मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

पड़ि‍क्‍कल : हमने सिर्फ़ बाहर ही नहीं पूरे टूर्नामेंट में अच्‍छा क्रिकेट खेला है

2023 के बाद पड़‍िक्‍कल के बल्‍ले से आया IPL में अर्धशतक, बोले पिछले कुछ महीने बहुत मेहनत की है

पंजाब किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ रविवार को मुल्‍लांपुर में देवदत्‍त प‍ड़‍िक्‍कल अपनी पुरानी लय में दिख रहे थे। उनके हर शॉट ने उनके कुछ साल पहले की कहानी बयां की, जहां वह शुरुआत से ही अपने आक्रामक शॉट्स से सभी को मनमोहित कर देते थे, लेकिन पिछले कुछ साल पड़‍िक्‍कल के लिए आसान नहीं रहे और जब इम्‍पैक्‍ट सब के तौर पर आकर उन्‍होंने इस मैच में 35 गेंद 61 रन की शानदार पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह घर के बाहर RCB की लगातार पांचवीं जीत थी और इसको उन्‍होंने मैच के बाद केवल इत्तेफ़ाक बताया।
पड़‍ि‍क्‍कल ने जरूर लय हासिल कर ली है लेकिन उनकी टीम अपने घरेलू मैदान चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में इस सीज़न लगातार तीन मैच हारी है।
पड़‍िक्‍कल ने मैच के बाद पत्रकार वार्ता में कहा, "सच कहूं तो यह सिर्फ़ इत्तिफ़ाक़ है कि हम घर के बाहर पांच मैच जीते हैं। लेकिन हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्‍छा क्रिकेट खेला है। मुझे लगता है कि हम टीम में एक दूसरे से बहुत जल्‍दी घुल-मिल गए हैं। जब भी हम मैच हारते हैं तो हम एक दूसरे को बैक करते हैं और हम मैच जीत रहे हैं। यह जरूरी है कि हम इस मूमेंटम को बनाए रखें और घर में भी जीतने का रास्‍ता खोजें। चिन्‍नास्‍वामी भी जीत का हक़दार है।"
पड़‍िक्‍कल की यह पारी बेहद ख़ास थी और इससे कोहली के ऊपर का दबाव भी कम हो गया। कोहली एंकर का रोल निभाते रहे और दूसरी और पड़‍िक्‍कल लगातार प्रहार करते रहे।
कोहली के साथ 103 रनों की साझेदारी पर उन्‍होंने कहा, "जब आपके पास ऐसी परिस्थिति में एक अनुभवी खिलाड़ी होता है तो चीजें आसान हो जाती है। वह जानते हैं कि टीम का कैसे नेतृत्‍व करना है और जीत तक ले जाना है। वह जानते हैं कि कब आपको आक्रामक होना है और कब ध्‍यान से खेलना है। जब वह क्रीज़ पर सा‍थ होते हैं तो चीज़ें बहुत आसान हो जाती हैं।"
उन्‍होंने अपनी इस बेहतरीन पारी के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उन्‍होंने पिछले कुछ महीने इस पर काम किया।
उन्‍होंने कहा, "मैं बस अपने कौशल पर काम कर रहा था। आज पहली ही गेंद मेरे बल्‍ले पर अच्‍छी आई और मुझे मोमेंटम पाने में मदद मिली। मैंने अपनी बल्‍लेबाज़ी का लुत्‍फ लिया है, मैं दो साल से बहुत मेहनत कर रहा था। पिछले कुछ साल अच्‍छे नहीं रहे थे। जब आप जिम्‍मेदारी लेते हो तो सच कहूं तो आप फ‍िर अच्‍छा करने लगते हो।"
पड़‍िक्‍कल का पि‍छला अर्धशतक भी इत्तेफ़ाक़ से इसी टीम के ख़‍िलाफ़ आया था लेकिन तब उन्‍होंने राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए यह अर्धशतक लगाया था। पिछला सीज़न उनका लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अच्‍छा नहीं गया था और शायद वह इसी के बारे में बात भी कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि उन्‍होंने क्‍या सुधार किया है तो इस बारे में बताया।
पड़‍िक्‍कल ने कहा, "मैंने तक़नीक ही नहीं बल्कि रणनीति तौर पर भी सीखा कि गेंदबाज क्‍या सोच रहा है। मैं किस तरह से अपनी पारी को आगे ले जा सकता हूं। मैंने अपनी लय हासिल कर ली है और इससे मैं खु़श हूं।"
जब उनसे पूछा गया कि क्‍या चिन्‍नास्‍वामी की पिच में किसी तरह की दिक्‍कत आ रही है। तो उन्‍होंने कहा, "पिच के साथ कुछ नहीं किया जा सकता है। जरूरी है कि हम पिच को अच्‍छे से समझे और अच्‍छा करें। लेकिन यह टूर्नामेंट का हिस्‍सा है। यहां पर चुनौती यह भी है कि आपको रास्‍ता खोजना होता है। हमारे पास कई अच्‍छे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उम्‍मीद है आने वाले मैचों में आप देखेंगे भी।"

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26