SRH के मध्य क्रम और KKR की स्पिन के बीच दिख सकती है रोचक भिड़ंत
KKR के ख़िलाफ़ शमी होंगे कितने कारगर? क्या रिंकू और रसल पर लगाम लगाएंगे हर्षल?
नवनीत झा
02-Apr-2025
SRH के गेंदबाज़ इस सीज़न सबसे ख़र्चीले साबित हुए हैं • Associated Press
IPL 2025 का 15वां मुक़ाबला कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। पिछले सीज़न की दोनों फ़ाइनलिस्ट टीमों के लिए अभियान का आग़ाज़ अच्छा नहीं रहा है लेकिन अब दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की ओर होगी। हालांकि फ़ाइनल सहित पिछले सीज़न इन दोनों टीमों का तीन बार आमना-सामना हुआ था और तीनों ही बार जीत KKR के हाथ लगी थी।
KKR के शीर्ष क्रम की काट शमी के पास
SRH के गेंदबाज़ों इस सीज़न पावरप्ले में अन्य टीमों की तुलना में सबसे अधिक ख़र्चीले साबित हुए हैं और उन्होंने 11.4 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। वहीं KKR के बल्लेबाज़ों ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद सबसे धीमी गति (7.8) से रन बनाए हैं। SRH के खेमे में मोहम्मद शमी जैसा अनुभव मौजूद है और कोलकाता शमी का होम ग्राउंड भी है। हालांकि शमी अब तक लय में नज़र नहीं आए हैं लेकिन KKR के शीर्ष क्रम के ख़िलाफ़ उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। शमी ने क्विंटन डी कॉक को सात T20 पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है। जबकि सुनील नारायण को भी वह चार पारियों में एक बार अपना शिकार बना चुके हैं। ऐसे में लय तलाश रही KKR की सलामी जोड़ी के लिए शमी चुनौती बन सकते हैं।
शमी के लिए चुनौती बन सकते हैं रहाणे
शमी के आंकड़े डी कॉक और नारायण के विरुद्ध तो अच्छे हैं लेकिन KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे शमी का तोड़ निकाल सकते हैं। शमी सात पारियों में रहाणे को एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं और रहाणे ने उनकी गेंद पर 172 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
हालांकि पैट कमिंस के ख़िलाफ़ रहाणे का बल्ला अधिक नहीं बोला है और वर तीन पारियों में एक बार कमिंस का शिकार भी हो चुके हैं। हालांकि डी कॉक कमिंस के ख़िलाफ़ जमकर बरसते हैं और उन्होंने कमिंस के ख़िलाफ़ सात पारियों में 192 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं। कमिंस नारायण को भी दोनों पारियों में अपना शिकार बना चुके हैं।
SRH के मध्य क्रम और KKR की स्पिन के बीच होगी रोचक भिड़ंत
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ मैच में SRH के मध्य क्रम ने टीम को एक ख़राब शुरुआत से उबारा था। हालांकि पहले मैच के शतकवीर ईशान किशन और मध्य क्रम की मज़बूत कड़ी हाइनरिक क्लासन के आंकड़े वरुण चक्रवर्ती के सामने अधिक प्रभावी नहीं हैं लेकिन गुरुवार को इनके बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। किशन चार पारियों में एक बार वरुण का शिकार बन चुके हैं और इस दौरान वह वरुण के ख़िलाफ़ 125 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं। जबकि क्लासन को वरुण ने सात पारियों में तीन बार आउट ज़रूर किया है लेकिन क्लासन ने इस दौरान वरुण के ख़िलाफ़ 187 के स्ट्राइक रेट से 69 रन भी बटोरे हैं।
वहीं नारायण ने किशन को छह पारियों में दो बार आउट किया है लेकिन इस दौरान किशन ने 153 के स्ट्राइक रेट से 52 रन भी बनाए हैं। वहीं क्लासन ने नारायण के ख़िलाफ़ छह पारियों में 139 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए हैं और नारायण एक बार भी क्लासन को अपना शिकार नहीं बना पाए हैं। हालांकि KKR का खेमा इस सीज़न घरेलू मैदान पर मिल रही परिस्थितियों से संतुष्ट नहीं दिखा है ऐसे में गुरुवार को इस पर भी नज़रें रहेंगी कि मैच कैसी पिच पर खेला जाता है।
डेथ में KKR के सामने हर्षल की चुनौती
KKR को इस सीज़न निचले मध्य क्रम से काफ़ी निराशा हाथ लगी है, रिंकू सिंह और आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ी लय में नहीं दिखे हैं। गुरुवार को भी उन्हें रोकने के लिए हर्षल पटेल मौजूद रहेंगे जिन्होंने T20 में रसल को चार पारियों में दो बार शिकार बनाया है। वहीं हर्षल रिंकू सिंह को तीन पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि इस दौरान रिंकू ने हर्षल के ख़िलाफ़ 172 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।