मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
परिणाम
आठवां मैच, ग्रुप बी (D/N), लाहौर, February 26, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी

अफ़ग़ानिस्तान की 8 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, अफ़ग़ानिस्तान
177 (146)
ibrahim-zadran
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, अफ़ग़ानिस्तान
ibrahim-zadran
लाइव
Updated 26-Feb-2025 • Published 26-Feb-2025

AFG vs ENG Live : ज़दरान के शतक और ओमरज़ई के पांच विकेट से इंग्‍लैंड हुई बाहर

By निखिल शर्मा

किसने क्‍या कहा

चलिए आज के बस इतना ही। मुझे दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
हसमतुल्‍लाह शाहिदी, अफगानिस्‍तान के कप्‍तान : एक टीम के रूप में हम खुश हैं। इस जीत से हमारा देश खुश होगा। अगले गेम की ओर आगे बढ़ेंगे। हमने उन्हें 2023 में पहली बार हराया। हम दिन-ब-दिन सुधार कर रहे हैं। आज का मैच तनावपूर्ण था। हमने इसे अच्छे से नियंत्रित किया। मैं परिणाम से खुश हूं। ज़दरान एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है। शुरुआत में हम तीन विकेट से पीछे थे। मेरे और उनके बीच साझेदारी महत्वपूर्ण थी। मैंने जो वनडे पारियां देखी हैं उनमें से यह सर्वश्रेष्ठ में से एक है। अजमत ने अच्छी पारी खेली। सकारात्मक इरादे से खेला। उन्होंने महत्वपूर्ण ओवर भी फेंके। हमारे पास प्रतिभाशाली युवा और कुछ अनुभवी लोग हैं। हर कोई अपनी भूमिका जानता है। हर कोई अच्छा कर रहा है। उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में लय बरकरार रखेंगे। यह हमें आत्मविश्वास देगा लेकिन यह एक नया दिन होगा। वह गेम तय करेगा कि सेमीफाइनल में कौन जाएगा। उस दिन हम वही करेंगे जो हमारे लिए अच्छा होगा।
जॉस बटलर, इंग्‍लैंड के कप्‍तान : बहुत निराशाजनक। मैच में हमारे पास मौके थे। हारने वाली टीम के पक्ष में होने के कारण निराश हूं। रूट ने अविश्वसनीय पारी खेली। उसे इसे और गहराई तक ले जाने के लिए शीर्ष 6 खिलाड़ियों में से एक की आवश्यकता थी। गेंदबाजी पारी के आखिरी 10 ओवरों में मैच हमसे दूर हो गया। जदरान को श्रेय। उन्होंने शानदार पारी भी खेली।
इब्राहिम जदरान, प्‍लेयर ऑफ द मैच : मैं इसकी उम्मीद कर रहा था, मैं टीम के लिए एक अच्छा कैच पकड़ना चाहता था। जब भी मैंने इसे (विजयी कैच) पकड़ा, वह अहसास बहुत अच्छा था। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, आप जितनी मेहनत करते हैं, मुझे खुद पर भरोसा था और मैं बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहता था। वह 177 मेरे लिए एक विशेष क्षण है। हम पिछली बार यहां एशिया कप में खेल चुके हैं, इसलिए मेरे मन में यह विचार आया। मैं समय लेना चाहता था और उचित क्रिकेट शॉट्स खेलना चाहता था और यह मेरे लिए काम आया इसलिए मैं खुश हूं। जब आप कोई गेम जीतते हैं, तो यह आपको बहुत ऊर्जा देता है और आपको आत्मविश्वास देता है। हम अगले मैच में और भी बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे इसलिए हम यथासंभव कम गलतियां करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास एक योजना होगी और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
2
1

अफ़ग़ानिस्‍तान की रोमांचक जीत

क्‍या ही कहा जाए इस अफगानिस्‍तान की टीम के बारे में। 2023 विश्‍व कप में जो उन्‍होंने करके दिखाया उसको चैंपियंस ट्रॉफी में 2025 में दोहराकर दिखाया। जो रूट शतक लगाने के बाद इंग्‍लैंड को जीत की दहलीज पर ले जाते दिख रहे थे लेकिन ओमरजई की शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्‍तान को मैच से बाहर नहीं होने दिया। उन्‍होंने पांच विकेट लेकर पासा अफगानिस्‍तान के पाले में डाल दिया। इससे पहले इ‍ब्राहिम जदरान ने 177 रन बनाकर अफगानिस्‍तान को 325 के बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया था। आठ रनों से मिली जीत के बाद अफगानिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी में ज‍िंदा है, लेकिन इंग्‍लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है।
2
4

