेबोर्न स्टेडियम में हार्दिक से मिली थीं। इस मुलाक़ात के दौरान गुजरात जायंट्स (GG) में काश्वी की टीम मेट हरलीन देओल ने हार्दिक को बताया था कि काश्वी सिर्फ़ उनकी प्रशंसक ही नहीं हैं बल्कि वह हार्दिक की तरह बल्लेबाज़ी करने का प्रयास करती हैं और काश्वी ने अपने बल्ले पर HP33 भी लिखा हुआ है। इसके बाद हार्दिक ने काश्वी से वादा किया था कि वह अपने बल्ले का वज़न 1100 ग्राम तक कम करके उन्हें बल्ला उपहार में भेंट करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ मैच से पहले हार्दिक ने काश्वी को अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला भेंट करते हुए पहली बार काश्वी को भारतीय टीम के लिए आए बुलावे पर बधाई भी दी। एक वीडियो में हार्दिक काश्वी से कहते सुनाई दिए, "अगर आपको बल्ला अच्छा नहीं लगे तो आप मुझे इस वापस कर सकती हैं। खेल का लुत्फ़ उठाइए और भारत के लिए खेलिए।"
काश्वी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "चैंपियन सिर्फ़ खेल नहीं खेलते हैं बल्कि वह अगली पीढ़ी को आगे भी बढ़ाते हैं। हार्दिक पंड्या ने जो वादा किया था, उसे निभाया भी। शुक्रिया।"
21 वर्षीय काश्वी ने इस सीज़न WPL में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ मुक़ाबले में 11 विकेट चटकाए थे जोकि टूर्नामेंट में किसी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा चटकाए गए सर्वाधिक विकेट थे। उन्हें श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए पहली बार भारतीय टीम का बुलावा आया है जहां साउथ अफ़्रीका तीसरी टीम है।