रोहित : पंत को खु़द ही जोखिम-इनाम के खेल को समझना होगा
MCG में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दोनों पारियों में महत्वपूर्ण क्षणों में बड़े जोख़िम वाले शॉट खेलकर आउट हुए
ESPNcricinfo स्टाफ़
30-Dec-2024
Rishabh Pant कुछ इस प्रकार के शॉट खेलकर आउट हुए • Getty Images
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऋषभ पंत को अपने और टीम के लिए "चीज़ों को करने का सही तरीक़ा" पता लगाना होगा, साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उनके बड़े जोख़िम वाले तरीक़ों ने अतीत में शानदार सफलता दिलाई थी।
रोहित MCG में भारत की हार में पंत के आउट होने के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जहां पहली पारी में वह डीप थर्ड पर स्कूप करते हुए कैच आउट हुए थे और दूसरी पारी में जब टीम ड्रॉ के लिए संघर्ष कर रही थी, तब उन्होंने लांग ऑन पर लंबा शॉट खेला।
रोहित ने कहा, "यह [पंत का आउट होना] बस हुआ, आज इस बारे में कोई बात नहीं हुई। बिल्कुल हम मैच हार गए हैं, हर कोई निराश है कि कैसे चीज़ें चली, लेकिन दोबारा देखिए ऋषभ पंत को खु़द यह समझने की ज़रूरत है कि क्या चाहिए।"
"हम में से किसी ने भी उसे कुछ नहीं बताया, यह उसके बारे में है कि वह समझे और यह पता लगाए कि इसके लिए सही तरीक़ा क्या है। अतीत में, उसने जो किया है उससे हमें बहुत सफलता मिली है। एक कप्तान के रूप में इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया है।"
"कभी-कभी आप यह सोचना चाहते हैं कि वह जिस तरह से खेलता है, वैसा ही खेलता रहे, कभी-कभी जब चीज़ें अच्छी नहीं लगती हैं, तो यह सभी को निराश करता है। यही सच्चाई है। यह सफलता और असफलता है। इसके बारे में संतुलित होने की ज़रूरत है। कप्तान के तौर पर जब उसने बहुत सफलता भी पाई है, तो इस बारे में बात करना मुश्किल है। लेकिन यह उसे सोचना होगा कि कि चीज़ों को करने का सही तरीक़ा क्या है, यह परिस्थितियों के बारे में भी है। खेल की कुछ स्थितियों में, अगर जोख़िम का प्रतिशत है, तो क्या आप वह जोख़िम लेना चाहते हैं? क्या आप विपक्ष को खेल में वापस आने देना चाहते हैं? ये वो चीज़ें हैं जिन्हें उसे खु़द ही समझने की ज़रूरत है।"
"मैं ऋषभ को लंबे समय से जानता हूं, मैं उनके क्रिकेट को भी समझता हूं। बातचीत के मामले में, मैं यह नहीं कह सकता कि मैंने उनसे बात नहीं की है या उन्हें समझ नहीं है कि टीम क्या उम्मीद करती है। वह इसे समझते हैं। लेकिन वह जो चीज़ें करते हैं, उनसे उन्हें नतीज़े भी मिलते हैं, बस उन्हें यह बताने के बीच की बारीक रेखा है कि वे चीज़ें न करें या उन्हें वे चीजें करने के लिए कहें।"
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने MCG टेस्ट की पहली पारी में पंत के शॉट चयन की कड़ी आलोचना की थी, जब वह स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्कूप करने के प्रयास में 37 गेंदों पर 28 रन बनाकर डीप थर्ड पर आउट हो गए थे। सोमवार को ट्रैविस हेड की गेंद पर पुल करने के प्रयास में पंत के 104 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट होने से यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी मज़बूत साझेदारी टूट गई। भारत ने दूसरे सत्र में बिना कोई विकेट खोए बल्लेबाज़ी की, लेकिन अंतिम सत्र में सात विकेट खो दिए, जिसकी शुरुआत पंत ने की और दिन के अंतिम घंटे में 155 रन पर ढेर हो गए।
गिल को 'बाहर नहीं किया गया'
रोहित ने कहा कि शुभमन गिल को MCG टेस्ट के लिए बाहर नहीं किया गया था, बल्कि उन्होंने अपना स्थान खो दिया क्योंकि भारत बल्लेबाज़ी की गहराई का त्याग किए बिना खु़द को अधिक गेंदबाज़ी विकल्प देना चाहता था।
रोहित ने कहा, "मैंने उनसे गिल बात की। जब आप किसी को बाहर कर रहे होते हैं, तो ऐसा कोई तरीक़ा नहीं है कि आप बात न करें, चाहे वह किसी भी कारण से हो। उनके साथ बातचीत से यह स्पष्ट हो गया कि उन्हें बाहर नहीं किया गया था। हम गेंदबाज़ी में अतिरिक्त विकल्प चाहते थे और हमने एक ऑलराउंडर को चुना, जिससे हमारी बल्लेबाज़ी लाइन-अप कमज़ाेर न हो।"
"मैं गेंदबाज़ के लिए बल्लेबाज़ से समझौता नहीं करना चाहता था। हम जितना संभव हो सके उतनी गहराई से बल्लेबाज़ी करना चाहते थे, साथ ही ऐसा गेंदबाज़ी आक्रमण चाहते थे जो 20 विकेट ले सके। हमने सब कुछ सोचा और दुर्भाग्य से हमने उनसे समझौता कर लिया।"
"उनके साथ, इस बात पर कभी संदेह नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर रहे हैं या रन नहीं बना रहे हैं, या ऐसा कुछ भी। बस हम उस संयोजन को पाना चाहते थे जहां हम बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों को कवर कर सकें, हमने इसे चुना [गिल को बाहर रखना]।"
गिल ने हाथ में चोट की वजह से पर्थ टेस्ट नहीं खेला था। एडिलेड में मिली हार में उन्होंने 31 और 28 रनों का स्कोर किया जबकि बारिश से प्रभावित ब्रिसबेन मैच में उन्होंने एक रन बनाया। भारत ने मेलबर्न में केएल राहुल को नंबर तीन पर खिलाया और रोहित एडिलेड और ब्रिसबेन में मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करने के बाद ओपनर के अपने पुराने रोल में खेले।