RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं गेंदबाज़
घर के बाहर लगातार पांचवीं जीत की चाह में RCB का सामना PBKS से उनके घर पर
निखिल शर्मा
19-Apr-2025
शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मुक़ाबले में शिकस्त झेलने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक दिन बाद ही दोबारा से पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना करने को तैयार हैं, लेकिन इस बार गढ़ PBKS का होगा। RCB अभी तक घर के बाहर अपने सभी चार मैच जीती है, लेकिन PBKS की चुनौती हल्की नहीं होगी। हालांकि दोनों टीमों को मैच से एक दिन पहले अभ्यास करने का मौक़ा नहीं मिल पाया, क्योंकि दोनों ही टीम शनिवार शाम को चंडीगढ़ पहुंची हैं।
भुवनेश्वर और जॉश हेज़लवुड से बचकर रहना होगा
PBKS का शीर्ष क्रम भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेज़लवुड के आगे मुश्किल में दिखता है। प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या टीम को तेज़ शुरुआत दिलाते हैं, जिससे टीम एक बडे़ स्कोर तक पहुंचने में क़ामयाब रहती है। वे अब पावरप्ले की बेहतरीन गेंदबाज़ी टीम के ख़िलाफ़ उतरेंगे, ख़ासतौर से भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह को कई बार आउट किया है। प्रभसिमरन, भुवनेश्वर के सामने सात पारियों में केवल 46 रन ही बना पाए हैं और चार बार आउट हुए हैं। उनकी औसत भी मात्र 11.5 की रही है। दूसरी ओर श्रेयस बनाम भुवनेश्वर की जंग भी कमाल की होगी। श्रेयस 11 पारियों में उनके ख़िलाफ़ केवल 15 की ख़राब औसत से 45 रन ही बना पाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। दूसरी ओर श्रेयस का हेज़लवुड के सामने भी प्रदर्शन T20 में फ़ीका रहा है। वह चार पारियों में 1.7 की मामूली औसत से केवल चार रन ही बना पाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं।
क्या कोहली लगाएंगे 50+ का रिकॉर्ड
विराट कोहली IPL इतिहास में सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड से बस एक कदम ही दूर हैं। वह चिन्नास्वामी में शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में जल्दी आउट हो गए थे। वह अभी डेविड वॉर्नर के साथ 66 50+ स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। कोहली घर पर जरूर नहीं चल रहे हों, लेकिन इस सीज़न उन्होंने सात मैचों में 249 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में हो सकता है कि उनको इस रिकॉर्ड के लिए अधिक इंतज़ार नहीं करना पड़े।
RCB का विरोधी के घर में प्रदर्शन से प्यार
RCB को शुक्रवार को PBKS के ख़िलाफ़ अपने घर में इस सीज़न लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। RCB मुल्लांपुर में रविवार को घर के बाहर अपनी लय को बरक़रार रखना चाहेगी। उन्होंने इस सीज़न घर के बाहर अपने सभी चार मैच जीते हैं। लेकिन इसमें PBKS उनकी राह को मुश्किल बना सकती है, क्योंकि PBKS का इस बार घर पर रिकॉर्ड बेहतर है। वह यहां पर तीन मैच खेले हैं और दो जीते और एक हारे हैं। जबकि पिछले सीज़न पांच मैचों में उनको यहां पर चार हार नसीब हुई थी।
फ़ॉर्म में लौट चुके हैं चतुर, चंचल चहल
युज़वेंद्र चहल को जिस लय की ज़रूरत थी, वह उनको मिल चुकी है। उन्होंने पिछले दो मैचों में छह विकेट लेकर बता दिया है कि उन्हें अभी हल्के में ना लिया जाए। टूर्नामेंट इतिहास में अब तक वह आठ बार पारी में चार विकेट ले चुके हैं और इस मामले में वह सुनील नारायण, लसित मलिंगा के साथ शीर्ष पर खड़े हैं।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26