मैच (17)
IPL (3)
PSL (3)
WWC Qualifier (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

KKR vs RCB: रोमांच, प्रतिस्पर्धा और यादगार मुक़ाबलों की कहानी

IPL में इन दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए कुछ रोमांचक मैचों पर एक नज़र

Virat Kohli has a stand off with Gautam Gambhir, Royal Challengers Bangalore v Kolkata Knight Riders, IPL, Bangalore, April 11, 2013

IPL 2013 में गौतम गंभीर और विराट के बीच गहमा-गहमी हो गई थी  •  BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL इतिहास का पहला मैच खेला गया था। सत्रह साल बाद वे फिर से सीज़न के पहले मैच में आमने-सामने हैं। आइए इन दोनों टीमों के कुछ प्रतिष्ठित मुकाबलों पर नज़र डालते हैं।
2008, मैच 1, बेंगलुरु
IPL को इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती थी। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ब्रेंडन मक्कलम ने नाबाद 158 रनों की विस्फ़ोटक पारी खेलकर लीग की बेहतरीन शुरुआत की थी। उनकी आक्रामक पारी ने KKR को 222/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया, जिससे RCB पूरी तरह से स्तब्ध रह गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB 82 रनों पर सिमट गई और KKR ने 140 रनों के बड़े अंतर से विशाल जीत दर्ज की।
2009, मैच 41, सेंचुरियन
इस बार KKR के कप्तान के रूप में मक्कलम ने एक और बेहतरीन पारी खेली और नाबाद 84 रन बनाकर RCB के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत ख़राब रही और 11 ओवर में 74/3 का स्कोर था, लेकिन रॉस टेलर ने मैच बदल दिया। डेथ ओवरों में KKR के गेंदबाज़ों की गल़तियों का फ़ायदा उठाते हुए, उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए और RCB ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
2013, मैच 12, बेंगलुरु
यह मुक़ाबला एकतरफा रहा क्योंकि क्रिस गेल ने 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 85 रन बनाए। लेकिन मैच की सबसे बड़ी सुर्खी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस रही। कोहली के आउट होने पर गंभीर ने ज़ोरदार जश्न मनाया, जिसके बाद दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई और रजत भाटिया ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।
2016, मैच 30, बेंगलुरु
इस मैच में RCB ने 17 ओवर तक KKR पर दबाव बनाए रखा, लेकिन फिर अंत के ओवरों में मैच पलट गया। RCB ने 185 रन बनाए थे, लेकिन KKR ने आख़िरी सात ओवरों में 93 रन बनाने की चुनौती स्वीकार की। आंद्रे रसल और यूसुफ पठान ने अद्भुत बल्लेबाज़ी की, जिसमें पठान ने शेन वॉटसन के 17वें ओवर में 24 रन ठोक दिए। उनकी नाबाद 60(29) की पारी ने KKR को शानदार जीत दिलाई।
2017, मैच 27, कोलकाता
पहली पारी में KKR ने सिर्फ़ 131 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा था कि KKR एक अच्छे लक्ष्य से 50 रन पीछे है। लेकिन फिर इतिहास बन गया--RCB की मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइनअप मात्र 49 रन पर ढेर हो गई, जो IPL का अब तक का सबसे कम स्कोर है। नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने तीन-तीन विकेट झटके और कोलकाता को एक ज़बरदस्त जीत दिलाई।
2019, मैच 17, बेंगलुरु
इस बार KKR ने बल्लेबाज़ी से बाज़ी पलटी। RCB के तीन स्टार बल्लेबाज़ - गेल, कोहली, और एबी डिविलियर्स सिर्फ़ 15 रन ही बना सके। हालांकि मंदीप सिंह (52) और ट्रैविस हेड (नाबाद 75) ने स्कोर को 158 तक पहुंचाया। जवाब में सुनील नारायण और क्रिस लिन ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए पावरप्ले में 105 रन जोड़ दिए। नारायण ने मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक जमाकर KKR को आसान जीत दिलाई। 2024, मैच 36, कोलकाता
चार मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के लिए बेताब RCB जीत की ओर बढ़ रही थी। उन्होंने KKR के सामने 206 का बड़ा लक्ष्य रखा था और अंतिम चार ओवरों में 66 रन की ज़रूरत थी। कोहली और डिविलियर्स ने शानदार अर्धशतक जमाए थे, और अब गेंदबाज़ों की ज़िम्मेदारी थी कि वे रसल को शांत रखें। लेकिन 'ड्रे रस' के इरादे कुछ और ही थे। अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का एक और शानदार नमूना पेश करते हुए उन्होंने महज़ 13 गेंदों में नाबाद 48 रन ठोक दिए और इस रनचेज़ को आसान बना दिया। KKR ने पांच गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
2024, मैच 36, कोलकाता
इस मैच में मिचेल स्टार्क को आख़िरी ओवर में 20 रन बचाने थे, लेकिन कर्ण शर्मा ने पहली चार गेंदों में तीन छक्के जड़ दिए और मैच लगभग RCB के पक्ष में कर दिया। हालांकि ओवर पांचवीं गेंद पर विकेट गिरा और फिर ल़ॉकी फर्ग्युसन रन आउट हो गए, जिससे KKR ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुक़ाबले में 40 ओवरों में 440 रन बने थे।