मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
परिणाम
तीसरा वनडे (D/N), पर्थ, December 11, 2024, भारतीय महिलाओं का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पिछलाअगला

AUS-W की 83 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
110 (95) & 1/34
annabel-sutherland
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
122 runs • 6 wkts
annabel-sutherland
Updated 11-Dec-2024 • Published 11-Dec-2024

AUS W vs IND W 3rd ODI - मांधना का शतक गया बेकार, 3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज़

By नवनीत झा

3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की वनडे सीरीज़

हरमनप्रीत कौर: हमने अच्छी गेंदबाज़ी की। अरूंधती ने ख़ास कर के आज गेंदबाज़ी में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हीं के कारण हम मैच में बने हुए थे।हमें इस तरह के मैच से काफ़ी कुछ सीखने की ज़रूरत है। हम वापस घर लौटेंगे और अपनी ग़लतियों के बारे में चर्चा करेंगे। आज के मैच में मांधना का शतक और पिछले मैच में ऋचा का अर्धशतक हमारी टीम के लिए काफ़ी अच्छा रहा। हालांकि एक बात यह भी है कि हम उन पारियों से मिले मोमेंटम को आगे लेकर नहीं जा सके। साथ ही हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का ख़िताब एनेबल सदरलैंड को दिया गया है। उन्होंने कहा, "भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने हमें शुरुआत में अच्छी चुनौती दी थी। ऐश (गार्डनर) और मैं इस तरह की मुश्किल परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाने में क़ामयाब रहे। बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर चढ़ने के तरीक़े ढूंढना हमेशा मुश्किल होता है। हमारे खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी की। हमने चर्चा की थी कि हमें कैसे खेलना है और खु़शी है कि ये दो मैच हमारे पक्ष में गए। इन सब के बीच अपने फ़िटनेस का ध्यान रखना होता है। प्री-सीजन में की गई मेहनत के बाद यह सुनिश्चित करना होता है कि इन परिस्थितियों के लिए हम पूरी तरह से फ़िट रहें
इस सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम एक रिकॉर्ड था कि उन्होंने भारत को कभी भी अपनी धरती पर वनडे सीरीज़ जीतने नहीं दिया है। सीरीज़ ख़त्म हो गई और वह रिकॉर्ड अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बरकरार रखा है। आज के मैच में मांधना और अरूंधती ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके बावजूद भारतीय टीम जीत से दूर रही। मांधना को अगर बल्लेबाज़ी में थोड़ा साथ मिला होता तो उनका शतक बेकार नहीं जाता।
1

गार्डनर ने बनाया इतिहास, मैच लगभग ऑस्ट्रेलिया की झोली में

गार्डनर ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए, बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरी पारी में गेंद के साथ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए, पंजा खोल दिया है। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने एक ही मैच में अर्धशतक लगाया हो और पांच विकेट भी लिया हो। महिला क्रिकेट में अब तक सिर्फ़ तीन ही खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया था, और अब गार्डनर भी इस सूची में शामिल हो गई हैं।
1
1
1
1

ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है भारतीय टीम

मांधना के आउट होने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है। अब मिन्नू मनी भी पवेलियन लौट चुकी हैं। गार्डनर की फुल गेंद को वह मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारना चाह रही थीं लेकिन वह सर्कल को क्लियर नहीं कर पाईं। इसके ठीक बाद ठाकोर भी शॉार्ट फ़ाइन के फ़ील्डर को कैच देकर पवेलियन लौट गईं। 189 के स्कोर पर भारत ने चौथा विकेट गंवाया था और 201 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते भारत को आठवां झटका लग चुका है।

दीप्ति बिना खाते खोले आउट, रॉड्रिग्स भी पवेलियन में

मांधना के आउट होने के बाद दीप्ति भी आते ही पवेलियन लौट गईं, वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स भी बड़ा शॉट खेलने के क्रम में पवेलियन लौट गईं। गार्डनर ने मांधना को शिकार बनाया और फिर दीप्ति के ख़िलाफ़ कॉट बिहाइंड की अपील हुई लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद दीप्ति के बल्ले पर लगकर गई थी।
वहीं रॉड्रिग्स रूम बनाकर पुल के लिए गईं लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ और ख़ुद गेंदबाज़ शूट ने ही रॉड्रिग्स का कैच लपक लिया।

शतक बनाकर मांधना आउट !

