RCB vs CSK, Report : यश दयाल ने दिलाया RCB को प्लेऑफ टिकट, CSK हुई नॉकआउट
CSK को 201 रनों से नीचे रोककर IPL इतिहास में नौवीं बार प्लेऑफ़ में पहुंची RCB
निखिल शर्मा
18-May-2024
IPL 2024 के इस मुक़ाबले को अब तक के सबसे रोमांचक मुक़ाबले का दर्जा दिया जा सकता है। यह मैच एक तरह से क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबला था जहां जीतने वाली टीम सीधे प्लेऑफ़ में पहुंचती। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सामने सबसे बड़ी चुनौती 18 रनों के अंदर या 18.1 ओवर में जीत दर्ज करने की थी। 218 रन बनाकर सबसे पहले तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 201 रनों तक पहुंचने की चुनौती दी और बाद में 18 रनों से भी अधिक 27 रन से मुक़ाबला जीतकर नौवीं बार प्लेऑफ़ में जगह बना ली।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक
इस मैच के मुख्य नायक बल्लेबाज़ी में फ़ाफ़ डुप्लेसी, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार रहे, जिन्होंने एक मुश्किल समय में टीम को संभाला और स्कोर को 218 रनों तक लेकर गए। तब भी RCB को प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए विरोधी टीम को 200 रनों तक रोकना था। अंतिम ओवर में केवल 17 रनों को बचाने की ज़रूरत थी लेकिन तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल ने यह कारनामा कर दिखाया। पहली गेंद पर उन्होंने धोनी से छक्का खाने के बाद अगली गेंद पर उन्हें आउट किया और अगली चार गेंद पर बल्ले से एक ही रन दिया।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
जब तक रवींद्र जाडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच साझेदारी नहीं हुई थी तब तक इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रचिन रवींद्र के रन आउट को कहा जा सकता था लेकिन जिस तरह से दयाल ने आखिरी ओवर में 17 रन का बचाव किया यह इस मैच का सबसे अहम टर्निंग प्वाइंट बन गया। यश पहली ही गेंद पर इस ओवर में धोनी से छक्का खा चुके थे लेकिन इसके बाद जिस तरह से उन्होंने धीमी गेंद करके CSK के बल्लेबाज़ों को फंसा दिया वह उनकी वापसी की कहानी बताता है।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
इस मैच का तात्पर्य यह है कि CSK प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली इस सीज़न आखिरी टीम बन गई, जबकि RCB ने नौवीं बार प्लेऑफ़ में जगह बना ली है। वे अभी अंक तालिका में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन अगर रविवार को सनराइज़र्स हैदराबाद पंजाब किंग्स से मैच हार जाती है तो RCB अंक तालिका में तीसरे स्थान पर भी पहुंच सकती है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26