PNG vs UGA, Preview: पिछली हार को भूलाकर वापसी करने का प्रयास करेंगी
दोनों देशों ने इससे पहले 2022 में एक-दूसरे का एकमात्र बार सामना किया था, जिसमें PNG को आठ विकेट की बड़ी जीत मिली थी
दया सागर
05-Jun-2024
PNG ने अपने पहले मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ को कड़ा टक्कर दिया था • ICC via Getty Images
टी20 विश्व कप 2024 ग्रुप सी के एक मुक़ाबले में पापुआ न्यू गिनी का सामना युगांडा से होगा। यह मुक़ाबला गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार गुरूवार को सुबह पांच बजे से शुरू होगा, जिसका लाइव प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। दोनों देशों ने इससे पहले 2022 में एक-दूसरे का एकमात्र बार सामना किया था, जिसमें PNG को आठ विकेट की बड़ी जीत मिली थी। दोनों टीमों का यह इस विश्व कप में दूसरा मुक़ाबला है। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जाहिर तौर पर दोनों टीमों की नज़रें जीत हासिल करने पर होगी।
हालिया फ़ॉर्म
युगांडा
अफ़्रीकन क्वालिफ़ायर में युगांडा ने ज़िम्बाब्वे और केन्या जैसे देशों को पछाड़कर छह में से पांच जीतों के साथ टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया था। इस साल मार्च में उन्होंने अफ़्रीकन खेलों में केन्या को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था। दिसंबर 2023 में हुए अफ़्रीका क्रिकेट एसोसिएशन में उन्होंने केन्या को हराकर ख़िताब भी जीता था। विश्व कप अभ्यास मैचों में उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी नामीबिया को पांच विकेट से हराया, जबकि स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ ग्रुप मुक़ाबले में उन्हें 125 रनों की बड़ी हार मिली थी।
PNG
PNG ने एशिया-पैसिफ़िक क्वालिफ़ायर में छह मैचों में से सभी छह मैच जीतकर और चार टीमों में पहला स्थान प्राप्त कर इस विश्व कप के लिए जगह बनाई। मार्च में उन्होंने नेपाल और हॉन्ग-कॉन्ग के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में नेपाल को फ़ाइनल में 86 रनों से हराकर ख़िताब जीता। इसके बाद उन्होंने मलेशिया के ख़िलाफ़ दो मैचों की सीरीज़ को 1-1 से ड्रॉ खेला। हालांकि विश्व कप में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और अभ्यास मैचों में उन्हें ओमान और नामीबिया ने क़रीबी अंतर से हराया और फिर मुख्य मुक़ाबलों में उन्हें मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने पांच विकेट से हराया।
प्रमुख खिलाड़ी
युगाडा के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साइमन सेसाज़ी उनके लिए प्रमुख खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2022 के बाद से इस विश्व कप की शुरुआत तक सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ों को भी पछाड़ विश्व में सर्वाधिक टी20आई रन (1201 रन) बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी 43 का रहा है। वहीं गेंदबाज़ी में युगांडा की ताक़त उनके स्पिनर्स हैं, जिन्होंने पिछले विश्व कप के बाद युगांडा के लिए लगभग 45% गेंदें फेंकी हैं, जो कि विश्व में सर्वाधिक है।
वहीं PNG की बात करें तो टोनी ऊरा उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। टी20 विश्व कप 2022 के बाद से इस विश्व के शुरू होने तक उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए हैं, जिसकी मदद से PNG ने क्वालिफ़ायर सहित दो बड़े टूर्नामेंट भी जीते। वहीं गेंदबाज़ी में तेज़ गेंदबाज़ जॉन करिको (26 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर चार्ल्स अमिनी (18 विकेट) से PNG की उम्मीदें होंगी।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95