शतक बनाकर स्मृति मांधना आउट हो गई हैं। ऐश्ली गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ी सफलता दिलाई है। शतक बनाने के बाद मांधना गति बढ़ाने का प्रयास कर रही थीं और चौका भी जड़ा था लेकिन गार्डनर की एक गेंद उनके बैट और पैड के बीच में से स्टंप्स पर टकरा गई। मांधना पवेलियन लौटते समय ख़ुद से काफ़ी निराश दिखीं और इसी के साथ ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया गया।
1
4
W
W

मांधना का नौवां वनडे शतक

स्मृति मांधना ने आख़िरकार शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने महज़ 103 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस साल यह उनका चौथा वनडे शतक है। मांधना से पहले आज तक के इतिहास में किसी भी महिला क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया था। आज ही मांधना ने जब अर्धशतक पूरा किया था तो वह उनका 28वां वनडे अर्धशतक था।
हालांकि मांधना के नाम भी एक और रिकॉर्ड हुआ है।
महिला क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 8000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली खिलाड़ी
1. स्मृति मंधाना - 28 वर्ष 146 दिन 2. मेग लानिंग - 30 वर्ष 136 दिन 3. स्टेफ़नी टेलर - 30 वर्ष 156 दिन 4. चार्लट एडवर्ड्स - 33 वर्ष 48 दिन 5. सूज़ी बेट्स - 34 वर्ष 150 दिन
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 9 शतक लगाने वाली खिलाड़ी
1. मेग लानिंग - 51 पारियां 2. टैमी ब्यूमोंट - 89 पारियां 3. स्मृति मंधाना - 91 पारियां 4. नैट सिवर-ब्रंट - 94 पारियां 5. चमारी अतापत्तू - 101 पारियां 6. सूज़ी बेट्स - 104 पारियां

कप्तान हरमनप्रीत कौर का नहीं चला बल्ला

हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चल पाया। वह लगातार बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रही थीं लेकिन ठीक से संपर्क नहीं बैठा पा रही थीं। इसी ओवर में उनके ख़िलाफ़ कॉट बिहाइंड की आपील भी हुई थी जिसे अंपायर ने नकार दिया था। लेकिन अगली गेंद वाइड हुई और फिर इसकी अगली गेंद उन्होंने मिडऑन पर खेल दी। ऐनाबल सदरलैंड ने कप्तान कौर का शिकार किया। हालांकि मांधना मौजूद हैं और शतक के क़रीब हैं। कौर के जाने के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स बल्लेबाज़ी के लिए आई हैं और आक्रामक अंदाज़ में खेल रही हैं।
2
2
6
2
1
2

किंग ने दिलाया ब्रेकथ्रू, देओल आउट

आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया को सफलता हाथ लग गई है। अलाना किंग ने आते ही अपने फ़ॉलो थ्रू में हरलीन देओल का शिकार कर लिया।
ड्रिंक्स ब्रेक के दाब हरलीन देओल टाइमिंग करने में संघर्ष कर रही थीं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के कंधे भी पस्त नज़र आ रहे थे। हालांकि मैक्ग्रा ने आठवें गेंदबाज़ी विकल्प के रूप में अलाना किंग का उपयोग किया और किंग ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। किंग ने शुरुआत में मांधना का कैच भी छोड़ा था और मांधना इस समय अपने शतक की ओर अग्रसर हैं जबकि उनका साथ देने के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं।

