मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
परिणाम
पांचवां मैच, ग्रुप ए (D/N), दुबई, February 23, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
(42.3/50 ov, T:242) 244/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 45 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
100* (111) & 2 catches
virat-kohli
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
virat-kohli
प्रीव्यू

भारत के ख़िलाफ़ हार पाकिस्तान को कर सकती है चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर

ज़मान की जगह पाकिस्तान के एकादश में कौन आएगा? क्या भारतीय टीम में अर्शदीप को मौक़ा मिलेगा?

पांचवां मैच, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, दुबई
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
भारत और पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी का यह संस्करण बिल्कुल अलग जा रहा है। पाकिस्तान को जहां पहले मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी, तो भारत ने प्रतियोगिता का अभियान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत के साथ किया था।
पाकिस्तान के लिए हालात ऐसे हैं कि जिस ICC टूर्नामेंट के लिए उन्होंने क़रीब तीन दशकों का इंतज़ार किया, उसी इवेंट से उनपर महज़ चार दिनों में बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है। उसपर से उनके इनफ़ॉर्म और अकेले दम पर मैच का पासा पलटने वाले खब्बू बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मान भी प्रतियोगिता से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।

2017 फ़ाइनल का बदला लेने पर नज़र

परेशानियों से जूझ रहे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया - 8 साल पहले इंग्लैंड में पाकिस्तान के हाथों मिली चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल की हार का बदला लेने के फ़िराक़ में होगी। भारत के लिए राहत की बात यह भी है कि उस फ़ाइनल में मैच के हीरो रहे ज़मान अब प्रतियोगिता से ही बाहर हैं।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में अच्छी परीक्षा रही थी। जहां एक समय अक्षर हैट्रिक के क़रीब थे तो मोहम्मद शमी ने भी पांच विकेट हॉल के साथ अपने ICC प्रेम को जारी रखा था। हालांकि विराट कोहली का सस्ते में आउट होना भारत को खला ज़रूर होगा, लेकिन शुभमन गिल की निरंतरता और रोहित शर्मा के आक्रामक इंटेट से हौसले बुलंद होंगे।

दुबई की पिच का पेंच

दुबई की धीमी पिच पाकिस्तान के लिए एक और इम्तिहान लेकर आएगी, जो उन्होंने ख़ुद ही किया है। पाकिस्तान के दल में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद ही हैं, इसके अलावा सलमान आग़ा और ख़ुशदील शाह के तौर पर स्पिन का विकल्प ज़रूर है लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ यह दोनों ही कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
दुबई की पिच पर एक बार फिर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला कर सकती है, क्योंकि एक तो जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच और धीमी होती जाएगी। साथ ही साथ दुबई में जल्दी मैच शुरू होने की वजह से यहां ओस का असर भी बेहद कम दिखाई देगा।

संभावित भारतीय XI

भारतीय अंतिम एकादश में कोई बदलाव हो, इसकी संभावना बेहद कम है क्योंकि अर्शदीप सिंह की जगह मिले मौक़े को हर्षित राणा ने दोनों हाथों से लपका था। कुलदीप यादव भले ही विकेट नहीं निकाल पाए थे लेकिन उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को XI में खिलाया जाए, इसकी संभावना न के ही बराबर है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

पाकिस्तान XI

ज़मान की जगह दल में बाएं हाथ के ओपनर इमाम-उल-हक़ को शामिल किया गया है लेकिन उनके पास उस्मान ख़ान का भी विकल्प है जो अब तक वनडे अंतर्राष्ट्रीय नहीं खेलें हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इमाम-उल-हक़ की ही वापसी होगी। इमाम-उल-हक़ ने आख़िरी बार पाकिस्तान के लिए वनडे विश्व कप 2023 में वनडे खेला था।
इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आग़ा, तय्यब ताहिर, ख़ुशदिल शाह, शाहीन अफ़रीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रउफ़

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
पाकिस्तानभारत
100%50%100%पाकिस्तान पारीभारत पारी

ओवर 43 • भारत 244/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 45 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी