आंकड़े झूठ नहीं बोलते : क्या राशिद का तोड़ ढूंढ पाएंगे MI के बल्लेबाज़?
क्या रोहित निकाल पाएंगे रबाडा का तोड़? MI का कौन सा गेंदबाज़ बटलर और गिल को रोक पाएगा?
ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Mar-2025
शनिवार को IPL 2025 के एक मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से उनके घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। शाम के इस मुक़ाबले में MI के कप्तान और GT को पहला IPL ख़िताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी होगी, जो पिछले सीज़न के स्लो ओवर रेट के एक मैच के प्रतिबंध के कारण पहला मुक़ाबला नहीं खेल पाए थे। वह रॉबिन मिन्ज़ की जगह MI टीम में शामिल हो सकते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांच मुक़ाबलों में GT की टीम 3-2 से आगे है। आइए डालते हैं इस मुक़ाबले से जुड़े कुछ अन्य आंकड़ों पर नज़र।
क्या रोहित निकाल पाएंगे रबाडा का तोड़?
रोहित शर्मा के लिए IPL 2025 सीज़न का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ बहुत ख़राब गया था और वह जल्द से जल्द लय में आने की कोशिश करेंगे। GT के ख़िलाफ़ मैच में उनके सामने मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा नई गेंद संभालेंगे। रबाडा के ख़िलाफ़ रोहित का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है और वह 15 T20 पारियों में रबाडा के ख़िलाफ़ चार बार आउट हो चुके हैं। इस दौरान रोहित उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ 118 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं। रबाडा ना सिर्फ़ रोहित बल्कि सूर्यकुमार यादव को भी चार बार आउट कर चुके हैं। हालांकि सूर्यकुमार उन पर 179 के स्ट्राइक रेट और 32.3 की औसत से रन बनाते हैं।
MI का कौन सा गेंदबाज़ बटलर और गिल को रोक पाएगा?
GT की अनुभवी बल्लेबाज़ी जोड़ी जॉस बटलर और शुभमन गिल का रिकॉर्ड MI के ख़िलाफ़ बहुत अच्छा रहा है और दोनों ने इस टीम के ख़िलाफ़ मैच-जिताऊ प्रदर्शन किया है। गिल ने MI के ख़िलाफ़ 12 पारियों में 36.7 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 440 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। वहीं बटलर ने MI के ख़िलाफ़ 10 पारियों में 59.2 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतकों और एक शतक के साथ 533 रन ठोके हैं। हालांकि गिल को दीपक चाहर ने 10 पारियों में चार बार आउट किया है, तो MI को सीनियर चाहर से ही उम्मीदें होगी।
MI के बल्लेबाज़ कैसे करेंगे राशिद का सामना
किसी मैच में राशिद ख़ान हों और उनकी चर्चा हो, ये हो नहीं सकता। इस अफ़ग़ानी लेग स्पिनर का MI बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। वह इस मैच में वापसी करने जा रहे MI कप्तान हार्दिक पंड्या को सात में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि हार्दिक उन पर सिर्फ़ 15.5 की औसत से रन बना पाते हैं। पूर्व भारतीय और MI कप्तान रोहित तो आठ में से चार पारियों में राशिद के ख़िलाफ़ आउट हो चुके हैं। वहीं MI के संभावित भविष्य के कप्तान तिलक वर्मा भी राशिद के ख़िलाफ़ दो बार गच्चा खा चुके हैं। हालांकि पिछले मैच में MI के कप्तान रहे सूर्यकुमार यादव 11 पारियों में राशिद के ख़िलाफ़ एक भी बार आउट नहीं हुए हैं और 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। कुल मिलाकर बीच के ओवरों में MI की पारी का दारोमदार सूर्यकुमार पर ही होगा।
क्या MI तोड़ पाएगी अहमदाबाद का दुष्चक्र
MI ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT के ख़िलाफ़ हमेशा से संघर्ष किया है और यहां तीन के तीन मैच हारे हैं। हालांकि जब MI अपने घर वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में GT के ख़िलाफ़ खेलती है तो कहानी अलग होती है और उन्होंने वहां GT के ख़िलाफ़ अपने दोनों मैच जीते हैं। फ़िलहाल MI अहमदाबाद के इस अभिशाप को तोड़ना चाहेगी।