मांधना और देओल के बीच शतकीय साझेदारी

मांधना और हरलीन देओल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और अब यह कहा जा सकता है कि भारत अच्छी स्थिति में पहुंच चुूका है। हालांकि लक्ष्य अभी भी दूर है, देखना है कि भारत की पारी यहां से कैसे आगे बढ़ती है। फ़िलहाल मांधना शतक और देओल अर्धशतक की ओर अग्रसर हैं।
मोलिन्यू की गेंद (24.3 ओवर) पर रन लेने के दौरान हरलीन देओल तकलीफ़ में दिखाई दीं जिसके बाद मैदान पर फ़ीज़ियो को बुलाया और ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया गया।
तालिया मैक्ग्रा के ओवर में मांधना ने लगाया 73 मीटर लंबा छक्का
6
2
1

रिव्यू पर बचीं हरलीन देओल

अंपायर ने हरलीन देओल को पगबाधा करार दे दिया था। सोफ़ी मोलिन्यू की गेंद हरलीन के पैड पर लगी थी और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी थी लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद स्टंप्स को मिस कर जाती इसलिए देओल बच गईं। इससे पहले भी देओल को दो बार जीवनदान मिल चुका है।

भारत के 100 रन पूरे

21 ओवरों का खेल हुआ है और भारत ने बोर्ड पर 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। देओल और मांधना की साझेदारी भी 100 के क़रीब पहुंच गई है। हालांकि देओल को इस बीच में एक और जीवनदान मिला था जब 19वां ओवर करने आईं गार्डनर की पहली गेंद पर उन्होंने स्वीप खेला था लेकिन शूट ने उनका कैच टपका दिया था।

मांधना के बाद देओल को भी मिला जीवनदान

आज काफ़ी कैच छूट रहे हैं, ऐनाबेल सदरलैंड को बल्लेबाज़ी के दौरान ख़ुद भी जीवनदान मिला था और अब सदरलैंड ने भी जीवनदान दिया है। हरलीन देओल को उन्होंने ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुलर गेंद डाली थी जिस पर देओल ने अपिश ड्राइव किया था। हालांकि जीवनदान मिलने के बाद देओल ने अगले ही ओवर में गियर बदल लिया। देओल से पहले मांधना को भी जीवनदान मिला था।
गार्डनर की गेंद पर देओल ने चौका जड़ा और यह चौका भारतीय पारी में 25 गेंदों बाद आया। अगर हम ऑस्ट्रेलियाई पारी से तुलना करें तो ऑस्ट्रेलिया इससे कम के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा चुका था। क्या हरलीन और मांधना भारत के लिए वैसा काम करेंगी जो आज सदरलैंड और ऐश्ली गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया?
1
4
1
1

मांधना का 28वां अर्धशतक

स्मृति मांधना ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मांधना ने इस पारी में अब तक 10 चौके लगाए हैं, हालांकि मांधना को 27 के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला था लेकिन उनके इस अर्धशतक की बदौलत भारत के लिए आवश्यक रन रेट इस समय 6 से थोड़ा ही ऊपर है।
28 वनडे क्रिकेट में यह मांधना का 28वां अर्धशतक है

मांधना और देओल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

घोष के रूप में शुरुआती झटका लगने के बाद भारतीय पारी को स्मृति मांधना और हरलीन देओल संभालने में जुटी हुई हैं। मांधना अर्धशतक की ओर बढ़ चली हैं जबकि देओल भी उनका भरपूर साथ दे रही हैं।

मांधना को मिला जीवनदान

मांधना लय में नज़र आ रही हैं लेकिन उन्हें एक जीवनदान भी मिल गया है। 27 के निजी स्कोर पर मांधना ने स्क्वायर लेग की ओर पुल किया था लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं थीं और स्क्वायर लेग पर अलाना किंग खड़ी हुई थीं। हालांकि गेंद अलाना किंग के हाधों से छिटक गई ऊपर की ओर और मांधना को चौका मिल गया। पेरी के इस ओवर में मांधना ने एक और चौका जड़ा और इससे ठीक पहले शूट के ओवर में भी मांधना ने लगातार दो चौके जड़े।
4
1
4
4
4
1w
4

भारत को लगा पहला झटका

भारत को ऋचा घोष के रूप में पहला झटका लगा है, घोष सिर्फ़ दो रन बनाकर पवेलियन की ओर चली गईं। गार्थ की गेंद पड़कर तेज़ी से आई और नीची रही और घोष के पैरों का मूवमेंट नहीं हो पाया जिस वजह से गेंद ऑफ़ स्टंप से टकरा गई। अब मैदान में हरलीन देओल आई हैं।

भारत की सधी हुई शुरुआत

स्मृित मांधना और ऋचा घोष की सलामी जोड़ी भारतीय पारी को धीरे धीरे बढ़ा रही हैं। हालांकि एक छोर से मांधना ने भारतीय पारी को गति को बढ़ाया है।
मांधना ने गार्थ के एक ओवर में जड़े दो चौके
1w
4
4

सदरलैंड, मैक्ग्रा और गार्डनर का धमाल, भारत से रेड्डी ने किया प्रभावित

भारत को अब इस सीरीज़ की अपनी एकमात्र जीत हासिल करने के लिए 299 रन बनाने होंगे। हालांकि शुरुआत ऐसी थी कि ऐसा प्रतीत नहीं हुआ था कि ऑस्ट्रेलिया इतने बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगा। अरुंधति रेड्डी ने 4 झटके दिए लेकिन इसके बाद ऐश्ली गार्डनर और ऐनाबेल सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी करा दी। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों को पारी के 19वें और रेड्डी के ओवर में जीवनदान मिला था,जिसे इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भुनाते हुए साथ में मिलकर 96 रन जोड़े और बाद में तालिया मैक्ग्रा ने भी अर्धशतक जड़ दिया।
फ़ील्डिंग भारतीय पारी की एक कमज़ोर कड़ी साबित हुई। जेमिमाह रॉड्रिग्स मिडऑन पर गार्डनर के कैच के मौक़े को नहीं भुना पाईं जबकि मिन्नू मनी प्वाइंट पर सदरलैंड का कैच नहीं लपक पाईं, जिसके बाद इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी करा दी। अंतिम ओवर में भी हरलीन देओल से सदरलैंड का कैच छूटा जबकि फ़ील्ड पर भी भारतीय फ़ील्डर उतनी मुस्तैद नहीं दिखाई दीं। अब देखना है कि भारत किस इंटेंट के साथ इस लक्ष्य का पीछा करने उतरता है।

सदरलैंड का शतक

वनडे में ऐनाबेल सदरलैंड ने दूसरा शतक लगाया है। सदरलैंड ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। हालांकि सदरलैंड का अगले ही गेंद पर कैच छूटा लेकिन वह गेंद भी सीमारेखा के बाहर चली गई। पांचवीं गेंद पर सदरलैंड दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट ज़रूर हो गईं लेकिन उनकी इस पारी ने सीरीज़ को क्लीन स्वीप करने के ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी को और मज़बूत कर दिया है।

मैक्ग्रा का अर्धशतक, सदरलैंड शतक की ओर

कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और सदरलैंड शतक के क़रीब हैं।
यह पहली बार है जब शीर्ष चार को छोड़कर तीन बल्लेबाज़ों ने 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अरुंधति रेड्डी का गेंदबाज़ी आंकड़ा तीसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। रेड्डी ने 10 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए।

तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी

दूसरे छोर पर कप्तान तालिया मैक्ग्रा भी ऐनाबेल सदरलैंड का भरपूर साथ दे रही हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और यह ऑस्ट्रेलियाई पारी की तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी भी है। सबसे पहले जॉर्जिया वॉल और फ़ीबि लिचफ़ील्ड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी जिसके बाद अरुंधति रेड्डी ने चार झटके देकर विकेटों की झड़ी लगा दी थी लेकिन इसके बाद ऐश्ली गार्डनर और ऐनाबेल सदरलैंड के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई और अब सदरलैंड और मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर की ओर ले जा रही हैं।

सदरलैंड ने बदला गियर

अर्धशतक बनाते ही ऐनाबेल सदरलैंड ने अपना गियर बदल लिया है। दीप्ति शर्मा के एक ओवर में दो चौके और एक 78 मीटर का लंबा छक्का जड़कर सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 200 के पार ले गई हैं।
इस मैदान पर महिला वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 241 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना चुकी है और ऐसा प्रतीत होता है कि ऑस्ट्रेलिया आज अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ देगी लेकिन क्या 300 का आंकड़ा छू पाएगी?
दीप्ति के ओवर में सदरलैंड ने 17 रन जोड़े
2
4
6
4
1

सदरलैंड ने भी पूरा किया अर्धशतक

गार्डनर भले ही अर्धशतक बनाकर आउट हो गईं लेकिन ऐनाबले सदरलैंड अभी भी डटी हुई हैं और अब उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। क्या सदरलैंड अपने अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील कर पाएंगी? सदरलैंड को शुरुआत में ही जीवनदान मिला था, मिन्नू मानी ने रेड्डी की गेंद पर प्वाइंट पर उनका कैच छोड़ दिया था।

गार्डनर अर्धशतक बनाकर आउट, मनी का बेहतरीन कैच

ऐश्ली गार्डनर अपने अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं। दीप्ति शर्मा ने भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया है। मिन्नू मनी ने प्वाइंट पर आगे की ओर गोता लगाते हुए गार्डनर का एक बेहतरीन कैच लपका। हालांकि मनी ने सदरलैंड का शुरुआत में प्वाइंट पर कैच छोड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने कोई ग़लती नहीं की। उपकप्तान के लौटने के बाद मैदान में कप्तान तालिया मैक्ग्रा आई हैं। हालांकि ऐनाबेल सदरलैंड मौजूद हैं और वह अर्धशतक के क़रीब हैं।

गार्डनर का अर्धशतक

ऐश्ली गार्डनर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्हें शुरुआत में ही रेड्डी की गेंद पर जीवनदान मिला था जब मिडऑन पर जेमिमाह रॉड्रिग्स मौक़े को भुना नहीं पाई थीं। गार्डनर ने आज ही वनडे क्रिकेट में अपने हज़ार रन भी पूरे किए हैं।

गार्डनर और सदरलैंड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

ऐनाबेल सदरलैंड और ऐश्ली गार्डनर को मिले जीवनदान के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी अब वापसी की रास्ते पर बढ़ रही है। सदरलैंड और गार्डनर दोनों ने ही अपने गियर बदल लिए हैं।
1000 वनडे क्रिकेट में गार्डनर ने हज़ार रन भी पूरे कर लिए हैं
बाउंड्री रोप ना हिलने के चलते अंपायर ने नहीं दिया चौका
पारी के 26वें ओवर की पहली गेंद पर गार्डनर ने साइमा ठाकोर की गेंद पर स्क्वायर लेग पर खेला और बाउंड्री लाइन पर रेणुका सिंह ने गेंद को रोका था, हालांकि इस दौरान उनका हाथ बाउंड्री रोप से टच हो गया था लेकिन चूंकि इस दौरान बाउंड्री रोप हिली नहीं इसलिए अंपायर ने चौका नहीं दिया।

