मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

जयदेव उनादकट काउंटी चैंपियनशिप के आख़िरी मैचों के लिए ससेक्स से जुड़ेंगे

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने 2023 सीजन में छोटे स्पेल में किया था प्रभावित

Jaydev Unadkat celebrates one of his three wickets, Sussex vs Leicestershire, County Championship, Division Two, Hove, September 11, 2023

जयदेव उनादकट खेलेंगे काउंटी चैंपियनशिप  •  Getty Images

भारत के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट 2024 काउंटी चैंपियनशिप के आख़िरी पांच मैचों के लिए ससेक्स ज़्वाइन करेंगे। उनादकट ने अपने तीन टेस्ट मैचों में से आख़िरी मैच पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ त्रिनिदाद में खेला था। इसके बाद वह काउंटी चैंपियनशिप के आख़िरी चरण के लिए ससेक्स से जुड़े थे। डिवीज़न टू में ससेक्स को तीसरे स्थान पर रहने में उनादकट ने 11 विकेट लेकर मदद की थी।
उन्होंने होव में अपने होम डेब्यू पर लिसेस्टरशायर के ख़िलाफ़ अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था जहां उन्होंने एंकल इंज़री से पार पाते हुए दूसरी पारी में 94 रन देकर छह विकेट लिए थे।
उनादकट ने कहा, "पिछले सीजन होव में हमने लिसेस्टरशायर के ख़िलाफ़ आख़िरी दिन थ्रिलर मैच जीता था और इससे ही मुझे एहसास हुआ कि मैं काउंटी क्रिकेट से जुड़ा हूं तथा ससेक्स मेरा घर है।"
"जब फ़ार्बी [मुख्य कोच पॉल फ़ाब्रेस] ने मुझे इस सीज़न के आख़िरी चरण के लिए अनुबंध की पेशकश की तो मैं श्योर था कि मैं वापसी करके उन लोगों के साथ मैच जीतना चाहता हूं।"
"भले ही मेरा पहला काउंटी सीजन अच्छा था, मैं वापसी करने और प्रमोशन के लिए जोऱ लगाने के लिए बेताब हूं और होव में भी सभी लोग इसी के लिए जोऱ लगा रहे हैं।"
फ़ाब्रेस ने कहा, "हम सभी खुश हैं कि जयदेव आने वाले सीजन के आख़िरी पांच चैंपियनशिप मैचों के लिए फ़र्स्ट सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में वापसी कर रहे हैं।"
"जयदेव उम्मीदों पर खरे उतरे थे और उन्होंने केवल मैदान पर अपनी क्लास ही नहीं दिखाई थी बल्कि वह एक शानदार इंसान भी हैं और वह उसका हिस्सा बने थे जो हम सभी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।"
"जयदेव एक शानदार इंसान हैं जिसने वह सब किया जो वह कर सकता था जिससे की हमारे खिलाड़ियों की मदद हो और अपने शानदार ज्ञान को बांटा जा सके।"