USA vs IRE, T20 WC 2024, Match Preview : नेत्रवलकर पर एक बार फिर USA होगी निर्भर
क्या आयरलैंड की तेज़ गेंदबाज़ी दिखा पाएगी कमाल?
ESPNcricinfo स्टाफ़
13-Jun-2024
नेत्रवलकर पर एक बार फिर बढ़िया शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी • AFP/Getty Images
मैच की जानकारी
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) बनाम आयरलैंड
13 जून, रात आठ बजे (भारतीय समयानुसार)
T20 वर्ल्ड कप 2024 का 30वां मुक़ाबला USA और आयरलैंड के बीच लॉडरहिल में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 13 जून को रात आठ बजे शुरू होगा। USA को सुपर 8 में प्रवेश करने के लिए एक जीत की दरकार है तो वहीं आयरलैंड भी अभी इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। हालांकि पाकिस्तान यह उम्मीद करेगा कि आयरलैंड इस मैच में USA को पटखनी दे दे।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप में यह पहली भिड़ंत होगी। हालांकि इससे पहले दो बार यह टीमें टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक दूसरे के आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें दोनों टीमों को एक दूसरे के ख़िलाफ़ एक जीत हासिल हुई है।
हालिया प्रदर्शन
USA के लिए यह टूर्नामेंट किसी ड्रीम रन की तरह रहा है। कनाडा पर जीत हासिल करने के साथ साथ उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उलटफेर किया। जबकि भारत को भी उन्होंने इतनी आसानी से जीत हासिल नहीं करने दिया। ग्रुप ए की अंक तालिका में USA इस समय दूसरे स्थान पर है। ऐसे में आयरलैंड के ख़िलाफ़ जीत उन्हें सुपर 8 का टिकट दिला देगी।
दूसरी तरफ़ इस विश्व कप में आयरलैंड का खाता खुलना अभी बाक़ी है। भारत के ख़िलाफ़ पहले मैच में हार झेलने के साथ ही उन्हें कनाडा के ख़िलाफ़ उलटफेर का सामना करना पड़ा। ऐसे में पाकिस्तान से भिड़ने से पहले वह USA पर जीत हासिल करना चाहेंगे। आयरलैंड अगर USA और पाकिस्तान को अच्छे अंतर से हरा देती है तब वह भी अगले दौर में प्रवेश करने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती है।
नेत्रवलकर पर USA रहेगा निर्भर
सौरभ नेत्रवलकर ने इस टूर्नामेंट में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से काफ़ी प्रभावित किया है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सुपर ओवर डालने के साथ साथ उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ विराट कोहली और रोहित शर्मा के दो अहम विकेट भी चटकाए। पावरप्ले में नेत्रवलकार ने अपनी छाप छोड़ी है, ऐसे में आयरलैंड के ख़िलाफ़ USA को उनसे वैसी ही शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी जैसी उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ दिलाई थी।
आयरलैंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक तेज़ गेंदबाज़ी का सबसे ज़्यादा उपयोग किया है। उनके 91 फ़ीसदी ओवर तेज़ गेंदबाज़ों ने ही डाले हैं। जबकि उनके बल्लेबाज़ पावरप्ले को भुना पाने में असफल रहे हैं।
टीमें
USA : मोनांक पटेल (कप्तान), ऐरन जोंस (उपकप्तान), अली ख़ान, कोरी एंडरसन, नॉस्थुश केनजिगे, ऐंड्रियस गौस, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, नितीश कुमार, निसर्ग पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, मिलिंद कुमार, शैडली वान शाल्कविक, शयन जहांगीर, हरमीत सिंह
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क ऐडेयर, रॉस ऐडेर, कर्टिस कैमफ़र, ग्रेम ह्यूम, लोर्कान टकर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, नील रॉक, एंडी बैलबर्नी, बैरी मक्कार्थी, क्रेग यंग, जॉश लिटिल, बेन व्हाइट