मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

पंत को DC नहीं कर पाई रिटेन, अक्षर, कुलदीप, स्टब्स और पोरेल बरक़रार

दिल्ली कैपिटलेस और ऋषभ पंत के बीच रिटेंशन को लेकर बात नहीं बनी

Rishabh Pant had his task cut out as DC captain, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, Delhi, April 20, 2024

ऋषभ पंत के लिए मेगा ऑक्शन में DC चाहेगी RTM का इस्तेमाल करना  •  BCCI

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जाने वाले बड़े नामों में से एक हो सकते हैं। ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मालिक और पंत के बीच रिटेंशन को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही बातचीज बेनतीजा रही। DC ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है वह हैं: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल।
यानी DC के पास अब दो RTM का विकल्प रहेगा, उम्मीद की जा रही है कि वे इसका इस्तेमाल पंत को वापस लाने के लिए कर सकते हैं। पंत 2016 से ही DC के साथ हैं और 2022 में वह इस फ़्रैंचाइज़ी के कप्तान भी बन गए थे।
तीन कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के बाद DC के पर्स से कम से कम 47 करोड़ रुपये कट जाएंगे। (18+14+11+4) यानी मेगा ऑक्शन में उनके पास अब 73 करोड़ रुपये बचेंगे।
अक्षर 2019 से DC के साथ हैं, यह पंजाब किंग्‍स के बाद उनकी दूसरी फ़्रैंचाइज़ी है, वहीं कुलदीप पांच सीज़न कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ बिताने के बाद 2022 से DC के साथ हैं, वहीं पोरेल 2023 से यहां हैं। पंत, कुलदीप, अक्षर और पोरेल को पिछली नीलामी से पहले रिटेन किया गया था, जबकि स्‍ट्ब्‍स को उनके बेस प्राइज़ 50 लाख में ख़रीदा था। DC में पंत के भविष्य से संबंधित घटनाओं में बदलाव नाटकीय रहा है। इस महीने लग रहा था कि DC की रिटेंशन सूची में पंत शीर्ष में होंगे। हालांकि पता चला है कि टीम के नेतृत्‍वकर्ता ग्रुप में सभी नहीं चाहते थे कि वह फ़्रैंचाइज़ी के कप्‍तान बने रहें।
DC के दोनों सह मालिक GMR ग्रुप के किरन ग्रांधी और JSW स्‍पोर्ट्स के पार्थ जिंदल ने पंत के साथ अलग से बैठक की थीं। पता चला है कि पंत के पास अपने सुझाव और सलाह थी कि कैसे आगे बढ़ा जाए। बाद में खिलाड़ी और दोनों सह मालिकों के बीच बात करार तक नहीं पहुंची।
2021 में पंत IPL के पांचवें सबसे युवा कप्‍तान बने थे, जब टीम ने उनको अंतरिम कप्‍तान बनाया था और बाद में फ़्रैंचाइज़ी ने उनको रिटेन किया और 2024 तक वह टीम के कप्‍तान रहे।
पंत ने 2021 से लेकर 2024 तक (2023 में कार दुर्घटना से अलग) DC की 44 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 24 में जीत और 19 में हार मिली। कप्तान के तौर पर पंत ने 35.04 की औसत 143.96 के स्‍ट्राइक रेट से 1205 रन बनाए, जबकि बतौर खिलाड़ी IPL में उनका औसत 35.31 का और स्‍ट्राइक रेट 148.93 का रहा है।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।