सिक्सर के साथ इस मैच को ख़त्म किया जाएगी। बदोने फिनिसेस ऑफ़ इन स्टाइल, 94 की गति से ऑर्म बॉल, हवाई स्वीप किया गया, स्क्वेयर लेग की दिशा में दर्शकों के साथ जश्न मनाने गई गेंद
GT vs LSG, 26वां मैच at Lucknow, IPL, Apr 12 2025 - मैच का परिणाम
एडन मारक्रम को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, "[फ़ॉर्म में लौटने पर] आप हमेशा चाहते हैं कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही लय में रहें, लेकिन मैं थोड़ा पीछे रह गया था। भूमिका में बदलाव हुआ था, तो उसी के अनुसार खु़द को ढाल रहा था। शुरुआती कुछ पारियों में कुछ ख़ास नहीं कर पाया, लेकिन पिछली दो पारियों के लिए आभारी हूं। शेड्यूल बहुत टाइट हैं, तो लगातार अलग-अलग जगह जाकर क्रिकेट खेलनी पड़ती है। बहुत कुछ झेलना होता है, लेकिन आख़िर में आप अपने खेल पर टिके रहते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो मज़े से छक्के मारते हैं, लेकिन वो मेरा खेल नहीं है। [मार्श और पूरण के साथ बैटिंग पर] ऐसा हो सकता है कि आप भी छक्के मारने की कोशिश में बह जाएं। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आप आख़िरकार अपने ही गेम पर लौटते हैं। अगर वो खेल सिलेक्शन के लिए काफ़ी है और टीम को फ़ायदा पहुंचा सकता है, तो वही सबसे ज़रूरी है।"
ऋषभ पंत: काफ़ी अच्छा महसूस कर रहा हूं। जैसा कि हमने पहले कहा था, हम बस एक प्रक्रिया फॉलो कर रहे हैं। अपनी क्षमताओं पर भरोसा कर रहे हैं और एक बार में एक मुक़ाबले पर ध्यान दे रहे हैं। [गेंदबाज़ों की वापसी पर] मेरा मानना है कि प्लान यही था कि यॉर्कर और स्लोअर गेंदें डाली जाएं। और उस वक़्त गेंदबाज़ों ने जिस तरह से उसे अंजाम दिया, वो क़ाबिले-तारीफ़ था। [GT के स्कोर पर] शुरुआत जिस तरह से गई, उससे हम खु़श नहीं थे, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वो देखने लायक़ था। [अपनी बैटिंग पर] मुझे लगता है कि हर मैच के साथ मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। आज मार्श के न होने से मुझे एक मौक़ा मिला और मैंने सोचा कि जितना ज़्यादा समय क्रीज़ पर बिताऊंगा, आगे टूर्नामेंट में वो मेरे लिए फायदेमंद रहेगा।
आख़िरकार ये एक टीम गेम है। आपको मैच जीतते रहना है और अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।
निकोलस पूरन: एक टीम के तौर पर हम जानते हैं कि हमारी बैटिंग लाइनअप में गहराई है। दुर्भाग्य से मिचेल नहीं खेल सके, तो ऋषभ ने आगे आकर ज़िम्मेदारी निभाई। ऐडन को शुरुआत करते और फिर उसे आगे बढ़ाते देखना अच्छा लगा। मैं कभी-कभी खु़द भी हैरान हो जाता हूं कि कैसे इतने अच्छे हिट लग रहे हैं। मेरे लिए तो बस ये है कि गेंद बल्ले सही हिस्से पर लगे और मैं अपने बैट स्विंग पर भरोसा करूं। अगर मैं सब कुछ बता दूं तो लोग मेरे गेम को समझ जाएंगे [हंसते हैं]।
शुभमन गिल : आज विकेट ऐसा नहीं था, जहां हम आते ही बड़ा शॉट लगा सकते हैं। शुरुआत अच्छी थी लेकिन बीच के ओवरों में गुच्छें में विकेट गंवाना महंगा पड़ा। गेंद थोड़ी रूक कर आ रही थी। मिडिल ओवरों में हमें स्ट्राइक रोटेट करना था लेकिन हम नहीं कर पाए। इस पर हमें काम करना होगा। हम हमेशा से विकेट लेने के प्रयास में थे। मैच में हम पीछे थे लेकिन 2-3 विकेट से मैच बन सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओस भी थी, इस कारण से गेंद उतनी नहीं रूकी, जितनी रूकनी नहीं चाहिए थे। हम मैच को अंत तक लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे।
