क्या रोहित सिडनी टेस्ट खेलेंगे? गंभीर ने हां में जवाब नहीं दिया
रोहित ब्रिसबेन टेस्ट से पहले भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में नहीं आए थे लेकिन तब अलग कारण दिया गया था
अलगप्पन मुथु
02-Jan-2025
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहने के सवाल पर खुलकर जवाब नहीं दिया।
पत्रकार वार्ता में मौजूद जब पत्रकार रोहित के ना आने पर सोच रहे थे तब गंभीर ने कहा, "मुख्य कोच यहां है। और यह काफ़ी होना चाहिए।"
रोहित ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट से पहले भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में नहीं आए थे और उनकी जगह शुभमन गिल ने प्रेस को संबोधित किया था। हालांकि तब रोहित के ना आने के पीछे यह कारण दिया गया था कि रोहित गाबा में वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने नहीं आए थे इसलिए वह प्रेस कॉन्फ़्रेंस में नहीं आ सके। SCG में गुरुवार को भी अभ्यास सत्र वैकल्पिक ही था लेकिन रोहित इस अभ्यास सत्र में मैदान में मौजूद थे।
इसलिए सवाल पूछा गया। "क्या रोहित ठीक हैं?"
गंभीर ने कहा, "रोहित बिल्कुल ठीक हैं। हम कल विकेट देखने के बाद अंतिम एकादश पर निर्णय लेंगे।"
गंभीर द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया ने संशय की स्थिति पनपा दी।
रोहित इस सीरीज़ में काफ़ी संघर्ष कर रहे हैं। इस सीरीज़ में उन्होंने 6.2 की औसत से रन बनाए हैं और जबकि पिछले नौ टेस्ट में रोहित 10.93 की औसत से रन बनाए हैं। गुरुवार को भी वह वैकल्पिक अभ्यास सत्र में देर से ही पहुंचे थे। हालांकि चूंकि यह एक वैकल्पिक सत्र था इसलिए इसके अधिक मायने नहीं निकाले जा सकते।
मेलबर्न टेस्ट से पहले ड्रॉप किए गए गिल नेट्स में बल्लेबाज़ी करने वाले शुरुआती बल्लेबाज़ों में से एक थे। पर्थ के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे ध्रुव जुरेल भी वहां मौजूद थे और उन्होंने सीरीज़ में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी किया। जसप्रीत बुमराह ने मैदान में प्रवेश करते ही गंभीर के साथ छोटी चर्चा की।
हालांकि रोहित नेट्स पर नहीं थे। उन्हें मैदान में फ़ुटृ-वॉलीबॉल खेलते देखा गया और फिर वह कहीं चले गए। बल्लेबाज़ों द्वारा एक घंटा अभ्यास किए जाने के बाद रोहित वहां आए लेकिन तब उनके पास किट नहीं थी। वह शॉर्ट्स और स्वेटशर्ट में ही थे। फिर वह वहां गए जहां टीम एनालिस्ट खड़े थे। इसके बाद बुमराह भी उन दोनों के पास चले गए। ऐसा मेलबर्न में भी हुआ था। वहां भी रोहित ने अधिकतम समय थ्रो डाउन का ही अभ्यास किया था।
SCG में उन्होंने 40 मिनट तक थ्रोडाउन अभ्यास किया, जहां फ़ील्डिंग कोच टी दिलीप और थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दया भी मौजूद थे। हालांकि तब तक भारत के तमाम प्रमुख बल्लेबाज़ अभ्यास कर चुके थे और रोहित अभिमन्यू ईश्वरन और तनुष कोटियान के साथ बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान कुछ समय वह अच्छी लय में भी लगे जब उन्होंने एक बेहतरीन पल शॉट खेला। हालांकि कुछ ऐसे भी क्षण जिससे यह प्रतीत हुआ कि वह फ़ॉर्म में नहीं हैं, रोहित ने एक गेंद को छोड़ने का प्रयास किया और गेंद उनके ऑफ़ स्टंप को ले उड़ी।
ब्रिसबेन टेस्ट के अंत में रोहित ने यह स्वीकारा था कि वह अच्छी लय में नहीं हैं। मेलबर्न में दूसरी पारी में रोहित अपने डिफ़ेंस पर भरोसा कर रहे थे और पहले घंटे तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को उन्हें बाहरी किनारे पर आउट करने में समस्या भी हुई। हालांकि वह एक फ़्लिक शॉट खेलने के प्रयास में गली में लपके गए।
सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ने के बाद रोहित ने कहा, "एक बल्लेबाज़ के तौर पर मैं जो कुछ भी करना चाहता हूं उसके परिणाम मुझे नहीं मिल रहे हैं। हां लेकिन बेशक यह चीज़ मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रही है।"
भारत आम तौर पर मैच से पहले प्लेइंग इलेवन की पुष्टि नहीं करता लेकिन सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में रोहित के खेलने या ना खेलने पर गंभीर द्वारा पुष्टि नहीं किए जाने ने कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है। क्या कप्तान ही तय नहीं करता कि प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे? नया साल भारत के लिए कई सवालों के साथ शुरू हुआ है।
अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।