आंकड़े झूठ नहीं बोलते: बोल्ट दे सकते हैं नारायण की फ़ॉर्म को झटका
रसल को मिलेगी अश्विन और आवेश से चुनौती
दया सागर
15-Apr-2024
IPL 2024 के 31वें मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 28 मुक़ाबले में KKR की टीम 14-11 से आगे है, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के बीच हुए दो सुपर ओवर मैचों में RR को जीत मिली है। यह मैच KKR के घरेलू मैदान पर होगा, जहां पर घरेलू टीम 10 मैचों में 6-3 से आगे है, जबकि एक मैच रद्द हुआ है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र-
सुनील नारायण का तोड़ ट्रेंट बोल्ट
KKR के लिए इस सीज़न सुनील नारायण फिर से ओपनिंग करने आ रहे हैं और शानदार फ़ॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीज़न 184 के स्ट्राइक रेट और 33 की औसत से एक अर्धशतक के साथ 167 रन बनाए हैं। अगर उनको रोकना है तो ट्रेंट बोल्ट उनके सामने सबसे प्रमुख हथियार हो सकते हैं, जो कि दो IPL पारियों में उन्हें दो बार आउट कर चुके हैं। इस दौरान नारायण उन पर सिर्फ़ 6.5 की औसत और 162.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
पर आंद्रे रसल को कौन रोकेगा?
नारायण के साथ-साथ इस साल उनके हमवतन रसल भी बल्लेबाज़ी में शानदार फ़ॉर्म में हैं और 58 की औसत व 213 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उनका तोड़ तो RR के किसी भी गेंदबाज़ के पास नहीं है। रसल, बोल्ट के ख़िलाफ़ 195 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि बोल्ट उनको आठ पारियों में सिर्फ़ दो बार ही आउट कर पाए हैं। इसी तरह रसल, RR के सबसे प्रमुख स्पिनर युज़वेंद्र चहल के ख़िलाफ़ भी 198 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि चहल उनको सात पारियों में सिर्फ़ एक बार आउट कर पाए हैं। हालांकि रसल, आर अश्विन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि आवेश ख़ान उनको चार में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं। इसलिए रसल को बोल्ट-चहल की बजाय अश्विन-आवेश से सावधान रहना होगा।
क्या बटलर को रसल-नारायण ही रोकेंगे?
इस मैच में रसल-नारायण की कैरेबियन जोड़ी ना सिर्फ़ बल्लेबाज़ी बल्कि गेंदबाज़ी में भी प्रभावी साबित हो सकते हैं। दोनों RR के सबसे प्रमुख बल्लेबाज़ जॉस बटलर को परेशान करते हैं। दोनों उनको तीन-तीन बार आउट कर चुके हैं, जबकि बटलर दोनों पर अधिकतम 134 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं। वरूण चक्रवर्ती भी बटलर को तीन में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं, हालांकि बटलर भी उन पर 215 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
चहल रहेंगे RR के प्रमुख गेंदबाज़
पिछले साल KKR के कप्तान रहे नीतीश राणा पहले तो चोटिल थे, लेकिन जब फ़िट हुए तो भी उन्हें सिर्फ़ एक मैच में ही मौक़ा मिला। अगर वह खेलते हैं तो चहल उनके ख़िलाफ़ प्रमुख हथियार साबित हो सकते हैं। वह, राणा को 15 में से छह पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी जैसे भारतीय बल्लेबाज़ भी उनका क्रमशः दो और एक बार शिकार हो चुके हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं