AFG vs UGA, Preview: युगांडा के अनुभवहीन बल्लेबाज़ी के सामने राशिद ख़ान की चुनौती
यह युगांडा और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला होगा
दया सागर
03-Jun-2024
टी20 विश्व कप ग्रुप सी के दूसरे मुक़ाबले में मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान का सामना युगांडा से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहली बार है, जब दोनों टीमें किसी अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह अफ़ग़ानिस्तान का सातवां टी20 विश्व कप होगा। वे 2010 से लगातार टी20 विश्व कप का हिस्सा हैं, लेकिन कभी भी नॉकआउट मुक़ाबलों में प्रवेश नहीं कर पाए हैं। इस बार उनकी नज़रें छाप छोड़ने पर होंगी। वहीं युगांडा का यह पहला टी20 विश्व कप है।
हालिया फ़ॉर्म
अफ़ग़ानिस्तान ने मार्च 2024 में आयरलैंड को 2-1 से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में हराया था। हालांकि इससे पहले उन्हें साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका के ख़िलाफ़ इसी अंतर से हार भी मिली थी। 2022 के पिछले टी20 विश्व कप के बाद से अफ़ग़ानिस्तान ने सात द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ खेले हैं, जिसमें उन्हें चार सीरीज़ में जीत मिली है। इसमें मार्च 2023 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 2-1 की जीत भी शामिल है। इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ी IPL 2024 से भी मैच प्रैक्टिस लेकर विश्व कप में आ रहे हैं, जिसमें राशिद ख़ान, मोहम्मद नबी, रहमानउल्लाह गुरबाज़, नूर अहमद, नवीन-उल-हक़ और गुलबदन नईब प्रमुख हैं। विश्व कप अभ्यास मैच में भी अफ़ग़ानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर 55 रनों की बड़ी जीत दर्ज की, जबकि ओमान के ख़िलाफ़ मैच बारिश के कारण रद्द रहा।
वहीं युगांडा की बात की जाए तो अफ़्रीकन क्वालिफ़ायर में उन्होंने ज़िम्बाब्वे और केन्या जैसे देशों को पछाड़कर छह में से पांच जीतों के साथ टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया। इस साल मार्च में उन्होंने अफ़्रीकन खेलों में केन्या को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था। दिसंबर 2023 में हुए अफ़्रीका क्रिकेट एसोसिएशन में उन्होंने केन्या को हराकर ख़िताब भी जीता था। विश्व कप अभ्यास मैचों में उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी नामीबिया को पांच विकेट से हराया, जबकि स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था।
प्रमुख खिलाड़ी
राशिद ख़ान की अगुवाई में अफ़ग़ानी स्पिनर्स इस मैच में छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। 2022 से अब तक अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर्स ने 43 विकेट चटकाए हैं। इस अवधि में यह किसी टीम के स्पिनर्स द्वारा लिए गए तीसरे सर्वाधिक विकेट हैं। हालांकि, ख़ास बात उनका औसत और इकॉनमी है। अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर्स ने अपने विकेट 19.39 की औसत और 6.61 की इकॉनमी से लिए हैं। ये दोनों ही विश्व में सबसे बेहतर हैं।
वहीं युगाडा की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साइमन सेसाज़ी उनके लिए प्रमुख खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2022 के बाद से सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ों को भी पछाड़ विश्व में सर्वाधिक टी20आई रन (1201 रन) बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी 43 का रहा है। वहीं गेंदबाज़ी में अफ़ग़ानिस्तान की तरह युगांडा की ताक़त भी उनके स्पिनर्स ही हैं, जिन्होंने पिछले विश्व कप के बाद युगांडा के लिए लगभग 45% गेंदें फेंकी हैं, जो कि विश्व में सर्वाधिक है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.