जीत के साथ आरसीबी ने की है शुरुआत, मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और बटोर लिया चौका, यह जीत आरसीबी को नेट रन रेट के लिहाज़ से भी फ़ायदा पहुंचाएगी वहीं गतविजेता केकेआर के लिए शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही है
KKR vs RCB, पहला मैच at कोलकाता, IPL, Mar 22 2025 - मैच का परिणाम
RCB की 7 विकेट से जीत, 22 गेंद बाकी
इसी के साथ पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन यहीं समाप्त हुआ और अब मेरे सहयोगियों रंजीत पी, दया सागर और मुझे दीजिए इजाज़त। कल फिर मुलाकात होगी डबल हेडर में तो हमारे साथ जुड़ना मत भूलिएगा। ESPNcricinfo हिंदी पर आपके लिए क्रिकेट से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध हैं। शुभ रात्रि।
क्रुणाल पंड्या - जब मैं गेंदबाज़ी करने आया तो मैं यही सोच रहा था कि मैं सिर्फ़ ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा था और मैं ऐसा कर पाने में सफल रहा जिसके लिए मैं काफ़ी ख़ुश हूं। क्रिकेट काफ़ी बदल रही है और आज के दौर में आपको अपने स्किल को भी बदलना पड़ा था, मैंने गति में मिश्रण किया और मुझे उसका फ़ायदा मिला। (शॉर्ट गेंद डालने पर) मैं कभी भी किसी तरह की गेंद डाल सकता हूं और जितेश इस बात से भली भांति परिचित हैं। आरसीबी के लिए खेलना बड़ी बात है, जब मैं दल से जुड़ा तो मुझे समझ में आया कि इस टीम को लेकर किस स्तर का दीवानापन है।
क्रुणाल पंड्या को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है
रजत पाटीदार, कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - ज़ाहिर तौर पर दबाव था लेकिन मेरे लिए अच्छा दिन था, अगर हम ऐसे ही जीतते रहें तो यह मेरे लिए और अच्छा होगा। मैं स्पष्ट था कि हमें आंद्रे रसल का विकेट चाहिए, सुयश हमारे लिए विकेट टेकर हैं इसलिए उन्हें बैक करना ज़रूरी था। क्रुणाल और सुयश दोनों को श्रेय जाता है जिस तरह से उन्होंने निर्भीकता का परिचय दिया। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का टीम में होना बेहद अच्छा, हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनसे काफ़ी सीखने को मिलता है।
अजिंक्य रहाणे, कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स - 13वें ओवर तक हम अच्छी लय में थे लेकिन फिर दो-तीन विकेट गिरे और मोमेंटम शिफ़्ट हो गया। हालांकि यह शुरुआत है और हम आगे इससे सीखने की कोशिश करेंगे। दूसरी पारी में ड्यू आ गई थी लेकिन उन्होंने (आरसीबी) ने पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत की। इस पिच पर 200 से अधिक का स्कोर अच्छा होता। हम इस परिणाम के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहते और आगे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
10.47 pm आरसीबी ने टॉस जीकर कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था लेकिन केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डी कॉक को पहले ही ओवर में हेज़लवुड ने पवेलियन लौटा दिया। हालांकि इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने पारी को संभाला और केकेआर को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। 10 ओवर में केकेआर 100 के पार पहुंच चुकी थी लेकिन नारायण और रहाणे का विकेट गिरते ही केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और क्रुणाल पंड्या के तिहरे झटकों के चलके केकेआर 174 पर ही रुक गई। वहीं इसके जवाब में फ़िल सॉल्ट और विराट कोहली की तूफ़ानी शुरुआत ने मैच में केकेआर को काफ़ी पीछे छोड़ दिया। आरसीबी एक बड़ी जीत टूुर्नामेंट में आगे उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगी लेकिन अब देखना होगा कि इस बड़ी हार से केकेआर क्या सबक लेती है।
शॉर्ट पिच गेंद और हुक कर दिया, मिडिल और लेग में गेंद थी और खड़े खड़े गेंद को भेजा फाइन लेग सीमारेखा के बाहर और अब आरसीबी सिर्फ़ दो रन दूर जीत से
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट से खेला डीप कवर प्वाइंट पर
धीमी गति की लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और पुल का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, पहले खेल गए शॉट लिविंगस्टन
शॉर्ट गेंद डाली और लिविंगस्टन ने पुल कर दिया, डीप स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद एक टप्पे में गई बाउंड्री लाइन के बाहर और बटोर लिया चौका एक टप्पे में
इसी के साथ समय हुआ है टाइम आउट का
रिंकू सिंह मौजूद थे डीप मिडविकेट की दिशा में, मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को हवा में खेला लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और रिंकू ने अपनी बायीं ओर एक आसान सा कैच लपक लिया, हालांकि पाटीदार अपना काम कर के गए हैं और यहां से आरसीबी के लिए जीत सिर्फ़ औपचारिकता ही है
मिडिल और लेग में धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद थी और उसे फ़ाइन लेग की दिशा में खेला और एक टप्पे में पहुंचाया बाउंड्री के बाहर
ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को मिडऑफ पर खेला
ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद थी और जगह बनाकर मारा पाटीदार ने थर्ड की दिशा में और एक टप्पे में बटोर लिया चौका
लचर फ़ील्डिंग प्वाइंट पर, पांचवें स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को सिर्फ़ दिशा दिखाई और प्वाइंट के फील्डर दायीं ओर सुस्त पड़ गए स्लाइड करने के क्रम में, हर्षित काफ़ी नज़र आए रिंकू से
सिर्फ़ दिशा दिखाई गेंद, मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद थी और उसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेला, डीप स्क्वायर लेग से फील्डर ने दौड़ लगाई दा्यीं ओर और सीमारेखा पर पैर से गेंद को रोका
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद और उसे शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से खेल दिया और बटोर लिया चौका, पिक अप शॉट खेला पाटीदार ने
कवर के ऊपर से खेला, लेंथ गेंद थी शरीर की ओर और पाटीदार ने जगह बनाकर गेंद को खेला, फील्डर ने बायीं ओर छलांग लगाई लेकिन गेंद निकल गई, आरसीबी के लिए जीत अब औपचारिकतता ही नज़र आ रही है
ऑफ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन पर खेला
मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन पर पुश किया
मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से पुल किया डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर
गुड लेंथ गेंद को डीप मिडिविकेट पर खेला
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप स्क्वायर लेग पर खेला
हवा में जड़ा है गेंद और गेंद ने ऊंचाई के साथ-साथ दूरी भी प्राप्त की है, गेंद सीधा गिरी है दर्शकदीर्घा में, मिडिल और लेग मेंफुलर गेंद थी और उसे अगला पैर बाहर निकालकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर खेलते ही भाग पड़े
1W | ||||
2W | ||||
1W |
1W | ||||
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 शुरू, पहला सत्र 19.30-21.00, ब्रेक 21.00-21.20, दूसरा सत्र 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 22 मार्च 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 15.6 ov) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 17 • RCB 177/3
RCB की 7 विकेट से जीत, 22 गेंद बाकी