मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: दिल्ली के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में सैमसन और बोल्ट होंगे राजस्थान के लिए ट्रंप कार्ड

दिल्ली को अनरिख़ नॉर्खिए से बहुत उम्मीदें होंगी, जो चोट के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं

Sanju Samson and Dhruv Jurel collided but Trent Boult was there to catch the ball, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2023, Ahmedabad, April 16, 2023

सैमसन और बोल्ट पर होगा बड़ा दारोमदार  •  Associated Press

गुरूवार को IPL 2024 के 9वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। जहां दिल्ली को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ चार विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं राजस्थान को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ 20 रन की जीत मिली थी। अपने घरेलू मैदान जयपुर में राजस्थान जीत की इस लय को बरक़रार रखना चाहेगा, वहीं दिल्ली की नज़र सीज़न के पहले जीत पर होगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें राजस्थान को 14, जबकि दिल्ली को 13 में जीत मिली है। इसका मतलब है कि मुक़ाबला बराबरी का है। हालांकि इस मैदान पर हुए दोनों टीमों के बीच छह मुक़ाबलों में घरेलू टीम 4-2 से आगे हैं। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
क्या सैमसन को रोक पाएंगे दिल्ली के गेंदबाज़?
पहले ही मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर इरादे साफ़ कर दिए हैं कि विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के दावेदार के रूप में वह भी शामिल हैं। एक कप्तान के रूप में उनका बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड और भी बेहतरीन हो जाता है। कप्तान के रूप में उनका बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट 145 का हो जाता है, जो कि वीरेंद्र सहवाग के 168 के बाद IPL इतिहास में दूसरा सर्वाधिक है।
क्या नॉर्खिए अपनी फ़ॉर्म को वापस पा पाएंगे?
चोट के बाद अब अनरिख़ नॉर्खिए दिल्ली के दल में वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि जो प्रदर्शन उन्होंने 2020 और 2021 के IPL के दौरान किया था, उसे वह 2022 और 2023 में बरक़रार नहीं रख पाए थे। 2020 में उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे, जबकि 2021 में उन्होंने सिर्फ़ 6.16 की इकॉनमी से रन देते हुए 12 विकेट लिए थे। 2022 और 2023 में यह आंकड़ा घटकर क्रमशः छह मैचों में नौ विकेट और 10 मैचों में 10 विकेट हो गया। अब दिल्ली की उम्मीद होगी कि नॉर्खिए ना सिर्फ़ मैदान पर वापसी करें, बल्कि फ़ॉर्म में भी वापसी करें।
ट्रेंट बोल्ट और पावरप्ले: आग और पानी की कहानी
वैसे तो ट्रेंट बोल्ट पानी की तरह एकदम शांत दिखते हैं, लेकिन पावरप्ले में उनकी गेंदबाज़ी आग है। लखनऊ के ख़िलाफ़ पिछले दो मैचों में ही उन्होंने क्विंटन डिकॉक और देवदत्त पड़िक्कल को चलता किया था। राजस्थान ने अधिकतर समय उनका पावरप्ले में इस्तेमाल किया है, जहां पर उन्होंने IPL 2022 से 22 विकेट लिए हैं। यह मोहम्मद शमी के 28 विकेटों के बाद इस चरण में दूसरा सर्वाधिक है। राजस्थान के गेंदबाज़ों ने पिछले दो सालों में पावरप्ले के दौरान 31 विकेट झटके हैं, जिसमें 71% (22 विकेट) सिर्फ़ बोल्ट के हैं। पावरप्ले में बोल्ट की इकॉनमी भी सिर्फ़ 6.81 की रही है।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
RRDC
100%50%100%RR पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 173/5

RR की 12 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318