ओमरज़ई फ‍िर छाए

ओमरजई का इस मैच में शानदार प्रदर्शन जारी है जेमी ओवरटन का विकेट लेकर उन्‍होंने मैच में अपना चौथा विकेट पूरा किया। ऑफ स्‍टंप पर धीमी गति की फुलर गेंद पर ओवरटन गच्‍चा खा गए और सीधा लांग ऑन पर कैच दे बैठे। अब इंग्‍लैंड को 12 गेंद में 16 रनों की दरकार है। आर्चर और रशीद दोनों बल्‍लेबाजी करने में सक्षम हैं। मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
1
6
1

रूट पवेलियन में, मुश्किल में इंग्‍लैंड

ओमरजई ने आते ही अपने नए स्‍पैल में जो रूट को चलता करके इंग्‍लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्‍हें अब 25 गेंद में 39 रन की जरूरत है। रूट ओमरजई की बाउंसर को लैप ठीक ढंग से नहीं कर सके और गेंद किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर गुरबाज के हाथों में पहुंच गई। ओमरजई खुशी के मारे कूद पड़े और मैदान में मौजूद अफगान दर्शक भी खुशी से झूम उठे।
1

लंबे समय बाद रूट का शतक

2098 रूट ने 2098 दिनों बाद वनडे शतक लगाया है। इससे पहले उन्‍होंने 2019 में वेस्‍टइंडीज के ख‍िलाफ शतक लगाया था।
2
1

अकेले लड़ाई लड़ रहे रूट

जो रूट ने इंग्‍लैंड की लड़ाई को अकेले जिंदा रखते हुए अपना 17वां वनडे शतक लगा दिया है। वह अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं, जहां वह इंग्‍लैंड की अकेली उम्‍मीद हैं, क्‍योंकि दूसरे छोर पर ओवरटन के बाद कोई मुख्‍य बल्‍लेबाज नहीं रहेगा। इंग्‍लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए किसी भी हाल में यह मैच जीतना जरूरी है। इंग्‍लैंड को 48 गेंद में अभी भी 75 रन बनाने हैं। देखते हैं किस ओर मुड़ता है यह मैच।

1

इंग्‍लैंड की बढ़ी मुश्किलें

मैच में पहला ओवर कर रहे गुलबदीन नायब ने आते ही लिविंगस्‍टन को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर बड़ी सफलता दिलाई। इंग्‍लैंड के अब छह विकेट गिर चुके हैं और यहां से इंग्‍लैंड की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। हालांकि रूट अभी भी 90 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वह उनकी आखिरी उम्‍मीद हैं। अब उनका साथ देने जेमी ओवरटन आए हैं लेकिन समस्‍या यह है कि उनके पास अनुभव की कमी है। अगर एक और विकेट गिरता है तो इंग्‍लैंड बड़ी मुसीबत में फंस जाएगा।

ओमरज़ई ने तोड़ी अहम साझेदारी

जो रूट और जॉस बटलर ने लंबे समय तक अफ़ग़ानिस्‍तान को विकेट से दूर रखा, लेकिन ओमरज़ई ने एक बार फ‍िर अपनी टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया और दोनों के बीच हुई 74 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया। हालांकि रूट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और वह शतक के करीब हैं। उनका साथ देने के लिए अब लिविंगस्‍टन आए हैं। इंग्‍लैंड को अभी भी 77 गेंद में 105 रनों की दरकार है। बटलर एक शॉर्ट ऑफ़ लेंथ पर पुल को मिस टाइम कर गए और डीप मिडविकेट पर लपके गए थे।

रूट का अर्धशतक

चार विकेट गिरने के बीच जो रूट ने एक बडे़ रन चेज में अर्धशतक लगा दिया है। वह अभी 52 गेंद में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं और इसस बीच उन्‍होंने चार चौके भी लगाए हैं। उनके साथ अभी जॉस बटलर क्रीज पर हैं और इंग्‍लैंड ने 27 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि यह साझेदारी कहां तक जाती है।

नबी के नाम बहुत बड़ा विकेट

मोहम्‍मद नबी ने हैरी ब्रूक के रूप में एक बहुत बड़ा विकेट निकालकर इंग्‍लैंड की मुसीबत बढ़ा दी है। ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ गेंद जो अंदर आ रही थी, वह पंच करने चले गए जो सीधा नबी के हाथों में पहुंच गई। वह 21 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि रूट अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं और वह अर्धशतक के करीब हैं।

