श्रेयंका पाटिल की जगह स्नेह राणा RCB की टीम से जुड़ीं
ऑलराउंडर राणा इससे पहले टाटा WPL में गुजरात जायंट्स (GG) के लिए खेल चुकी हैं।
ESPNcricinfo staff
15-Feb-2025
स्नेह राणा RCB के साथ पहले से ट्रेनिंग कर रही थीं • BCCI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को स्नेह राणा को श्रेयंका पाटिल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है। वह टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के बचे हुए मुक़ाबलों में टीम का हिस्सा होंगी।
श्रेयंका ने RCB के लिए 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं। चोट के कारण वह टाटा WPL के तीसरे सीजन से बाहर हो गई हैं। ऑलराउंडर राणा इससे पहले टाटा WPL में गुजरात जायंट्स (GG) के लिए खेल चुकी हैं। वह RCB से 30 लाख रुपये में जुड़ी हैं। राणा गुजरात जायंट्स की पूर्व कप्तान रह चुकी हैं, लेकिन इस बार की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने उनकी लिए बोली नहीं लगाई थीा
RCB को इस सीज़न की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और चोटों की चिंताओं का सामना करना पड़ा है। सोफ़ी डिवाइन ब्रेक पर हैं, वहीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफ़ी मोलिन्यू चोट के कारण बाहर हैं। केट क्रॉस ने भी चोट से उबरने के लिए इस सीजन से नाम वापस ले लिया है।
उनकी स्टार ऑलराउंडर ऐलिस पेरी को हाल ही में ऐशेज़ के दौरान कूल्हे में चोट लगी थी, लेकिन वह RCB के पहले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध थीं और गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ मैच विजयी अर्धशतक भी लगाया था।