मैच (7)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN vs ZIM (1)
IPL (1)
Women's One-Day Cup (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : रहाणे बनाम कुलदीप और राहुल बनाम नारायण: कौन मारेगा बाज़ी?

दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच से जुड़े अहम आंकड़े

Axar Patel and Kuldeep Yadav get together, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Delhi, April 27, 2025

Axar Patel और Kuldeep Yadav कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं  •  MB Media/Getty Images

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबला कई दिलचस्प भिड़ंतों से भरा होगा। अजिंक्य रहाणे शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन कुलदीप यादव के ख़िलाफ़ उनका पुराना संघर्ष फिर सामने आ सकता है। वहीं केएल राहुल का सामना सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती जैसे चतुर स्पिनरों से होगा। दूसरी ओर, KKR का डगमगाता मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय है। आइए कुछ ऐसे आंकड़ों के बारे में जानते हैं, जो इस मैच में गहरा प्रभाव छोड़ सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे बनाम कुलदीप यादव
अजिंक्य रहाणे इस सीज़न में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, लेकिन स्पिन गेंदबाज़ी के सामने उनकी चुनौती बनी हुई है। इस मैच में वह कुलदीप यादव के मुक़ाबले होंगे, जो इस समय जबरदस्त फ़ॉर्म में हैं। IPL में कुलदीप के ख़िलाफ़ रहाणे का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है। उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ़ 19 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।

राहुल बनाम सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती

केएल राहुल इस सीज़न में लगातार रन बना रहे हैं और इस मैच में भी उनकी भूमिका बेहद अहम रहने वाली है। IPL में सुनील नारायण के ख़िलाफ़ उन्होंने 11 पारियों में 114 रन बनाए हैं और केवल दो बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 57.0 और स्ट्राइक रेट 134 का रहा है। वरुण चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ राहुल ने पांच पारियों में 45 रन ज़रूर बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट महज़ 98 का रहा है।

मिडिल ऑर्डर के फ़ॉर्म से परेशान है KKR

KKR का मिडल ऑर्डर इस सीज़न में सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुआ है, जहां वे 7 से 16 ओवर के बीच 31 विकेट गंवा चुके हैं। वेंकटेश अय्यर ने पिछले साल 46 की औसत से रन बनाए थे, इस बार सिर्फ़ 22.5 की औसत से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और छह पारियों में तीन बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। आंद्रे रसल ने भी छह पारियों में सिर्फ़ 55 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी गिरकर 120 रह गया है। रमनदीप सिंह ने भी निराश किया है, जिनका औसत महज 7.5 रहा। उनकी जगह पर पिछले मैच में रोवमन पॉवेल में को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह मैच बारिश के कारण धुल गया।

डेथ ओवर में स्टब्स से हो जाते हैं ख़तरनाक

ट्रिस्टन स्टब्स इस सीज़न में आठ पारियों में सिर्फ़ एक बार ही 20 से कम स्कोर पर आउट हुए हैं, जो उनकी ग़ज़ब की निरंतरता को दिखाता है। स्टब्स के नाम IPL 2024 से अब तक डेथ ओवर्स (17-20) में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट (269) है और वह इस फेज़ में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वालों में दूसरे स्थान पर हैं।

कुलदीप की अगुआई में बेहतरीन लय में है DC का स्पिन अटैक

कुलदीप यादव ने DC के स्पिन अटैक की अगुवाई इस सीज़न में बखूबी की है। RCB के ख़िलाफ़ वह किफ़ायती रहे, हालांकि विकेट नहीं ले सके। लेकिन अक्षर पटेल ने पावरप्ले में दो अहम विकेट झटके। इस सीज़न में पावरप्ले में स्पिनरों में अक्षर का इकॉनमी रेट दूसरा सबसे अच्छा रहा है। कुलदीप ने अब तक 7 से 16 ओवर के फेज़ में 11 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट पूरे सीज़न में 6.6 का रहा है, जो लीग में सबसे बेहतर है। DC के स्पिनर्स ने अब तक 22 विकेट लिए हैं, जो लीग में तीसरा सबसे ज़्यादा है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
KKRDC
100%50%100%KKR पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 190/9

विप्रज निगम b रसल 38 (19b 5x4 2x6 29m) SR: 200
W
KKR की 14 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1073140.521
MI1064120.889
GT963120.748
DC1064120.362
PBKS953110.177
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR10376-0.349
SRH9366-1.103
CSK9274-1.302