7.30 PM इस स्टेडिमय में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ है। आज जिस तरह से LSG ने वापसी की, वह अदभुत है। GT की शुरुआत अच्छी थी। 10 ओवर में 110 रन बोर्ड पर थे। इसके बाद वहां से LSG के गेंदबाज़ों ने पहले सफल वापसी की और फिर उनके बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इनफ़ॉर्म मार्श की गैरमौजूदगी में भी पूरन और मारक्रम ने कमाल की पारी खेली। पंत ने शुरुआत में अच्छा योगदान दिया।
बदोनी ने चौके के साथ मैच को ड्रॉ कर दिया है। स्वीप किया गया मिडिल स्टंप की गेंद को, कमाल की टाइमिंग। स्वीट, सुंदर, शानदार स्वीप, स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर गई गेंद
गेंद को लेकर अंपायर और गिल के बीच कुछ बात हुई है। शायद गेंद को बदलेने की बात चल रही थी
पहली गेंद पर सिंगल आया, फुल गेंद को फ्लिक किया गया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की तरफ़
साई किशोर आख़िरी ओवर करेंगे
ऑफ़ ब्रेक गेंद को लांग ऑन की तरफ़ सहलाया गया, आख़िरी ओवर में अब छह रन चाहिए
खड़े-खड़े ड्राइव करने का प्रयास, बीट हुए समध, फुल गेंद पांचवें स्टंप पर
समध नए बल्लेबाज़
बोल्ड कर दिया सुंदर ने मिलर को, लेंथ गेंद को बैकफ़ुट से पुल की तरह मारने का प्रयास था, लेकिन बल्ले को छकाते हुए विकेट पर जाकर लगी, क्या यहां से मैच बदला जा सकता है ? या देर हो गई है
फ्लिक किया गया फुल गेंद को, दो रनों की मांग थी लेकिन डीप स्क्वेयर लेग की चपलता के कारण दो रन नहीं मिले
सिंगल मिल जाएगा, ऑफ़ स्टंप की गेंद को लांग ऑन की तरफ़ खेला गया बैकफ़ुट से
अंदर आती हुई लेंथ गेंद को बैकफ़ुट से खेलने का प्रयास लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं बना
स्वीप किया गया, स्टंप की लाइन में थी गेंद, बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने पकड़ा
डीप कवर के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को ड्राइव किया गया
स्क्वेयर लेग की दिशा में हल्के हाथों से फ्लिक करते हुए तेज़ी से दो रन लिया गया
इस बार चौका मिलेगा, हल्का-फुल्का जो दबाव बना था, वह ख़त्म हो गया। हवाई स्वीप किया गया, लांग लेग की दिशा में गेंद चौके के लिए जाएगी
कट किया गया लेकिन सीधे बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर के पास गई गेंद
लांग ऑन की तरफ़ ड्राइव करते हुए, सिंगल के साथ ओवर की शुरुआत, कुछ देर के लिए हवा में थी गेंद लेकिन बोलर से काफ़ी दूर
ऑफ साइड में फुल गेंद को बैकफ़ुट से ड्राइव किया गया
आगे निकल कर मिडिल स्टंप की गेंद को लांग ऑन के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बीट हुए मिलर, कीपर के साथ से भी छिटकी गेंद
क्या रन आउट का मौक़ा बना है ? काफ़ी क्लोज कॉल है। डीप स्क्वेयर लेग फ़ील्डर के दाहिने तरफ़ लेंथ गेंद को खेल कर तेज़ी से दो रन लेने का प्रयास लेकिन सिराज ने कीपर के पास सटीक थ्रो फेंका, मिलर ने डाइव करते हुए, रन पूरा करने का प्रयास किया लेकिन पीछे रह गए, फिर भी आउट नहीं मिलेगा, अंपायर ने कहा है कि गेंद का कंट्रोल उनकी हाथों में नहीं था, जब विकेट पर ग्लब्स लगी तो गेंद उनके हाथों से निकल गई थी
लांग ऑन की दिशा में ऑफ़ ब्रेक गेंद को हल्के हाथों से खेला गया
1W | ||||
1W |
1W | 1W | |||
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | |
टॉस | लखनऊ सुपर जायंट्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 12 अप्रैल 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 11.1 ov) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | लखनऊ सुपर जायंट्स 2, गुजरात टाइटंस 0 |
ओवर 20 • LSG 186/4
LSG की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी