IND vs PAK, T20 World Cup, बुमराह-सिराज-हार्दिक ने हारे हुए मैच में भारत को दिलाई जीत
ऋषभ पंत ने भी बल्लेबाज़ी और कीपिंग में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया
ESPNcricinfo staff
09-Jun-2024
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हो और मामला रोमांचक न बने, शायद ऐसा हो ही नहीं सकता है। टी20 विश्व कप के इस मैच में मैच में भारत ने भले ही सिर्फ़ 119 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद वह पाकिस्तान की टीम को हराने में सफल रहे। भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप ने अहम भूमिका निभाई। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए इस विश्व के अगले स्टेज में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह रहे मैच के हीरो
अगर आपकी पूरी टीम 119 रन बनाती है और उसमें से एक खिलाड़ी अकेले 42 रन बनााता है तो यह समझा जा सकता है कि उस खिलाड़ी ने किस तरह की भूमिका निभाई है। इसके अलावा पंत ने इस मैच में तीन बेहतरीन कैच पकड़े, जिसमें से एक निर्णायक ओवर के पहली गेंद पर आया।
साथ ही एक लो स्कोरिंग मैच में जब आपके विपक्षी टीम को एक समय पर छह के क़रीब की रनरेट से रन बनाने की ज़रूरत है और उनके पास 9 विकेट बचे हुए हैं, तो आप यह मान लेते हैं कि मैच हाथ से निकल चुका है। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने इस तरह के मैच में भी भारतीय टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ़ 19 रन देकर तीन विकेट लिए और मैच के सबसे महत्वपूर्ण 19वें ओवर में सिर्फ़ तीन रन देकर इफ़्तिख़ार अहमद का विकेट निकाला।
मोहम्मद रिज़वान का विकेट रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
अगर आप भारतीय टीम को देखें तो 80 के स्कोर के आस-पास ही पूरी पारी लड़खड़ाती हुई नज़र आई। एक समय पर भारत ने 89 के स्कोर पर सिर्फ़ तीन विकेट गंवाए थे लेकिन उसके बाद पूरी टीम 119 के स्कोर पर आउट हो गई। पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही हुआ। रिज़वान टिक कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से अपनी टीम को जीत दिला देंगे। हालांकि 15वें ओवर में जब पाकिस्तान की टीम 80 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा कर खेल रहा था, तब रिज़वान को बुमराह ने बोल्ड कर दिया और यहीं से पाकिस्तान की टीम के लिए 119 का लक्ष्य भी पहाड़ जैसा बन गया। हालांकि 11 से 15 ओवर के बीच पाकिस्तान ने सिर्फ़ 17 रन बनाए थे और इसी कारण लगातार दबाव बनने के कारण बुमराह के ख़िलाफ़ रिज़वान ने रिस्क लिया और यह उनको भारी पड़ गया।
पाकिस्तान के लिए आगे की राह काफ़ी कठिन
जब विश्व कप शुरू हुआ था तो ऐसा लगा था कि भारत और पाकिस्तान एक आसान ग्रुप में हैं, जहां दोनों टीमें आसानी से सुपर 8 में चली जाएंगी। हालांकि जब USA की टीम ने पाकिस्तान को हराया तो मामला उलटने लगा। अब स्थिति यह है कि ग्रुप ए में भारत और USA के पास चार-चार अंक हैं। वहीं पाकिस्तान के पास सिर्फ़ दो ही मैच बचे हुए हैं। अगर USA आगे एक भी मैच जीतने में सफल हुआ तो पाकिस्तान की टीम को विश्व कप से बाहर होना पड़ेगा। हालांकि USA का अगला मैच आयरलैंड और भारत के ख़िलाफ़ है। ऐसे में पाकिस्तान अगर अगले दो मुक़ाबलों में बड़ी जीत दर्ज करता है तो उनके लिए सुपर 8 का रास्ता खुल सकता है।