मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

T20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने राशिद ख़ान

26 साल के अफ़ग़ान स्पिनर ने ड्वेन ब्रावो के 631 विकेटों को पीछे छोड़ा

Rashid Khan celebrates a wicket, MI Cape Town vs Paarl Royals, SA20, Gqeberha, February 4, 2025

Rashid Khan अब टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं  •  SA20

लंबे समय से T20 क्रिकेट में चमक रहे अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान T20 क्रिकेट में अब सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। 26 साल के कलाई के स्पिनर ने ड्वेन ब्रावो के 631 विकेटों को पीछे छोड़ा। यह सफलता उन्‍हें मंगलवार को SA20 क्‍वाल‍िफ़ायर 1 में पार्ल रॉयल्‍स के ख़‍िलाफ़ दुनित वेल्‍लालगे को बोल्‍ड करके मिली, जहां वह MI केपटाउन के लिए खेल रहे थे।
राशिद ने मैच के बाद ब्रॉडकास्‍टर्स से कहा, "यह एक बड़ी सफलता है, मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा था। अगर आप 10 साल पहले की बात करें तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंच पाऊंगा। अफ़ग़ानिस्‍तान से होने के नाते यह मेरे लिए गर्व की बात है। ब्रावो T20 के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज़ों में से एक हैं। यह बड़ा सम्‍मान है और मैं इसको आगे बढ़ाने की ओर देखूंगा।"
राशिद ने अक्‍तूबर 2015 में किशोरावस्था में ही अपना T20 डेब्यू किया था। वह अब तेज़ी से 500 मैचों के क़रीब पहुंच रहे हैं और दुनिया भर की लीगों में बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एक IPL ख़‍िताब और एक PSL ख़‍िताब जीता है और एडिलेड स्ट्राइकर्स (BBL) में वह एक घरेलू नाम थे, जहां उन्होंने स्ट्राइकर्स के लिए 69 मैच खेले, जिसमें 17 रन देकर छह विकेट उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
हवा में तेज़ी से गेंदबाज़ी करने और स्टंप्स को गेम में बनाए रखने की क्षमता ने राशिद को सामना करने के लिए एक बेहद मुश्किल गेंदबाज़ बना दिया, ख़ासकर तब जब यह चुनना मुश्किल था कि गेंद किस तरफ़ मुड़ेगी। वह बल्लेबाज़ों को सामंजस्य बिठाने का समय नहीं देते हैं और बहुत कम संकेत देते हैं कि क्या होने वाला है। आख़िरकार अब टीमों ने ज़्यादा जोख़‍िम न लेते हुए उन्‍हें आराम से खेलना शुरू कर दिया है। राशिद किसी भी टीम में फ़‍िट बैठ सकते हैं। उन्‍होंने 20 बार चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी गुणवत्ता यह है कि वह हमेशा विपक्षी बल्लेबाज़ों को नियंत्रण में रख सकते हैं।
राशिद ने पिछले साल द क्रिकेट मंथली के साथ एक साक्षात्कार में बताया था कि कैसे विकेट उनकी प्राथमिकता नहीं थे। उन्‍होंने कहा था, "अगर कोई मेरे पीछे जा रहा है, तो मैं उसके लिए इसे बहुत कठिन बनाने जा रहा हूं। यदि वह अभी भी मुझे मारता है, तो यह एक अच्छा शॉट है। लेकिन मैं दबाव बनाने में ढील नहीं दूंगा। यह बल्लेबाज़ के लिए चीज़ों को और अधिक कठिन बनाने के बारे में है।"
जैसे-जैसे उन्हें अनुभव प्राप्त हुआ, राशिद द हंड्रेड, CPL और BPL में खेल चुके हैं, जिससे उनकी बल्लेबाज़़ी में भी सुधार हुआ। वह अंदर आकर सीधे छक्के मारने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं और उनका अपना एक शॉट है, जिसे स्नेक शॉट कहा जाता है, जहां वह यॉर्कर लेंथ गेंद के नीचे आते हैं और अपनी कलाइयों को इस हद तक घुमाते हैं कि गेंद का बल्ले से संपर्क बनाता है और फिर व्हिपलैश की तरह बल्ला वापस आ जाता है।
राशिद का हरफ़नमौला कौशल IPL 2018 के प्लेऑफ़ में दिखा, जब उन्होंने केवल 10 गेंदों में 34 रन बनाकर अपनी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद को 170 के कुल स्कोर तक पहुंचाया और फिर 19 रन देकर तीन विकेट लेने के साथ-साथ दो कैच लेकर इसका बचाव करने में टीम की मदद की।
उनकी मौजूदा IPL टीम गुजरात टाइटंस ने उनको इस बार 15 करोड़ में रिटेन किया है।