आंकड़े : नवाज़ ने पाकिस्तान के लिए लगाया सबसे तेज़ T20I शतक
पाकिस्तान ने 16 ओवर में 205 का लक्ष्य हासिल कर लिया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है
संपत बंडारुपल्ली
21-Mar-2025
Hasan Nawaz ने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज़ T20I शतक लगाने के मामले में बाबर आज़म को पछाड़ दिया • AFP/Getty Images
16 पाकिस्तान ने ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे T20I में 16 ओवर में ही 205 का लक्ष्य हासिल कर लिया जो कि T20I में किसी टीम द्वारा 200 से अधिक का सबसे तेज़ हासिल किया गया लक्ष्य है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ़्रीका के नाम था जिन्होंने 2007 के T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 206 का लक्ष्य 17.4 ओवर में हासिल किया था।
2 T20I में यह पाकिस्तान का दूसरा सर्वोच्च चेज़ है। 2021 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कराची में पाकिस्तान ने 208 के लक्ष्य का पीछा किया था जो कि उनके द्वारा किया गया सबसे बड़ा चेज़ है।
4 यह चौथी बार है जब न्यूज़ीलैंड की टीम T20I में 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद स्कोर का बचाव नहीं कर पाई है। चार में से तीन बार वह ईडन पार्क में स्कोर का बचाव करने में असफल रही है।
44 हसन नवाज़ ने 44 गेंदों पर शतक पूरा किया जो कि T20I में पाकिस्तान के लिए लगाया गया सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बाबर आज़म के नाम था जिन्होंने 2021 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था।
7 नवाज़ ने अपनी पारी में सात छक्के जड़े जो कि पाकिस्तान के लिए एक T20I पारी में संयुक्त तौर पर किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। मोहम्मद रिज़वान ने 2021 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सात छक्के जड़े थे।
12 पाकिस्तान ने अपनी पारी में कुल 12 छक्के लगाए जो कि एक पारी में उनके द्वारा संयुक्त तौर पर लगाए गए दूसरे सर्वाधिक छक्के हैं। उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 15 छक्के 2024 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ लगाए थे।
75 पर 1 शुक्रवार को पाकिस्तान ने पावरप्ले में एक विकेट के नुक़सान पर 75 रन बनाए जो कि T20I की किसी पारी के इस चरण में उनके द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इस चरण में 73 रन बनाए थे।
पाकिस्ता 8.1 ओवर में 100, 12.2 ओवर में 150, 15.5 ओवर में 200 के आंकड़े पर पहुंचा जो कि उनके द्वारा बनाए गए सबसे तेज़ 100, 150 और 200 रन हैं। पाकिस्तान ने चार ओवर में सबसे तेज़ 50 रन बनाने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। पाकिस्तान ने इससे पहले सबसे तेज़ 100 रन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पिछले साल बनाए थे, जबकि सबसे तेज़ 150 रन 13.5 ओवर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2013 और 17.5 ओवर में सबसे तेज़ 200 2021 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बनाए थे।
3 यह तीसरी बार है जब किसी टीम ने T20I में नौ या उससे अधिक विकेट से 200 या 200 से अधिक का स्कोर चेज़ किया है और इसे तीनों बार पाकिस्तान की टीम ने ही हासिल किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2021 में एक विकेट के नुक़सान पर 204 का लक्ष्य हासिल किया था और 2022 में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 10 विकेट से 200 का लक्ष्य हासिल किया था।
84 ईडन पार्क की विकेटों के पीछे छोटी बाउंड्री का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान ने डीप थर्ड और फ़ाइन लेग के बीच 84 रन बनाए। ESPNcricinfo के पास उपलब्ध डाटा के अनुसार यह एक T20I में इस क्षेत्र में किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले इस क्षेत्र में सर्वाधिक 74 रन ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर 2018 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 244 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए थे।