मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, RCB के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन

संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमाल रियान पराग के पास ही रहेगी

Sanju Samson holds his side, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Delhi, April 16, 2025

Sanju Samson राजस्थान रॉयल्स के पिछले मुक़ाबले में भी RR की टीम का हिस्सा नहीं थे  •  BCCI

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ होने वाले आगामी मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं। सैमसन 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले में मैदान पर नहीं उतरेंगे।
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार संजू सैमसन इस समय रिकवरी प्रोसेस से गुजर रहे हैं और फ़िलहाल टीम के होम बेस (जयपुर) पर मौजूद रहेंगे। उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के कुछ मेडिकल स्टाफ़ भी रहेंगे जो उनके रिहैब की प्रक्रिया पर नज़र रख रहे हैं।
साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि फ्रेंचाइज़ी सैमसन की वापसी को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी और हर मैच से पहले उनकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी। टीम मैनेजमेंट 'मैच-बाय-मैच' अप्रोच के तहत ही उनकी उपलब्धता तय करेगा।
सैमसन पेट में चोट के कारण शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले में भी नहीं खेल पाए थे।
सैमसन ने सीज़न की शुरुआत में उंगली की चोट से उबरते हुए राजस्थान के पहले तीन मुक़ाबलों में केवल बल्लेबाज़ी इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभाई थी। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ 16 अप्रैल को खेले गए सीज़न के सातवें मैच में उन्हें पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके बाद वह फ़िलहाल रिहैब प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं।
इन सभी इंजरी के दौरान टीम की कमान रियान पराग ने संभाली थी। कुल मिला कर चार मैचों में कप्तानी करते हुए, रियान को सिर्फ़ को एक ही मैच(चेन्नई सुपर किंग्स) में जीत मिली है। अंक तालिका में फ़िलहाल RR चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। अगर उन्हें बिना किसी परेशान के प्लेऑफ़ की रेस में बने रहना है, तो अगले छह मुक़ाबलों में उन्हें जीत की ज़रूरत है।