मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरा होने पर टेस्ट मैच खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड

पहला टेस्ट खेलने वाले दोनों देशों के बीच यह टेस्ट मार्च 2027 में मेलबर्न में खेला जाएगा

Mitchell Starc struck early on the third day, Australia vs England, 3rd Test, Melbourne, December 28, 2021

MCG के ऐतिहासिक मैदान पर ऐतिहासिक टेस्ट होगा  •  Getty Images

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरा होने पर क्रिकेट खेलने वाले दो पुराने देश ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट मैच खेलेंगे। यह एकमात्र टेस्ट मार्च 2027 में मेलबर्न (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा।
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरा होने पर भी दोनों देशों के बीच 1977 में टेस्ट मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था। 1877 में हुए पहले टेस्ट मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था।
इसके साथ यह भी समझौता हुआ अगले सात सालों तक बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न तो नए साल का टेस्ट सिडनी में ही आयोजित होगा। 2030-31 सीज़न तक हुए इस समझौते के अनुसार क्रिसमस से तुरंत पहले का टेस्ट ऐडिलेड जबकि सीज़न का पहला टेस्ट पर्थ में आयोजित होगा। हालांकि पर्थ ने सिर्फ़ अगले तीन साल के लिए ही क़रार किया है।
इसका मतलब यह भी है कि अगले साल का ऐशेज़ पारंपरिक गाबा, ब्रिस्बेन की मैदान की जगह पर्थ में आयोजित होगा। 2032 के ओलंपिक को देखते हुए गाबा के स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है और इस दौरान वहां बहुत कम टेस्ट होंगे।