कोलकाता को हरा कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची लखनऊ की टीम
लखनऊ की धारदार गेंदबाज़ी के सामने कोलकाता के बल्लेबाज़ धराशाई
सिद्धार्थ मोंगा
07-May-2022
आवेश ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए • BCCI
लखनऊ सुपर जायंट्स 176 पर 7 (डिकॉक 50, हुड्डा 41, रसल 2-22) ने कोलकाता नाइट राइडर्स 101 (रसल 45, आवेश 3-19, होल्डर 3-31) को 75 रनों से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मिली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है। आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम को अभी भी तीन मैच खेलना है। ऐसे में यह आशा की जा सकती है कि उनकी टीम लीग स्टेज में अभी और अंक बटोरेगी। वहीं कोलकाता इस मैच को हारने के बाद प्लेऑफ़ की दौड़ में तो है लेकिन मामला बहुत कठिन है।
पुणे की पिच थोड़ी सी धीमी थी और लखनऊ की टीम को इस बात का पूरा इल्म था। उनका प्लान साफ़ था कि नई गेंद पर अधिक से अधिक आक्रमण करना है। पहले ही ओवर में केएल राहुल रन आउट हो गए लेकिन लखनऊ की मंशा शुरआत में आक्रमण करने की थी और उन्होंने वही किया। जैसे ही गेंद बल्ले पर धीमे आना शुरू हुई, बल्लेबाज़ों के लिए शॉट लगाना काफ़ी मुश्किल हो गया। हालांकि पहली पारी के 19वें ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने शिवम मावी के ओवर में पांच सिक्सर की मदद से 30 रन बटोरे और और वह एक बढ़िया स्कोर बनाने में सफल रहे।
वहीं दूसरी पारी में जब कोलकाता की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो लखनऊ के गेंदबाज़ों ने सटीकता के साथ धारदार गेंदबाज़ी की और उनके बल्लेबाज़ी क्रम को पूरी तरह से धराशाई कर दिया। 25 रन तक पहुंचते-पहुंचते कोलकाता के चार बल्लेबाज़ पवेलियन जा चुके थे।
हालांकि आंद्रे रसल ने एक तेज़ तर्रार पारी खेल कर कोलकाता को मैच में वापस लाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। रसल ने 19 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उसके बाद वह आवेश ख़ान की एक शॉर्ट पिच गेंद पर कैच आउट हो गए।
कोलकाता की पूरी टीम 5.3 ओवर पहले ही 101 के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। लखनऊ के गेंदबाज़ों ने आज दो मेडेन विकेट ओवर डाले और कोलकाता के तीन ही बल्लेबाज़ों को दहाई का आंकड़ा पार करने दिया।
डिकॉक और हुड्डा की आक्रामक पारी
केएल राहुल पहले ही ओवर में बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए। डिकॉक एक्सट्रा कवर पर हल्के हाथों से गेंद को खेल कर एक सिंगल चुराना चाहते थे लेकिन इस चक्कर में राहुल रन आउट हो गए। हालांकि राहुल का विकेट गिरने के बाद डिकॉक किसी भी तरह के दबाव में नहीं दिखे। इसके बाद दीपक हुड्डा बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने भी कोलकाता के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ खुल कर अपने शॉट लगाए। डिकॉक ने आज 29 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली हुड्डा ने 27 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। हुड्डा और डिकॉक के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई।
धीमी पिच
पावरप्ले के बाद पिच ने अपने धीमापन दिखाना शुरू किया, जिसके कारण लखनऊ के बल्लेबाज़ खुल कर शॉट नहीं लगा पा रहे थे। नारायण ने इस सीज़न में भले ही अब तक सिर्फ़ सात विकेट लिए थे लेकिन उनकी इकोनॉमी लगभग छह की थी। आज भी नारायण ने बिल्कुल वही किया और डिकॉक उनको एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने के चक्कर में लांग लांग ऑफ़ पर कैच आउट हो गए।
इसके बाद लखनऊ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ों ने धीमी गति से गेंद फेंकना शुरू किया। पिच पर गेंद रूक कर आ रही थी, जिसके कारण तेज़ी से रन आने बंद हो गए। क्रुणाल पंड्या ने 27 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ़ 25 रन ही बना सके। नारायण का रसल ने भी भरपूर सहयोग किया दो विकेट जल्दी झटक कर लखनऊ की पारी को बैकफ़ुट पर लाने का प्रयास किया। टिम साउदी, नारायण और रसल ने कुल 11 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 70 पन ख़र्च करते हुए चार विकेट भी झटके।
हालांकि 19वां ओवर काफ़ी महंगा साबित हुआ जिसके कारण लखनऊ की टीम 176 का स्कोर बनाने में सफल रही ।
कोलकाता की ख़राब शुरुआत
मोहसिन ख़ान उन युवा गेंदबाज़ों में से हैं, जिसने इस आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। वह अपने पहले ही ओवर में बढ़िया गति के साथ गेंदबाज़ी करते हुए, दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए गेंद बाहर लेकर जा रहे थे। बाबा इंद्रजीत के ख़िलाफ़ उन्होंने पहली चार गेंदों में से तीन लेंथ गेंदें डाली और एक फुलर लेंथ की, इसके बाद उन्होंने इंद्रजीत को एक बाउंसर फेंक कर चौंका दिया और उनका विकेट लेने में सफल रहे। कोलकाता को अपना पहला रन पारी के नौवें गेंद पर मिला।
वहीं दुश्मांता चमीरा ने भी मोहसिन का भरपूर साथ देते हुए धारदार गेंदबाज़ी की। चौथे ओवर में उन्होंने श्रेयस अय्यर को भी एक बाउंसर गेंद पर कैच आउट करवा दिया और कोलकाता का तीसरा विकेट भी बाउंसर गेंद पर गिरा, जब जेसन होल्डर की एक शॉर्ट पिच गेंद को हवाई कट करने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
इसके बाद रसल के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर खेलने में सफल नही हो सके। रसल एक बार के लिए प्रयास ज़रूर किया लेकिन वह भी टिक कर नहीं खेल सके।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo के अस्सिटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।