मनी ने सदरलैंड का कैच छोड़ा

साइमा ठाकोर को पहली सफलता मिल सकती थी लेकिन प्वाइंट पर मिन्नू मनी से ऐनाबेल सदरलैंड का कैच छूट गया। सदरलैंड ने गेंद को कट किया था और मनी की दायीं ओर कैच आया था जिसे वो दोनों हाथों से पकड़ने गई थीं लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाईं। इससे पहले रेड्डी के ओवर में जेमिमाह रॉड्रिग्स गार्डनर द्वारा खेले शॉट के बाद पनपे मौक़े को भुना नहीं पाई थीं। हालांकि सदरलैंड ने जीवनदान मिलने के बाद अपना गियर ज़रूर बदला है..
6
4

रेड्डी की आक्रामकता के साथ गर्मी का भी विकराल रूप

मैदान में रेड्डी की गेंद के साथ साथ धूप भी आग उगल रही है। मैदान पर इस समय तापमान 41 डिग्री है और ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ी मैदान से बाहर चली गई थीं।

रेड्डी ने पंजा ले ही लिया था लेकिन....

दरअसल अपने छठे और ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में रेड्डी की गेंद पर ऐश्ली गार्डनर के ख़िलाफ़ अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी थी लेकिन गार्डनर ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप को काफ़ी दूर से मिस करती। इसी ओवर में मिडऑन पर जेमिमाह रॉड्रिग्स गेंद से थोड़ी दूर रह गई थीं, हालांकि रॉड्रिग्स ने प्रयास भरपूर किया था। अगर इन दोनों में से कोई एक अवसर भुना लिया जाता तो रेड्डी को पहला पंजा हासिल हो सकता था।

रेड्डी ने ठानी रार

ऐसा लग रहा है जैसे अरुंधति रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया से रार ठान ली है। सलामी जोड़ी और एलिस पेरी को पवेलियन चलता करने के बाद रेड्डी ने बेथ मूनी को भी पवेलियन भेज दिया है। मूनी को एंगल के साथ अंदर आती हुई गेंद मिली, मूनी ने सामने की ओर डिफेंस करने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीम पर पड़कर बाहर की ओर निकली और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर ऋचा घोष के दस्तानों में समा गई।
रेड्डी के नाम ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर भारत की ओर से सबसे अच्छा गेंदबाज़ी आंकड़ा भी हो गया है
ओवर, जिनमें मिली रेड्डी को सफलता
W
1
2
W
W
1nb
1
W
1
1
2

रेड्डी रुकने का नाम नहीं !

अरुंधति रेड्डी रुकने का नाम ले रही हैं। सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजने के बाद रेड्डी ने 150वां वनडे मैच खेल रहीं एलिस पेरी को भी पवेलियन भेज दिया। पेरिस गेंद को एंगल के साथ ऑन साइड में खेलने गईं लेकिन गेंद पड़ने के बाद सीधी रह गई और स्टंप्स से जा टकराई।
3 वनडे में रेड्डी ने पहली बार तीन विकेट लिए हैं।

रेड्डी ने दिया दोहरा झटका

पावरप्ले समाप्त होने के अगले ही ओवर में अरुंधति रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए हैं। जॉर्जिया वॉल के बाद फ़ीबि लिचफ़ील्ड का भी रेड्डी ने शिकार कर लिया है। लिचफ़ील्ड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा था और गेंद कीपर ने लपक लिया था। लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था हालांकि भारतीय टीम काफ़ी आश्वस्त थी और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिव्यू भी ले लिया। रिव्यू लेते ही लिचफ़ील्ड पवेलियन की ओर बढ़ चलीं।
दोहरे झटकों वाला ओवर
W
1nb
1
W
1
1

अरुंधति रेड्डी ने दिलाई सफलता, वॉल को किया बोल्ड

अरुंधति रेड्डी ने भारत को ब्रेकथ्रू दिला दिया है। पिछले कुछ ओवरों से भारतीय गेंदबाज़ कसी हुई गेंदबाज़ी कर रही थीं। कीपर स्टंप पर था और अरुंधति रेड्डी ने लेंथ गेंद डाली स्टंप्स की लाइन में,वॉल उसे ऑन साइड में फ़्लिक करने के लिए गईं लेकिन गेंद स्टंप्स से जा टकराई।
1