राशिद ने लिया वनडे क्रिकेट का 199वां विकेट

दो विकेट गिरने के बाद बेन डकेट और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। इंग्‍लैंड यहां से अपनी पारी को संवारने में लगा था लेकिन फ‍िर राशिद खान आए जिन्‍होंने अपवने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बेन डकेट को एलबीडब्‍यू कर दिया। वह 45 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। अंपायर ने आउट नहीं दिया था, फ‍िर राशिद ने रिव्‍यू लिया और उनको यह सफलता मिली।

विकेट जरूर गिरे दो लेकिन सही रन रेट से बने रन

इंग्‍लैंड की टीम को दो झटके जरूर लगे लेकिन पहले पावरप्‍ले में 60 रन बनाकर उन्‍होंने जरूरी रन रेट को बनाए रखा है। पिछले मैच में बड़ा शतक लगाने वाले बेन डकेट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैा, जिन्‍हें आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए जाना जाता है। मैदान पर अभी ओस नहीं आई है, जिसका फायदा भी अफगानिस्‍तान के स्पिनरों को मिल सकता है और वह बड़ा रोल अदा कर सकते हैं। छह के रन रेट से रन बनाकर वे जरूरी नेट रन रेट से अधिक दूर नहीं हैं। लेकिन अगला फ़ेज़ अब अहम होगा क्‍योंकि यहां स्पिनर अहम रोल निभाएंगे और मैच की दिशा तय करेंगे।

नबी ने इस मैच में भी लिया पहली गेंद पर विकेट

जेमी स्मिथ ने एक बहुत की खराब शॉट खेलने का निर्णय ले लिया। वह नबी की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर लांग ऑन पर उठाकर मारना चाह रहे थे लेकिन गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा ली और गेंद बैकवर्ड प्‍वाइंट पर चली गई, जहां उनका आसान सा कैच ले लिया गया।

इंग्‍लैंड की ख़राब शुरुआत

326 रनों के लक्ष्‍य का पीछा कर रही इंग्‍लैंड की शुरुआत ओमरजई ने ख़राब कर दी है। चौथे ओवर की तीसरी ही गेंद पर वह लाइन के बाहर जाकर गुड लेंथ गेंद पर मिडविकेट पर पिकअप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद तेजी से अंदर आई और वह बोल्‍ड हो गए हैं।
1

ज़दरान के बड़े शतक से अफगानिस्‍तान का बड़ा स्‍कोर

इब्राहिम जदरान ने एक बेहतरीन पारी खेली। 146 गेंद में 177 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और छह छक्‍के शामिल थे। जदरान की बल्‍लेबाजी की वजह से भी अफगानिस्‍तान 300 के आंकड़े को छू पाई है। उनकी यह बेहतरीन पारी थी, जिसमें उन्‍होंने ग्राउंड के हर जगह पर शॉट लगाए। विकेट के सामने उनके क्‍लीन हिट देखने लायक थे। लिविंगस्‍टन को यह विकेट मिला आखिरी ओवर की पहली गेंद पर। इसी ओवर में उन्‍होंने नबी का भी विकेट लिया। अफगानिस्‍तान ने 325 रन बना लिए हैं और देखना होगा कि इंग्‍लैंड कैसे इस लक्ष्‍य का पीछा करता है। अगर इंग्‍लैंड हारा तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

जदरान और नबी का कमाल

100 51 गेंद में नबी और जदरान के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है और यह अभी भी जारी है।

रूट पर बाउंड्री का प्रहार

6
6
4
1
4
2
1
1

ज़दरान ने बनाए 150 रन

इब्राहिम जदरान ने 150 रन बना लिए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में 150 रन बनाने वाले मात्र दूसरे बल्‍लेबाज हैं। यह इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी का 10वां शतक भी है, ऐसे में 2002 और 2012 चैंपियंस ट्रॉफ़ी की बराबरी हो गई है।
3

ज़दरान का बड़ा स्‍कोर

143 नाबाद जदरान का आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में उनका और अफगानिस्‍तान के लिए सबसे बड़ा स्‍कोर है। उन्‍होंने पिछले वनडे विश्‍व कप में लगाए 129 नाबाद के अपने ही स्‍कोर को पीछे छोड़ा
1

आर्चर का महंगा ओवर

6
2
4
4
4
1

अर्धशतक नहीं लगा सके ओमरज़ई

ऑफ कटर पर लांग ऑन पर लंबा शॉट खेलने जा रहे थे ओमरजई लेकिन गेंद बल्‍ले के निचले हिस्‍से पर लगी। इसकी वजह से वह लांग ऑन पर कैच थमा बैठे। ओमरजई ने 31 गेंद में 41 रन बनाए और अपनी पारी में तीन छक्‍के लगाए। अब इस समय अफग‍ानिस्‍तान को आक्रामक शॉट खेलने की जरूरत है जिससे स्‍कोर को 280 से ऊपर ले जाया जा सके। उनके पास अभी भी नबी, नायब और राशिद हैं जो इब्राहिम का केवल साथ ही नहीं बल्कि खुद आक्रमण भी कर सकते हैं।
1

वुड का महंगा ओवर

4
6
1lb
2
4
1

इब्राहिम ज़दरान ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अफ़ग़ानिस्‍तान की ओर से पहला शतक

अफगानिस्‍तान को मुश्किलों से बाहर निकालकर इब्राहिम जदरान ने अफगानिस्‍तान की ओर से चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पहला शतक जड़ दिया है। जदरान ने 106 गेंद में 100 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्‍के शामिल रहे। उन्‍होंने ओमरजई के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी भी कर ली है। यह आईसीसी वनडे टूर्नामेंट जदरान का दूसरा शतक भी है। अब 37 ओवर में अफगानिस्‍तान 190 रन बना चुकी है और उनके पास अभी भी छह विकेट बाकी हैं।
1

रशीद ने शाहिदी को भेजा पवेलियन

आदिल रशीद ने चौथे विकेट के लिए हुई शाहिदी और जदरान की 140 रन की साझेदारी को तोड़ दिया है। शाहिदी 40 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे। ऑफ स्‍टंप की फुलर गेंद पर वह रिवर्स स्‍वीप करने चले गए और गेंद बल्‍ले और पैड के बीच से होती हुई सीधा स्‍टंप्‍स में जा लगी। अफगानिस्‍तान के लिए यह बड़ा झटका है क्‍येांकि इस साझेदारी के जरिए टीम बड़े स्‍कोर की ओर जा सकती थी। अब ओमरजई क्रीज पर आए हैं और यहां पर उन्‍हें जदरान का पूरा साथ देना होगा जो अब अपने शतक के करीब हैं।
1

ज़दरान ने लगाया कमाल का अर्धशतक

अफगानिस्‍तान को मुश्किलों से बाहर निकालते हुए इब्राहिम जदरान ने अपने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगा दिया। वह 67 गेंद में 52 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर खड़े हैं और उनका साथ देने के लिए कप्‍तान हसमतुल्‍लाह शाहिदी भी 55 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हो गई है। जदरान ने अभी तक अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्‍के लगाए हैं। दोनों के बीच साझेदारी बढ़ती नजर आ रही है। इससे पहले शुरुआत में जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अफगानिस्‍तान को मुश्किलों में डाल दिया था।
1

आर्चर के आगे बल्‍लेबाज पस्‍त

अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाजों को आर्चर की तेज गेंदबाजी से निपटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आर्चर पहले ही दो विकेट ले चुके थे और फ‍िर नौवें ओवर में उन्‍होंने रहमत शाह को भी सस्‍ते में पवेलियन भेज दिया जो मध्‍य क्रम में उनके सबसे अनुभवी बल्‍लेबाजों में से थे। शरीर पर आती बाउंसर पर वह हुक करने गए लेकिन गेंद बल्‍ले का ऊपरी किनारा लेती हुई फाइन लेग पर खड़े आदिल रशीद के हाथों में चली गई।

वुड गए मैदान से बाहर

8वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड को पैर में क्रैंप की समस्‍या आ गई है। पहले फ‍िज‍ियो मैदान पर आए और उन्‍होंने उनकी जांच की। हालांकि उनको कोई ज्‍यादा असर नहीं पड़ा। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए हैं।

