मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

पंत अपनी फ़ॉर्म पर: हर बार एक खिलाड़ी पर सवाल उठाना सही नहीं है

मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ फिर से पंत अच्छा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाए

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि IPL 2025 में उनकी ख़राब बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म को अलग से इंगित करना "सही बात नहीं है।" LSG की टीम को रविवार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ करारी शिक़स्त का सामना करना पड़ा। मैच बाद पंत ने यह बात कही।
पंत ने 215 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो गेंदों में सिर्फ़ चार रन बनाए और रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हो गए। LSG को इस मैच में 54 रनों से हार मिली। इस सीज़न पंत ने नौ पारियों में सिर्फ़ 110 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 12.22 और स्ट्राइक रेट 98.21 रहा है। उन्होंने इस सीज़नओपनिंग भी की। इसके अलावा नंबर 4 और नंबर 7 पर बैटिंग की है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
पंत ने मैच के बाद कहा, " (मैं) चीज़ों को ज़्यादा जटिल नहीं बना रहा हूं। [अपनी फ़ॉर्म के बारे में] इस बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा हूं। इस सीजन में कई चीजे़ं आपके पक्ष में नहीं जा रही हैं। ऐसे में आपको अपने आप से सवाल करना शुरू कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा है जो आपको नहीं करना चाहिए।"
"जब टीम अच्छा नहीं कर रही होती है, तो आपको इसके बारे में सोचना पड़ता है, क्योंकि अंततः यह टीम गेम है। एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से निश्चित रूप से फर्क पड़ता है। लेकिन मुझे लगता है कि हर बार अगर आप किसी एक खिलाड़ी के बारे में बार-बार पूछते हैं, तो यह सही नहीं है।"
LSG के मेंटॉर ज़हीर ख़ान ने कहा कि पंत ने "एक लीडर के रूप में सभी बॉक्सेस को टिक किया है" और उन्हें विश्वास है कि वह जल्द ही अपनी बैटिंग फ़ॉर्म में लौट आएंगे।
ज़हीर ने कहा, "वह एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं। यह वह चीज़ है जिसे मैं प्रमाणित कर सकता हूं। वह जिस तरह से टीम के हर सदस्य को सहज महसूस कराते हैं, वह अदभुत है। IPL में उन्होंने हर रणनीति काफ़ी अच्छी तरह से बनाई है।"
"एक बल्लेबाज़ के रूप में हमारा मिडल ऑर्डर पंत पर निर्भर है। और मुझे पूरा विश्वास है कि हम उनसे जिस तरह की चीज़ों की अपेक्षा रख रहे हैं, वह बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा। यह पूरी तरह से सब कुछ सही तरह से क्लिक करने के बारे में है। मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि यह दबाव से जुड़ा हुआ मामला है।"
"जब आप एक टीम की बात कर रहे होते हैं, तो आप टूर्नामेंट जीतने की बात कर रहे होते हैं, ट्रॉफ़ी जीतने की बात कर रहे होते हैं। हमने पंत को उस लीडर के रूप में पहचाना है जो इस टीम को आगे लेकर जाएंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।"
अपने पिछले तीन पारियों में पंत रिवर्स स्वीप या लैप खेलने की कोशिश में आउट हुए हैं। इसमें से दो बार स्पिनर और एक बार तेज़ गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं। ESPNcricinfo के TimeOut शो में संजय बांगर और वसीम जाफ़र ने कहा कि वह शायद बहुत ज़्यादा कोशिश कर रहे हैं।
बांगर ने कहा, "जब वह अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं, तो वह काफ़ी सीधा खेलते हैं। इस तरह से ही आप खु़द को अच्छा प्रदर्शन करने का मौक़ा देते हैं। लेकिन अभी वह विकेट के पीछे खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो रहे हैं।
"मैं समझता हूं कि यदि कोई बल्लेबाज़ उस तरह की स्थिति में हैं, तो आपको थोड़ा सा संभल कर खेलने की ज़रूरत है। इसी कारण से उन्हें विकेट के पीछे की जगहों को टारगेट करने के बजाय सीधा मारने की कोशिश करना चाहिए।"
जाफ़र ने कहा कि पंत को विकेट के सामने अपने खेल पर और अधिक भरोसा करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, "वह कुछ अविश्वसनीय शॉट खेलते हैं, और जब वे नहीं चलते हैं, तो बुरा लगता है। मुझे लगता है कि उन्हें विकेट के सामने अपने खेल पर थोड़ा और भरोसा करने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि टीमों ने उन्हें गेंदबाज़ी करने का तरीका ढूंढ लिया है। वे ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंदबाज़ी करते हैं, जो उनकी सबसे मज़बूत कड़ी नहीं है। इसीलिए वह रिवर्स लैप खेलते हैं, और फिर ऑफ़ स्टंप की लाइन वाली किसी भी गेंद पर, वह काउ कॉर्नर या मिडविकेट की ओर जाने के बजाय विकेट के पीछे मारने की कोशिश करते हैं।"
पंत को IPL 2025 नीलामी में रिकॉर्ड 27 करोड़ रूपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ख़रीदा था, जिससे वह लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। पूर्व भारतीय कप्तान, अनिल कुंबले का मानना है कि वह क़ीमत बल्लेबाज़ और कप्तान के रूप में उम्मीदें पंत पर दबाव डाल रही हैं।
"कप्तान के रूप में उनसे बहुत उम्मीदें हैं। उन्हें नीलामी में सबसे अधिक क़ीमत पर ख़रीदा गया था। ये सभी चीजे़ें शायद उनके दिमाग में चल रही होंगी"
अनिल कुंबले पंत के बारे में
अनिल कुंबले ने कहा, "ऋषभ पंत को यह समझने की ज़रूरत है कि यदि वह सामान्य तरीके से बैटिंग करें, तो वह तेज़ी से रन बनाएंगे। फिर एक बार जब वह उस ज़ोन में आ जाएंगे, तो वह अपनी शर्तों पर बल्लेबाज़ी करेंगे। शायद वह यह साबित करने के लिए बहुत ज़्यादा कोशिश कर रहे हैं कि देखो, मैं इस फ़ॉर्मेट में यह कर सकता हूं। कभी-कभी यह उल्टा असर डालता है। आपको बस आराम करना चाहिए, खु़द पर विश्वास रखना चाहिए, और यह विश्वास करना चाहिए।
"उन पर कप्तान के रूप में बहुत उम्मीदें हैं। उन पर नीलामी में सबसे अधिक क़ीमत पर ख़रीदा गया था। ये सभी चीजे़ं शायद उनके दिमाग़ में चल रही होंगी। आपको इन सभी चीज़ों को अपने मन से बाहर निकालना चाहिए और उस सफे़द गेंद पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो उनके पास आ रही है।"