वॉल और लिचफ़ील्ड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

50 जॉर्जिया वॉल और फ़ीबि लिचफ़ील्ड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया अब काफ़ी मज़बूत नज़र आ रही है। वॉल ने सातवें ओवर में चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 50 तक पहुंचा दिया।

वॉल के बाद लिचफ़ील्ड ने भी पकड़ी लय

जॉर्जिया वॉल के बाद अब फ़ीबि लिचफ़ील्ड भी लय में आ गई हैं। दोनों अर्धशतकीय साझेदारी की ओर बढ़ चली हैं। लिचफ़ील्ड ने पहले तितास साधु के एक ओवर में चौका जड़ा और फिर उन्होंने रेणुका सिंह ठाकुर के ओवर में गेंद को बाउंड्री की दिशा दिखाई।
4
1w
1
4

वॉल की अच्छी शुरुआत

पिछले मैच की शतकवीर जॉर्जिया वॉल ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही ओवर में दो चौके जड़े, हालांकि फ़ील्ड पर भारतीय खिलाड़ी मुस्तैद नज़र आ रही हैं और वह गेंदबाज़ों का पूरा साथ दे रही हैं। ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत एक मज़बूत शुरुआत में परवर्तित हो जाएगी या यह भारत को मिलने वाली सफलता की आहट है?
1
4
4
1

प्रिया पुनिया चोटिल

प्रिया पुनिया आज का मैच नहीं खेल रही हैं, BCCI ने पुनिया के चोटिल होने की जानकारी दी है। बोर्ड ने बताया है कि पुनिया को दूसरे वनडे के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं।
बहरहाल आप दोनों टीमों की प्लेइंग XI यहां देख सकते हैं

भारत ने पहले गेंदबाज़ी चुनी

भारतीय टीम ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। प्रिया पुनिया और प्रिया मिश्रा टीम से बाहर हैं जबकि अरुंधति रेड्डी और तितास साधु की टीम में वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आप दोनों टीमों की प्लेइंग XI यहां देख सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया : फ़ीबि लिचफ़ील्ड, जॉर्जिया वॉल, एलिस पेरी,बेथ मूनी, ऐनाबल सदरलैंड, एश्ली गार्डनर, तालिया मैक्ग्रा (कप्तान), सोफ़ी मोलिन्यू, अलाना किंग, किम गार्थ,मेगन शूट
भारत : स्मृति मांधना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनी,साइमा ठाकोर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह,तितास साधु
1

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कौन सी भारतीय खिलाड़ी को अपने दल में शामिल करना चाहेंगी?

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से जब यह पूछा गया कि वह कौन सी भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना पसंद करेंगी तब उन्होंने क्या कहा?
1

क्या अंतिम मैच में जीत लगेगी भारत के हाथ?

आप सभी का स्वागत है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का अंतिम मैच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया इस समय सीरीज़ में 2-0 से आगे है और उसकी नज़रें क्लीन स्वीप पर होंगी। पहले दोनों मैच भारत के लिहाज़ से अच्छे नहीं रहे, पिछला मैच ख़ास तौर पर भारत के लिहाज़ से भूलने योग्य रहा क्योंकि इस मैच में कुछ ऐसे आंकड़े भी भारतीय खिलाड़ियों के हिस्से आए जो किसी खिलाड़ी को पसंद नहीं आता। लेकिन क्या आज भारत जीत के साथ सीरीज़ का अंत कर पाएगा?
Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला चैंपियनशिप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W24183392.130
IND-W24185371.058
ENG-W24157321.436
SA-W241211250.230
SL-W2491122-0.107
NZ-W24912210.129
BAN-W2481121-0.678
WI-W2481418-1.126
पाकिस्तान2481517-0.613
IRE-W243198-2.193