सनराइज़र्स हैदराबाद 155 पर 5 (किशन 44, कामिंडू 32 और नूर 42 पर 2) ने चेन्नई सुपर किंग्स 155 (ब्रेविस 45, म्हात्रे 30 और हर्षल 28 पर 4) को पांच विकेट से हराया
हर्षल पटेल की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके ही घर में पांच विकेट से हरा दिया है। SRH के लिए यह इस सीज़न की केवल तीसरी और घर से बाहर पहली जीत है। दूसरी ओर CSK को इस सीज़न में सातवीं हार मिल चुकी है। जहां इस जीत के साथ SRH ने सीज़न में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है तो वहीं CSK के लिए अब यह सीज़न लगभग समाप्त हो चुका है। SRH ने पहली बार चेपॉक में CSK को हराया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 154 के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में SRH ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 13 सालों में यह पहला मौक़ा है जब CSK ने घर में चार मैच गंवाए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK ने पहली गेंद पर ही शेख़ रशीद का विकेट गंवा दिया था जिन्हें मोहम्मद शमी ने स्लिप में कैच आउट कराया। इसके बाद सैम करन को तीन नंबर पर भेजा गया लेकिन यह फ़ैसला भी टीम के हित में नहीं गया और वह केवल नौ रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हुए। हालांकि 17 साल के ओपनर आयुष म्हात्रे ने लगातार दूसरे मैच में प्रभावित किया और एक छोर से आक्रमण जारी रखा। पावरप्ले के आख़िरी ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया। म्हात्रे ने केवल 19 गेंद में 30 रन बनाए। पावरप्ले में ही तीन विकेट गिर जाने के बाद CSK की पारी धीमी हो गई।
बीच के ओवर में CSK के लिए अपना IPL डेब्यू कर रहे साउथ अफ़्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने एक अच्छी पारी खेली और 25 गेंद में 42 रन बना दिए। जब ऐसा लगा कि वह SRH के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाने में कामयाब हो चुके हैं उसी समय उनका विकेट गिर गया। लगातार आक्रमण करने के चक्कर में वह आउट हुए। लांग ऑफ़ पर कामिंडु मेंडिस ने एक जबरदस्त कैच पकड़ते हुए ब्रेविस को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद CSK लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करती रही। हालांकि दीपक हुड्डा ने 22 रन बनाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया।
स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने भी दूसरी गेंद पर ही अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया था। ट्रैविस हेड ने 19 रन बनाए लेकिन उनकी संघर्ष भरी पारी पावरप्ले के अंतिम ओवर में समाप्त हुई। इसके बाद इशान किशन ने 44 रनों की पारी खेलते हुए SRH को मैच में बनाए रखा। नूर अहमद ने लगातार ओवरों में किशन औैर अनिकेत वर्मा को आउट करके CSK को वापसी का मौक़ा दिया था। यहां से मेंडिस ने 32 और नीतीश रेड्डी ने नाबाद 19 रन बनाकर SRH को आसान जीत दिलाई।