मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

श्रेयंका पाटिल: 'हमारी टीम की केमेस्ट्री अद्भुत है'

जीत के बाद RCB के खिलाड़ियों ने कही ये बात

Shreyanka Patil celebrates the big wicket of Harmanpreet Kaur, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore, WPL, Eliminator, Delhi, March 15, 2024

श्रेयंका पाटिल ने फ़ाइनल में चटकाए 4 विकेट  •  BCCI

साल 2023, विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई और इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने एक शानदार टीम खड़ी की थी। स्मृति मांधना, एलिस पेरी और सोफ़ी डिवाइन जैसी दिग्गजों के होने के बावज़ूद यह टीम आठ में से छह मैच गंवाकर लीग चरण से ही बाहर हो गई थी। ठीक एक साल बाद 2024 में मांधना की टीम ने वो कर दिखाया जो आज तक विराट कोहली की टीम नहीं कर सकी है।
RCB ने WPL के दूसरे सीजन के फ़ाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराते हुए ख़िताब पर कब्जा जमा लिया है। इस जीत के बाद टीम की खिलाड़ी काफ़ी खुश हैं और मैच समाप्त होने के बाद ही कई ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
एलिस पेरी: ईमानदारी से कहूं तो एक टीम के लिए और फिर विमेंस क्रिकेट के लिए, हमें जो समर्थन मिला वह बहुत ख़ास था। इस टूर्नामेंट में क्वालिटी क्रिकेट खेली गई और इसमें हिस्सा लेकर बहुत मज़ा आया। ऋचा एक अदभुत खिलाड़ी हैं। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर उनके पास काफ़ी संयम है और सभी तरह के शॉट्स हैं। हमें बस ऐसा लगा कि इस मैच में बस हमें खड़े रहना है। कमज़ोर गेंदों का इंतज़ार करना है और उन पर रन बटोरने हैं।
ऋचा घोष: मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन पेरी ने काफ़ी मदद की। पिछले साल और इस साल भी हमने काफ़ी मेहनत की। बोलिंग के टाइम जब दिल्ली को अच्छी शुरुआत मिली तो हम यही बात कर रहे थे कि विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी करनी है। साथ ही हमें पता था कि अगर हमें एक या दो विकेट जल्दी मिल जाते हैं तो हम गेम में वापस आ जाएंगे।
आशा शोभना: यह पूरी टीम का एक शानदार एफ़र्ट है। यह एक ऐसा सपना है, जिसका पूरा होना, एक अदभुत ऐहसास है। हम इस सीज़न की शुरुआत से ही इस सपने को देख रहे थे। मैं हमेशा से गेंदबाज़ी के लिए तैयार रहती थी। पिछले मैच में भी मैंने कहा था कि मुझे गेंदबाज़ी दीजिए और इस मैच में भी मैं यही कह रही थी।
श्रेयंका पाटिल: हमने काफ़ी मेहनत की थी। हमरी टीम में एक अदभुत केमेस्ट्री थी। हमारे फ़ैंस कह रहे थे कि ई साला कप नाम दे और हमने यह कर दिखाया है। यह पूरा प्रयास हमारे फैंस के लिए है। हम अपने फैंस को यह दिखाना चाहते थे कि हम कड़ी मेहनत करते हुए, टूर्नामेंट जीत सकते हैं। हमारे कोच ल्यूक ने भी टीम में कमाल का काम किया है। पिछले मैच में जब हमने मुंबई को हराया तो उनके आंखों में आंसू थे।
सोफ़ी डिवाइन: आख़िरकार हमने यह कर दिखाया। ऋचा ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी टीम पिछले सीज़न में भी काफ़ी अच्छी थी। हालांकि इस सीज़न में हमने एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया। मांधना एक कप्तान के तौर पर काफ़ी अच्छी थीं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, वह सीखते जा रही थीं।
एकता बिष्ट: मैंने ट्रेनिंग सेशन में कहा था कि आरसीबी और दिल्ली फ़ाइनल खेलेंगे और मैंने यह भी कहा था कि हम टॉप करेंगे। आज के फ़ाइनल में हमें शुरु से ही ऐसा लग रहा था कि चाहे जो भी हो, हम ही जीतेंगे।
रेणुका सिंह: आरसीबी पहली बार जीता है। फैंस काफ़ी खु़श होंगे। पूरे टूर्नामेंट में फ़ैंस ने हमें काफ़ी सपोर्ट किया। इस बार हमारी टीम की बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी थी। हम बस सिंपल क्रिकेट खेलना चाहते थे।