मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

अरुण धूमल: 2028 में बिना किसी नई टीम के IPL में खेले जा सकते हैं 94 मैच

IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा है कि BCCI 2028 से शुरू होने वाले अगले मीडिया राइट्स चक्र से घर और बाहर के फ़ॉर्मेट को गंभीरता से विचार करेगा

Virat Kohli in a pensive mood during the chase, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Delhi, April 27, 2025

Virat Kohli ने बनाए हैं IPL में सबसे ज़्यादा रन  •  BCCI

BCCI 2028 से IPL सीज़न को 94 मैचों तक विस्तारित करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि निकट भविष्य में किसी नई फ़्रेंचाइज़ी को जोड़ने की कोई योजना नहीं है।
लीग ने 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ़्रेंचाइज़ी के आने के बाद अपने वर्तमान 74 मैचों के प्रारूप में विस्तार किया था।
2025 के लिए 84 मैचों तक विस्तार की प्रारंभिक योजना शेड्यूलिंग की दिक्कतों और ब्रॉडकास्टर्स की डबल-हेडर मैचों से हिचकिचाहट के कारण टाल दी गई, लेकिन मध्य अवधि में विस्तार अभी भी विचाराधीन है।
IPL की विंडो अगले दो वर्षों के भविष्‍य दौरा कार्यक्रम (FTP) में लॉक कर दी गई है, जो मार्च के मध्य से मई के अंत तक चलेगी। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने ESPNcricinfo से कहा कि BCCI 2028 से शुरू होने वाले अगले मीडिया राइट्स चक्र में पूर्णरूप से घर और बाहर के, 94 मैचों के प्रारूप की गंभीरता से समीक्षा करेगा।
धूमल ने कहा, "बिलकुल, यह एक अवसर हो सकता है। हमने ICC में चर्चा की है, BCCI में आंतरिक रूप से भी। प्रशंसकों की रुचि जिस तरह ICC इवेंट और द्विपक्षीय सीरीज़ की अपेक्षा फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट को लेकर बदल रही है, हमें अधिक गंभीरता से बात करनी होगी और यह देखना होगा कि हम कैसे खेल के सभी हितधारकों के लिए अधिकतम मूल्य उत्पन्न कर सकते हैं।
"आदर्श रूप से, हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं, या 74 से 84 या 94 मैचों तक जाना चाहते हैं... ताकि हर टीम हर टीम के ख़िलाफ़ घर और घर के बाहर मैच खेल सके, इसके लिए आपको 94 मैच चाहिए।"
हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज़ और ICC टूर्नामेंट की व्यस्तता के कारण निकट भविष्य में ऐसा संभव नहीं है। लेकिन परिदृश्य में हो रहे बदलावों के साथ, भविष्य में इसे अपनाने की संभावना है।
धूमल ने कहा, "इतना क्रिकेट हो रहा है। हमने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज़ खेलकर वापसी की, फिर चैंपियंस ट्रॉफ़ी और अब IPL। इसलिए यह फ़ैसला लिया गया कि 2025 में 74 से 84 पर जाना सही नहीं होगा। लेकिन जब हमें लगेगा कि समय उचित है, तब हम यह निर्णय लेंगे।"
IPL की विंडो की अवधि पर चर्चा अगले साल फिर से होगी जब बोर्ड अगले एफटीपी की योजना बनाएंगे। कई फ़्रेंचाइज़ियों के अधिकारियों ने ESPNcricinfo को बताया है कि वे 94 मैचों के सीज़न के पक्ष में हैं, लेकिन इसका निर्णय संभवतः रिलायंस-डिज़्नी के विलय के बाद बने जियोस्टार जैसे ब्रॉडकास्टरों की रुचि पर निर्भर करेगा।
आमतौर पर IPL सीज़न के मध्य में टीवी और स्ट्रीमिंग दर्शकों की संख्या गिर जाती है, जिसे ब्रॉडकास्टर 'थकान' का कारण मानते हैं। 2025 संस्करण नौ सप्ताह तक चलेगा जिसमें 12 डबल-हेडर होंगे, और 94 मैचों का फ़ॉर्मेट लागू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर में दो और सप्ताह जोड़ने की आवश्यकता हो सकती है।
नई टीमों को जोड़ने की कोई योजना नहीं है, हालांकि निवेशक रुचि दिखा रहे हैं। धूमल ने कहा, "अभी के लिए 10 टीमें पर्याप्त हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है टूर्नामेंट की गुणवत्ता और प्रशंसकों की रुचि बनाए रखना। छोटे चक्र में हमें कोई स्कोप नहीं दिख रहा है। आगे बढ़ते हुए ये सारी चीज़ें किस तरह विकास करती हैं उसे देखते हुए हम निर्णय लेंगे।"
धूमल ने आईपीएल 2025 सीज़न को एक "सफ़ल" संस्करण कहा, जहां टीमों की प्रतिस्पर्धात्मकता और युवा भारतीय खिलाड़ियों के उभरने को सराहा। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बार एक नई टीम को विजेता के रूप में देखना चाहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और LSG जैसे दल प्लेऑफ़ की दौड़ में हैं और इनमें से कोई भी अब तक IPL जीत नहीं सका है।

धूमल ने कहा, "हर साल यह टूर्नामेंट बढ़ रहा है। हम खु़श हैं कि प्रशंसकों ने इसे पसंद किया है। ब्रॉडकास्ट और स्टेडियम में दर्शकों की संख्या शानदार रही है। अगर कोई पहली बार विजेता बनता है, तो मुझे बहुत खु़शी होगी। हमें उम्मीद है कि ये स्पेशल सीज़न होगा। हम पूरी तरह निश्चिंत हैं कि पिछले 17 सालों की तरह इसका विकास जारी रहेगा।"
"बिलकुल, मैं चाहूंगा कि इस साल कोई ऐसी टीम ट्रॉफ़ी जीते जिसने आज तक टूर्नामेंट नहीं जीता है। DC ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन वे कभी विजेता नहीं बने। PBKS एक बार फ़ाइनल तक पहुंची थी, और RCB ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर इन टीमों में से कोई फ़ाइनल में एक-दूसरे से भिड़ती है, तो हमें निश्चित रूप से एक नया विजेता मिलेगा और इससे मुझे टूर्नामेंट के लिए बहुत खु़शी होगी।"

मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं. @mroller98