IPL 2024 Final, Preview : किनके पास है अभिषेक और नारायण का तोड़?
चक्रवर्ती को किससे बचकर रहना होगा?
नवनीत झा
25-May-2024
रविवार को IPL 2024 का फ़ाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई में शनिवार शाम को बारिश भी हई है और रविवार को उसी पिच को उपयोग में लाया जाएगा जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला गया था। एक नज़र इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर डाल लेते हैं।
किसके पास है नारायण का तोड़?
शुक्रवार SRH ने स्पिन से राजस्थान रॉयल्स (RR) को मैच में वापसी करने का मौक़ा नहीं दिया। हालांकि रजवार को SRH का सामना एक ऐसी टीम से होने वाला है जिसके पास ख़ुद सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो बड़े हथियार मौजूद हैं लेकिन SRH के स्तंभ अभिषेक शर्मा के पास नारायण की फिरकी का तोड़ मौजूद है। अभिषेक ने टी20 प्रारूप में नारायण के विरुद्ध 177.27 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं और उन्होंने एक भी बार नारायण को अपना विकेट निकालने नहीं दिया है। चक्रवर्ती ने अभिषेक को एक बार आउट ज़रूर किया है लेकिन उनके ख़िलाफ़ भी अभिषेक ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
हालांकि वैभव अरोड़ा शुरू में ही अभिषेक को पवेलियन चलता कर सकते हैं। वैभव ने अभिषेक को एक बार अपना शिकार तो बनाया है ही लेकिन अभिषेक उनकी 20 गेंदों पर अब तक सिर्फ़ 16 रन ही बना पाए हैं।
संबंधित
त्रिपाठी की काट है रसल के पास
राहुल त्रिपाठी ने SRH को मध्य क्रम में स्थाइत्व देने की कोशिश की है और इस प्रयास में अब तक वह बहुत हद तक सफल भी हुए हैं। हालांकि आंद्रे रसल को अगर त्रिपाठी के सामने लाया जाए तब KKR उन्हें रोकने में सफल हो सकती है। त्रिपाठी को रसल सात पारियों में से चार बार अपना शिकार बना चुके हैं।
भुवनेश्वर निभा सकते हैं अहम भूमिका
SRH के गेंदबाज़ी लाइन अप में भुवनेश्वर कुमार KKR के विरुद्ध अहम भूमिका निभा सकते हैं। फ़िल सॉल्ट की अनुपस्थिति में KKR के नए ओपनिंग पेयर ने अब तक सिर्फ़ एक ही बार साथ में पारी की शुरुआत की है। ऐसे में नारायण के ऊपर KKR को एक मज़बूत शुरुआत दिलाने का अतिरिक्त भार होगा। हालांकि टी20 में नारायण दो बार भुवनेश्वर का शिकार बन चुके हैं और भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट भी महज़ 106 का है। जबकि भुवनेश्वर ने श्रेयस अय्यर को भी तीन बार अपना शिकार बनाया है और भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ अय्यर का स्ट्राइक रेट भी महज़ 89 का ही है।
रसल के सामने भुवनेश्वर कर सकते हैं सरेंडर
गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी KKR को रसल से काफ़ी उम्मीदें होंगी। एक ओर जहां नारायण और अय्यर भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ संघर्ष करते हैं तो दूसरी तरफ़ भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ रसल का स्ट्राइक रेट 290 से भी ऊपर है। रसल ने टी20 में भुवनेश्वर की 43 गेंदों पर 246 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं। हालांकि सात पारियों में से दो बार भुवनेश्वर ने रसल को अपना शिकार भी बनाया है।
नवनीत झा ESPNcricinfo में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।