आर्चर ने निकाले दो विकेट

इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने खासतौर से जोफ्रा आर्चर ने अफगानिस्‍तान के ओपनरों पर पूरा दबाव बनाकर रखा, जिसका फायदा उन्‍हें रहमानुल्‍लाह गुरबाज के विकेट के तौर पर मिला। चौथे स्‍टंप की फुलर गेंद पर कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में गेंद उनके बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा स्‍टंप्‍स में जा घुसी। इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने ओपनरों पर किस तरह का दबाव बनाकर रखा उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच की पहली बाउंड्री गुरबाज के आउट होने के बाद 4.4 ओवर में आई। आर्चर यहीं पर नहीं रूके। गुरबाज को आउट करने के तीन गेंद बाद उन्‍होंने लेग स्‍टंप की गुड लेंथ गेंद पर अटल को एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया। अटल ने रिव्‍यू लिया लेकिन वह क्रीज पर बने रहने में सफल नहीं हो सके।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी करेगा अफ़ग़ानिस्‍तान

अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। कप्‍तान शाहिदी ने कहा है कि यह विकेट अच्‍छा लग रहा है, पिछले मैच में भी रात में यहां पर अच्‍छी स्पिन गेंदबाजी हुई थी आज भी यही उम्‍मीद है कि ओस नहीं आएगी और हम अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। टीम में कोई बदलाव नहीं है।
इंग्‍लैंड के कप्‍तान बटलर ने कहा कि यह विकेट बहुत अच्‍छा लग रहा है। उनका भी टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करके बड़ा स्‍कोर खड़ा करने का इरादा था। टीम में एक बदलाव है ब्रायडन कार्स की जगह जेमी ओवरटन को प्‍लेयिंग इलेवन में जगह मिली है।
इंग्‍लैंड : फ़‍ि‍ल सॉल्‍ट, बेन डकेट जेसी स्मिथ (w), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (c), लियम लिविंगस्‍टन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, मार्क वुड
अफगानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज(w), इब्राहिम जदरान, सेदिकुल्‍लाह अटल, रहमत शाह, हसमतुल्‍लाह शाहिदी(c), अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
1

पिच रिपोर्ट क्‍या कहती है

लाहौर में दूसरा मैच है यह। आसमान में हल्‍के बादल हैं, हो सकता है हल्‍की बारिश हो। 328 औसत स्‍कोर है पिछले पांच वनडे में यहां पर। विकेट सख्‍त है और घास छोड़ा गया है। इसकी वजह से बल्‍ले पर गेंद अच्‍छे से आएगी और हाई स्‍कोरिंग मैच होगा। गेंदबाजों को छह से आठ मीटर वाली लेंथ पर गेंद करनी होगी। अगर आप तीन विकेटों पर गेंद करेंगे तो हो सकता है गेंदबाजों को विकेट मिले।

सैयद हुसैन के लिखे प्रीव्‍यू पर एक नज़र

इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के लिए करो या मरो का मुक़ाबला। लाहौर में अफ़ग़ानिस्तान या इंग्लैंड में से किसी एक टीम का सफ़र हो जाएगा समाप्त। सेयद हुसैन के लिखे प्रीव्‍यू पर एक नजर डालते हैं।

मैच प्रीव्‍यू जाफ़र के साथ

ग्रुप बी के सिनेर‍ियो पर एक नज़र

इंग्लैंड के लिए करो या मरो, साउथ अफ़्रीका के लिए आसान समीकरण। क्या अफ़ग़ानिस्तान की भी कोई संभावना बाक़ी है और ऑस्ट्रेलिया का क्या? एक बार ग्रुप बी के सिनेरियो पर नज़र मारते हैं कि कैसे क्‍या हो सकता है।

जो जीता वो सिकंदर

नमस्‍कार, आदाब और सत श्रीअकाल। मैं हूं निखिल शर्मा और स्‍वागत है आप सभी का एक बार फ‍िर ईएसपीएनक्रिकइंफो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री पर। आज चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में इंग्‍लैंड बनाम अफगानिस्‍तान मुकाबला है। ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच रदद होने के बाद दोनों के तीन-तीन अंक हो गए हैं और अब आज के मुकाबले में जो दो टीम खेल रही हैं उनका खाता भी नहीं खुला है। ऐसे में आज जो टीम हारती है वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। तो चलिए जुड़े रह‍िएगा हमारे साथ लाइव ब्‍लॉग में।
1
1
Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 100%
अफ़ग़ानिस्तानइंग्लैंड
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 50 • इंग्लैंड 317/10

आदिल रशीद c इबराहिम ज़दरान b ओमरजाई 5 (7b 0x4 0x6 13m) SR: 71.42
W
अफ़ग़ानिस्तान की 8 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी